समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 जुलाई 2023
*****************************
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा मोरवन में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्पन्न
नीमच 20 जुलाई 2023, जावद विधानसभा क्षेत्र में बह रही है, विकास की गंगा। विकास पर्व के तहत
गुरूवार को ग्राम पंचायत मोरवन में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विभिन्न विकास एवं
निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही
योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर श्री सुखलाल सेन,श्री दिनेश अहीर,श्री रामनारायण राठौर, श्री अर्जुन माली, श्रीमती गुंजन
कुंवर, श्री हरीश पंवार, सरवानिया महाराज नगर परिषद अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री रमेश प्रजापति एवं बडी
संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने किया रूपपुरा आंगनवाडी का निरीक्षण-जावद प्रवास के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने
आंगनवाड़ी रूपपुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्ध सामग्री व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होने छोटे-छोटे बालक बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। मंत्री श्री सखलेचा ने शासकीय माध्यमिक
विद्यालय रूपपुरा में छात्र छात्राओं से संवाद कर, विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
===================
कलेक्टर श्री जैन ने सावन एवं मनासा में उर्वरक विक्रय केंद्र व गोदाम का निरीक्षण
किसानों से चर्चा कर उर्वरक वितरण का लिया जायजा
नीमच 20 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को सेवा सहकारी समिति सावन व विपणन
संघ मनासा के उर्वरक विक्रय केंद्र व गोदाम का निरीक्षण कर उर्वरक की उपलब्धता व स्टाक का
निरीक्षण किया। उन्होने किसानों को यूरिया उर्वरक नगद में विक्रय कार्य की जानकारी ली। इस दौरान
सावन एवं मनासा में यूरिया व अन्य उर्वरक का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण तथा किसानों को उर्वरक
का विक्रय करना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान मनासा में यूरिया 717 मिट्रीक टन, डीएपी 309 मिट्रीक टन, एनपीके 293 मिट्रीक
टन एवं एमओपी 51.50 मिट्रीक टन का स्टाक भण्डारित पाया गया। कलेक्टर ने यहां उर्वरक खरीदी
के लिए आए किसानों से चर्चा कर, उर्वरक के नगद में विक्रय की जानकारी ली।
ग्राम सावन की सोसायटी में उर्वरक के स्टाक का कलेक्टर श्री जैन ने निरीक्षण किया। चर्चा में
बताया गया कि 657 किसानों में से 417 किसानों व्दारा उर्वरक का उठाव किया जा चुका है। शेष
किसान भी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक का उठाव कर रहे है। गत वर्ष इस अवधि में 118 मिट्रीक
टन यूरिया किसानों व्दारा लिया गया था। अब तक 82 मिट्रीक टन यूरिया का उठाव सावन सोसायटी से
किसानों व्दारा किया जा रहा है। वर्तमान में सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में यूरिया व अन्य खाद का
भण्डार है।
कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर नैनो यूरिया का उपयोग करने की समझाईश दी। इस निरीक्षण
दौरान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा व एसडीएम श्री पवन बारिया भी
उपस्थित थे।
===================
रक्तदान महाअभियान में रक्तदान के लिए अधिकाधिक पंजीयन करवाये-श्री जैन
ग्राम लोडकिया के राजस्व शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए, कलेक्टर
लोडकिया में स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरित
नीमच, 20 जुलाई 2023,जिले में 12 अगस्त 2023 को रक्तदान महाअभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर
वृहदस्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है।अधिकाधिक ग्रामीणजन रक्तदान महाअभियान के तहत
रक्तदान करने के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन लिंक http://bit.ly/43Jio4Q पर अवश्यक करवायें। साथ ही
अपने गॉव के अन्य लोगों और युवाओं को भी रक्तदान के लिए पंजीयन करवाने और रक्तदान करने के लिए
प्रेरित करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को मनासा जनपद के ग्राम लोडकिया में आयोजित
राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कही।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से चर्चा कर,खाद की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का
भुगतान, आयुष्मान कार्ड बनवाने, निराश्रित पेंशन भुगतान, राजस्व संबंधी मामले नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों
का निराकरण,स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार पत्रों का वितरण आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत सरपंच, सचिव पटवारी को ग्राम का संयुक्त रूप
से सर्वेकर, पात्रों को चिन्हित कर, उन्हे भू-अधिकार पत्र दिलाने के प्रस्ताव भिजवाने तथा गॉव मे नवीन आबादी
घोषित करने के प्रस्ताव भी भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा,कि राजस्व संबंधी अनेक सेवांए
ऑनलाईन हो गई है। ग्रामीणजन घर बैठे ऑनलाईन राजस्व संबधी विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकते है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव के देवनारायण मंदिर का जीर्णोव्दार करवाने, नाला निर्माण करवाने की मांग की।
कलेक्टर ने दिव्यांग युवती राधा पिता भेरूलाल को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने और लाडली बहना योजना का
लाभ दिलाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए। कलेक्टर ने गांव के स्कूल के पास मनासा, पिपलियामंडी
सडक पर स्कूल से संबंधित संकेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक को दिए।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इस मौके पर स्वामित्व योजना के तहत 12 हितग्राहियों को अधिकार
अभिलेख, दो खातेदारों को नामांतरण पश्चात खाता सखरा नकल की प्रति एवं एक लाडली लक्ष्मी को आश्वासन
प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर सरपंच श्रीमती धापूबाई गोपाल भाटी, एसडीएम श्री पवन बारिया,
तहसीलदार श्री बीके मकवाना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को मनासा क्षेत्र के लोडकिया
में आंगनवाडी केंद्र क्रमांक एक का निरीक्षण कर, केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या, लाडली बहनाओं की संख्या,
लाडली बहना सेना गठन, पोषण वाटिका आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनवाडी केंद्र परिसर में
पौधा रोपण भी किया। इसके पहले कलेक्टर श्री जैन ने गांव में होम्योपैथी औषधालय का निरीक्षण कर, ओपीडी
में आने वाले मरीजों की संख्या व उपचार की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बीके मकवाना व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन
उपस्थित थे।
=======================
आधार धारक अपना आधार अपडेट करवायें-कलेक्टर श्री जैन
नीमच 20 जुलाई 2023, जिले के आधार धारको से अपने आधार को अपडेट करवाने का आगृह
किया गया है। जिले के आधार नंबर धारक, जिसने आधार के लिए नामांकन की तारीख से 10
वर्ष पूर्ण हो चुके हो, ऐसे आधार धारक को उनके नवीनतम विवरण को आधार में अपडेट करवाना
है, ताकि उनका नवीनतम डाटा सुरक्षित रह सके ।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि आधार धारको को यह सुविधा प्रदान करने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने “अपडेट डाक्यूमेंट्स” की एक नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा को नागरिक myAadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in) के माध्यम से ऑनलाईन एक्सेस कर डॉक्यूमेंट अपडेट 14 सितम्बर 2023 तक निशुल्क किया जा सकता है। यह नई सुविधा आधार धारको को इनके आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण(पी.ओ.आई.) और पते के प्रमाण(पी.ओ.ए.)दस्तावेजो को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेन्टर पर जाकर भी डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकता है। जिसका शुल्क पचास रूपये देय है । कलेक्टर ने ऐसे सभी आधार धारकों, जिन्हे आधार पंजीयन के 10 वर्ष हो गये है। अपने आधार का अपडेशन करवाने की अपील की है।
==========================
हरिद्धार व जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 20 जुलाई 2023, तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत नीमच जिले से हरिद्धार की यात्रा 24 से 27 अगस्त
2023 तक एवं द्धितीय यात्रा जगन्नाथपुरी के लिए 5 से 10 सितम्बर 2023 तक आयोजित की गई
है। जिसमें प्रथम यात्रा हरिद्धार के लिए नीमच जिले से 175 तीर्थ दर्शन यात्रियों का लक्ष्य रखा गया
है, एवं द्धितीय यात्रा जगन्नाथपुरी के लिए 200 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य रखा गया है।
हरिद्धार यात्रा के लिए आवेदकों से यात्रा के लिए आवेदन पत्र 21 जुलाई 2023 से 12 अगस्त
2023 तक लिये जावेगें, एवं जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए आवेदको से यात्रा आवेदन पत्र 4 से 24 अगस्त
2023 तक कक्ष क्रमांक-14 तहसील कार्यालय नीमच में प्राप्त किये जावेगें। प्रत्येक दिवस में आवेदन पत्र
प्रात:11 से दोपहर 4 बजे तक प्राप्त किये जावेगें।
===========================
निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यो के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित
नीमच 20 जुलाई 2023, आगामी विधानसभा-2023एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान जिला निर्वाचन
कार्यालय नीमच में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न कार्यो- लाईट, माईक, शामियाना, वीडियो
गाफी, विभिन्न दस्तावेजों, अभिलेखों की फोटो कॉपी, प्रिन्ट आउट, निर्वाचन कार्य के लिए उपयोग में
आने वाले वाहनों में जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम किराये पर लेने आदि, महत्वपूर्ण कार्य किये जाना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया, कि उक्त निर्वाचन संबंधी कार्यो
के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की गई है। ई-निविदाएं प्रपत्र 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक जमा की जा
सकेगी। प्राप्त निविदाएं 7 अगस्त 2023 को अपरान्ह 4 बजे एवं फोटो कॉपी, प्रिन्ट आउट कार्य की
निविदा अपरान्ह 4.30 बजे , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन जिला नीमच द्वारा
नियुक्त समिति के द्वारा खोली जावेगी। ई-निविदाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट
www.neemuch.nic.in एवं www. Mptenders. gov.in पर देखी जा सकती है।
****************************
16 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्री सुशांत हुद्दार, सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सों एक्ट), नीमच द्वारा 16 वर्षीय बालिका के साथ घर में घुसकर बुरी नियत से छेड़छाड करने वाले आरोपी मुबारिक शाह पिता नूर मोहम्मद शाह, उम्र-50 वर्ष, निवासी-रावणरूण्डी, जिला नीमच को धारा 7/8 पॉक्सों एक्ट के अंतर्गत 03 वर्ष के सश्रम कारावास व 3,000रू अर्थदण्ड एवं धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 26.02.2021 को सुबह के लगभग 11 बजे थाना नीमच सिटी क्षैत्र की हैं। घटना दिनांक को 16 वर्षीय पीडिता अकेली उसके घर पर थी, उसके माता-पिता और भाई किसी काम से बाहर गये थे एवं बडी बहन स्कूल गई थी। घटना दिनांक को आरोपी पीडिता को घर पर अकेली पाकर घर में घुस गया एवं उसने बुरी नियत से पीछे से पीडिता को पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए छेडछाड़ करने लगा, जब पीडिता चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया। शाम को पीडिता के माता पिता जब घर पर आये तो पीडिता ने घटना की जानकारी उन्हे दी, जिससे बाद आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना नीमच सिटी में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। विवेचना के दौरान पीडिता की उम्र के सबंधं में साक्ष्य एकत्रित कर एवं अन्य आवश्यक अनुसंधान पूर्णकर अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन द्वारा माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच के समक्ष विचारण के दौरान पीड़िता सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए उसको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा की गई।
=========================
बुरी नियत से महिला का हाथ पकड़ने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्रीमती पुष्पा तिलगांम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा महिला का बुरी नियत से हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अनिल पिता भुवानीशंकर मालवीय, उम्र-25 वर्ष, निवासी-ग्राम चचोर, तहसील रामपुरा, जिला-नीमच को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 7 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 05.06.2016 को शाम के लगभग 6 बजे ग्राम सावन के बस स्टैण्ड की हैं। पीडिता आवश्यक कार्य पूर्ण कर नीमच से ग्राम सावन पहुंची, जहां बस से उतरकर वह जाने लगी तो आरोपी ने बुरी नियत से पीडिता का हाथ पकड़कर छेडछाड करते हुए कहने लगा की मेरे साथ चल। जब पीडिता चिल्लाई तो आस-पास से लोग आ गये, जिन को देख कर आरोपी वहां से भाग गया। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच सिटी में की जिस पर से अपराध क्रमांक 274/2016 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। प्रकरण में विवेचना के दौरान पीडिता व अन्य साक्षीगण के बयान लेते हुवे शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में पीड़िता सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए अपराध को प्रमाणित कराकर आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती कीर्ति शर्मा, एडीपीओ द्वारा की गई।
============================