नीमच
मम्मी पापा मतदान जरूर करना स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां हुई

मम्मी_पापा मतदान जरूर करना स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां हुई।
पालसोड़ा।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्वीप प्लान की गतिविधियों में छात्र छात्राओं ने चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नंदिनी कंडारा, द्वितीय स्थान पर पीयूष नागदा व करिश्मा पाटीदार,तृतीय स्थान पर पूर्णिमा मालवीय रही।नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशा जाट, द्वितीय स्थान पर साधना पाटीदार, तृतीय स्थान पर बिंदु जाट रही।
इस अवसर पर प्राचार्य एम.के.पाटनी, प्रहलाद सिंह शक्तावत,श्रीमती ज्योति शर्मा, सोमदेव पंड्या, महेंद्र सिंह शक्तावत, मुकेश जैन उपस्थित रहे।