25 जुलाई को संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा 5 स्थान से निकलेगी
25 जुलाई को संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा 5 स्थान से निकलेगी
यात्रा 12 अगस्त को पहुँचेगी सागर
भोपाल : संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा 25 जुलाई को प्रदेश में पाँच स्थान से निकलेगी। यात्रा नीमच, मांडव, सिंगरौली, बालाघाट और श्योपुर से निकलेगी और 12 अगस्त को सागर पहुँचेगी।
यात्रा के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा में संत रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियाँ भी उल्लेखित रहेगी। यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यात्रा की व्यवस्थाओं और संचालन के लिए कमेटी बनाई गई है। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएँ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में बड़तुमा में संत रविदास जी के मंदिर का निर्माण होना है।