रतलामआलोट

सिविल हॉस्पिटल आलोट में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) भवन का विधायक डॉ मालवीय एवं अतिथियों ने किया लोर्कापण

सिविल हॉस्पिटल आलोट में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) भवन का विधायक डॉ मालवीय एवं अतिथियों ने किया लोर्कापण

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) लैब में खून की जांच, यूरीन का परीक्षण, UPT यूरीन प्रेगनेंसी टेस्ट, शुगर, HIV( Antibodies to HIV 1 &2), CBC, platelet count, blood sugur, T3–T4, CRP और अन्य जांचे आधुनिक रूप से (BPHU) भवन में होगी।

BPHU लैब की खास विशेषता यह है, की यहां पर होने वाली जांच की रिपोर्ट आधुनिक रूप से डिजिटली भी प्राप्त हो सकेगी। आज से यह भवन जनता की सेवा में समर्पित है।

साथ ही सिविल हॉस्पिटल आलोट में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) भवन का लोर्कापण किया।

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) लैब में खून की जांच, यूरीन का परीक्षण, UPT यूरीन प्रेगनेंसी टेस्ट, शुगर, HIV( Antibodies to HIV 1 &2), CBC, platelet count, blood sugur, T3–T4, CRP और अन्य जांचे आधुनिक रूप से (BPHU) भवन में होगी।

BPHU लैब की खास विशेषता यह है, की यहां पर होने वाली जांच की रिपोर्ट आधुनिक रूप से डिजिटली भी प्राप्त हो सकेगी। आज से यह भवन जनता की सेवा में समर्पित है।

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉक्टर चिंतामण मालवीय एव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भु लाल चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालु सिंह परिहार, मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह  डोडिया, महेंद्र सिंह जी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह , विक्रम सिंह  लक्ष्मण सिंह जी, अनिल पोरवाल, महेश टांक, कमल गुप्ता, बद्री लाल, नासिर , मोहक मेहता आदी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}