तितरोद में भगवान श्री नीलकंठेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी व शोभायात्रा का आयोजन

****”**”””””””””************
तितरोद। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अति प्राचीन चमत्कारीक भगवान श्री नीलकंठेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भोले बाबा की इस ऐतिहासिक शाही सवारी 24 जुलाई 2023 को सावन के तृतीय सोमवार को दोपहर 12 बजे भगवान श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण की तितरोद से सुप्रसिद्ध श्री श्याम बैंड, डीजे पार्टियों, ढोल पार्टियों आदिवासी भगोरिया नृत्य पार्टी, मिकी माउस पार्टी ,भूत पार्टी ,उज्जैन के ताशे व डमरु ,ऊंट और घोड़ी के नृत्य, तोपों से पुष्प वर्षा ,भव्य आतिशबाजी , अखाड़ा पार्टी, वृंदावन एवं दिल्ली की राधा कृष्ण शिव पार्वती मां कालिका हनुमान जी की मनमोहक झांकियां के साथ भगवान देवाधिदेव श्री नीलकंठेश्वर महादेव शाही रथ पर विराजित होकर भ्रमण करेंगे।
आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शाही सवारी में आने वाले सभी भक्तों का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा एवं रंग बिरंगी गुलाल के साथ किया जाएगा। तथा अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।