मंदसौरमंदसौर जिला

महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले की जयंति पर कांग्रेसजनो ने किया माल्यार्पण

मंदसौर। पराधीन भारत के समय समाज में फैली कुरितियो एवं महिलाओ के कल्याण के लिये कार्य करने वाले महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग द्वारा मनायी गयी। गोल चैराहा स्थित किसान मार्केट में स्थित ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर कांग्रेसजनो ने माल्यार्पण कर उनके कार्यो का स्मरण किया।
जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चैहान ने इस दौरान ज्योतिबा फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि तत्कालिन समय की परिस्थितियां काफी भिन्न थी। उस दौरान ज्योतिबा फूले ने भारत में फैली कुरितियो को समाप्त करने के बहुत कुछ सहते हुये नारी उत्थान के लिये कार्य किया।
प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा ने कहा कि आज की युवा पीढी महापुरूषो के जीवन को सिर्फ पढ भी ले तो उनके जीवन में बडा बदलाव आ सकता है। सत्य शोधक समाज की स्थापना करते हुये उन्होनें नारी शिक्षा के लिये जो कार्य किया उसका सार्थक परिणाम वर्तमान में दिख रहा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, आदीवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री रमेश सिंगार, मंडलम अध्यक्षगण श्री विजय जैन चैधरी, अजय मारू, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री नितेश सतीदासानी, युवा नेता श्री अशांक्षु संचेती, श्री अभिशेक पाटीदार, श्री हेमंत शर्मा, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवीन शर्मा, ग्रामीण मंडलम अध्यक्ष श्री श्याम जाट, किसान नेता श्री मुकेश पाटीदार, श्री मनोज श्रीमाल, श्री लोकेश रावत, श्री राकेश जाट, श्री मुकेश बसेर, श्री ओमप्रकाश अहीरवार आदी कांग्रेसजनो ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयोजन में भागीदारी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}