
********************
आलोट। हरियाली अमावस्या एवं स्कूल चले अभियान के अंतर्गत आज विक्रमगढ़ हाई स्कूल में नव प्रवेशी छात्रों को स्वागत किया वहीं पौधारोपण विद्यालय परिवार एवं जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था द्वारा आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि राजेश कोठारी उद्योगपति महेंद्र सिंह विक्रमगढ़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी तहसील अध्यक्ष किसान संघ संजय माली पार्षद हेमेंद्र निगम जन अभियान परिषद लाल सिंह पंवार जन अभियान परिषद के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि की उपस्थिति में विद्यार्थियों को स्वागत एवं पुस्तक वितरण साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा गुलाना शाजापुर से स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सीधा प्रसारण देखा उसके बाद स्कूल परिसर में बेलपत्र एवं जामुन के पौधे पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी एवं स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहे।