मटन मार्केट से परेशान होकर वार्डवासियों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
*************************
शामगढ़:- आलमगढ़ में परासली रोड पर संचालित मटन मार्केट में व्याप्त गंदगी,अव्यवस्था और बदबू से परेशान होकर गुरुवार को वार्ड क्रमांक 14 व 15 के सैकड़ों वार्डवासियों द्वारा तहसीलदार कविता भबोर व सीएमओ सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया। वार्ड वासियों द्वारा ज्ञापन में मांग की गई की वर्तमान में स्थित मटन मार्केट शामगढ़ बाजार से लाकर कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से लगाया गया था लेकिन लंबे समय से मार्केट स्थाई हो गया है मार्केट में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है खुले में मांस मुर्गा विक्रय किया जाता है। चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है बदबू से लोग परेशान हैं ।नगर परिषद द्वारा मटन मुर्गा व्यवसायियों को दी गई अस्थायी दुकानों को अतिक्रमण कर दुकान व्यवसाई द्वारा बढ़ा लिया गया है। वर्तमान में जहां मटन मार्केट संचालित हो रहा है उससे कुछ दूरी पर ही संजीवनी क्लीनिक का निर्माण चल रहा है एवं 100 मीटर के दायरे में ही केंद्रीय विद्यालय और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित है मटन मार्केट से लगा हुआ एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय है जोकि मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 268 (2) की अव्हेलना हैं जिसमे स्पष्ट दर्शाया गया है कि किसी भी सार्वजनिक शौचालय के पास मटन मार्केट संचालित नहीं हो सकता है बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा आए दिन मटन मुर्गा मछली व्यवसाय हेतु नवीन NOC जारी की जा रही। वार्डवासियों द्वारा जल्दी मटन मार्केट को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने में शाहरुख पठान, अशोक, कान्हा बागरी, कैलाश कुमार, सोनू मिर्जा सहित सैकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे।।