प्राचीन धर्मराजेश्वर शिव मंदिर पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करने हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे
*****************
चंदवासा। सावन मास के दुसरे सोमवार तथा हरियाली अमावस्या के पवित्र अवसर पर पांडव कालीन प्राचीन धर्मराजेश्वर शिव मंदिर पर बाबा भोलेनाथ महादेव के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करने हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे।
सावन के इन दिनों पूरे भारत देश में हजारों शिव मंदिर पर हजारों की तादाद में शिवभक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर शिव पर जल चढ़ाते हैं मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील में स्थित चंदवासा ग्राम के समीप धर्मराजेश्वर शिव मंदिर अपनी सुंदरता और प्राचीन रहस्य को अपने आप में समेटे हुए एक ही पत्थर से निर्मित अद्भुत कला का सुंदर दृश्य देखने दूर-दूर से हजारों भक्तों यहां आते हैं बताया जाता है कि धर्मराजेश्वर मैं कुछ ऐसी प्राचीन गुफाएं हैं जिनका का मार्ग उज्जैन तक जा रहा है धर्मराजेश्वर आसपास कुछ छोटे-मोटे वन क्षेत्रों से भी गिरा हुआ है और वहां की ऊंचाई के कारण भी वहां की सुंदरता काफी अद्भुत है यहां के आसपास क्षेत्रों में धर्मराजेश्वर एकमात्र मंदसौर जिले का इतिहासकार शिव मंदिर माना जाता है।