मोखमपुरा, भानपुरा में अधिसूचित औद्योगिक भूमि से अतिक्रमण भी हटाया
********************************
ग्राम मोखमपुरा, भानपुरा में अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र सर्वे नंबर 254 वर्ष 2003 से शासन ने उद्योग विभाग को आवंटित किया
न्यायालय नायब तहसीलदार भानपुरा द्वारा उक्त भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश 6 मई 2022 को जारी
औद्योगिक इकाइयों के निर्माण हेतु उक्त भूमि पर आज होना था भूमि पूजन
मंदसौर- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 20 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिला मंदसौर तहसील भानपुरा में ग्राम मोखमपुरा में अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र सर्वे नंबर 254 रकबा 14.00 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक इकाइयों के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्य प्रस्तावित था। उक्त भूमि वर्ष 2003 से शासन द्वारा उद्योग विभाग को आवंटित की गई है।
विगत वर्ष दिनांक 6 मई 2022 को न्यायालय नायब तहसीलदार भानपुरा द्वारा उक्त भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था एवं भूमि से अतिक्रमण भी हटाया गया था।
भूमि पूजन कार्य हेतु उद्योग विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी, जन सामान्य मौके पर उपस्थित थे। उद्योग विभाग की भूमि पर शासकीय अमले द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा था।
इसी समय जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार उम्र 60 वर्ष निवासी संधारा मौके पर उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा कुछ समय बाद आसपास के लोगों को घबराहट होने के बारे में बताया एवं पूछताछ में जहर का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई। तत्काल मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा जगदीश पिता राम नारायण पाटीदार को सिविल हॉस्पिटल भानपुरा पहुंचाया एवं वहां से उन्हें झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जगदीश पिता रामनारायण को मृत घोषित किया गया।