जिला कांग्रेस द्वारा मंदसौर ब्लाक में ग्राम पंचायतों के प्रभारी नियुक्त किए गए
******************
इन नियुक्तियों से ग्राम से लेकर जिले तक संगठन और मजबूत होगा – जैन
मंदसौर । आगामी म. प्र. में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके वही मंदसौर जिले में कांग्रेस संगठन प्रभावी तरीके से कार्य कर सके इसके लिये आज जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विपीन जैन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जिला प्रभारी अंर्चना जायसवाल की सहमति से जिला पदाधिकारियों व प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष को ग्राम पंचातयों के प्रभारी बनाये है।
मंदसौर ग्रामीण ब्लाक के नौगावा ग्राम पंचायत मुलचंद प्रजापत, रेवास देवडा सेजपुरिया, अमलावद के सुरेन्द्र कुमावत व प्रहलाद शर्मा, कोचवी के दीनदयाल शर्मा , जमालपुरा के रफीक भाई, भरडावद के रईस भाई, माल्यिाखेडी के वली मोहम्मद, गल्याखेडी के घनश्याम कुमावत, दाउदखेड, अचेरा के युनुस मेव, गुजरदा राकेश कुमावत, धारियाखेडी के रवीन्द्र पाटीदार, रलायता के श्रीमती रूपल संचेती, श्री मदनसिंह, जग्गाखेडी , श्रीमती रूपल संचेती, गुराडिया देदा के सुरेश पाटीदार, मुल्तानपुरा के रफीक गल्ला, इकबाल जुम्मा मथारिया, मो. हनीफ मथारिया, मुबारिक हसन सुसाडिया, शाहिद फारूक, शहजाद कबरू गल्ला, सिंदपन, लालघाटी के श्री शंकरलाल पाटीदार, कोमल बघेरिया, साबाखेडा के शंभुलाल चैहान, ढिकोला, भूखी के नोदराम गुर्जर, बोहराखेडी के सुरेश भाटी, खिलचीपुरा विपीन जैन, सकलेन करार, शाकीर भाई सदर, अघोरिया, राजाखेडी, के जितेन्द्रसिंह, गोविन्द सिंह डोराना, भालोट मांगीलाल सेतखेडी, रिच्छाबच्चा के संजय डाबी, मोहम्मदपुरा के विनोद माली, संदीप सलोद, सेतखेडी के अजगर भाई मेव, चांगली के निलम विरवाल, पानपुर के राधेश्याम अहिरवार, अरनिया निजामुददीन के याकुब भाई, हेदरवास के विकास दशौरा, दमदम रामप्रसाद वर्मा, दलौदा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेहपुर के जगन्नाथ पटेल, अलानुर मंसुरी, धंधोडा, देहरी शक्तिदानसिंह, बनी, डोराना दिपकसिंह चैहान, गरोडा श्याम धनगर, विक्रम धनोरा, मजेसरा, भावगढ के विनोद शर्मा, अकोदडा के मुलचंद पाटीदार, राकोदा के श्यामलाल पाटीदार, चांदखेडी के प्यारचंद धनगर, खजुरिया सांरगे के जेतराम पाटीदार, खोडाना के हेमंतसिंह, निम्बोद के नागेन्द्रसिंह, पटेला के योगेश जोशी, एलची के राजेन्द्र मकवाना, कमलेश शर्मा, दलौदा संगरा के राजाराम पाटीदार, सरसौद के मदन अटोलिया, प्रदीप बग्गड, गुराडिया शांह के श्री शंकरलाल राठौर, एस. के. टेलर, सलीम भाई मंसुरी, लसुडिया ईला के डाॅ अजीज जैन, शमसुददीन मंसुरी, बालोदिया के धमेन्द्र शर्मा, जगदीश बारेट, पिपलखेडी रामलाल माली, नगरी डा. अजीत जैन, अरूण ठन्ना, दलौदा रेल रामप्रसाद पाटीदार बानीखेडी रतनलाल गुगर, फतेहगढ के घनश्याम अटोलिया, आधारी निरधारी के दिनेश चन्द्रवंशी टोलखेडी, पाडलिया लालमुंहा के श्याम गुगर, सेमलिया हीरा के मुलचंद पाटीदार, गुराडिया लाल मुहा, करनाखेडी विनोद शर्मा, जवासिया अभिषेक पाटीदार, नंदावता, कटलार के बापुलाल आंजना, आक्या के बालमुंद माली, करजू के प्रहमानंद पाटीदार, नांदवेल संजय माहेश्वरी, संगवाली के विजयसिंह आदि बनाये गये है।
श्री विपीन जैन ने सभी प्रभारीयों को बधाई देते हुए । आगे बताया कि ये सभी प्रभारी ग्राम पंचायत के अन्तंर्गत आने गांव में मंडलम, सेक्टर वरिष्ठजनों के साथ समन्वय बनाकर संगठन को और मजबुत कर 2023 में म. प्र. कांग्रेस की सरकारी बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभायेगें ।