मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ पब्लिक स्कूल ने किया हरियाली महोत्सव के अवसर पर मेराथन दौड़ का आयोजन

*********************

मैराथन दोड़ नगर पालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर तितरोद दरवाजा पहुंची, दिया हरियाली का संदेश दिया

 

सीतामऊ । एक शांतिपूर्ण और स्वच्छ जीवन जीने के लिए एक स्वच्छ वातावरण का होना बहुत आवश्यक है लेकिन मनुष्य की लापरवाही से हमारा पर्यावरण दिन प्रतिदिन गंदा होता जा रहा है । यह एक गंभीर विषय है जिसके बारे में सभी व्यक्ति को पता होना चाहिए विशेषरूप से आने वाली भावी पीढी को। इसी कडी में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्व सीतामऊ नगर के सीतामऊ पब्लिक स्कूल के छात्रो द्वारा गठित सौश्यल कमेटी द्वारा वातावरण को स्चच्छ बनाने के लिए हरियाली महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन विद्यालय परिसर में किया तथा पर्यावरण के संरक्षण हेतु मैराथन दोड़ नगर पालिका प्रांगण से तितरोद दरवाजा तक आयोजित की गई।

मैराथन दोड़ का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को किस तरह से बचाया जा सकता है यह था । मैराथन दोड़ नगर पालिका प्रांगण से प्रांरभ होकर तितरोद दरवाजा पर सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला योजना समिति सदस्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अनिल कुमार पांडेय, विशेष अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय, संगीता श्रीमाल, संध्या सिंह तथा पालकगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल पांडेय ने कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए सीतामऊ पब्लिक स्कुल जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है, और इनके द्वारा गठित सौश्यल कमेटी जो कार्य कर रही है वह काबीले तारीफ है । पर्यावरण को बचाने के लिए विद्यालय के बच्चो ने यह जो कार्य किया है और सीतामऊ नगर में पर्यावरण को लेकर एक मैराथन दोड़ का आयोजन किया गया यह प्रश्ंासनीय है। इस विद्यालय के बच्चे निश्चित ही आगे बढकर कोई राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वैज्ञानिक, आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर, आदि बनकर निश्चित रूप से सीतामऊ नगर का ही नहीं अपना नाम व देश का नाम भी रोशन करेंगे । इस विद्यालय के विद्यार्थी अपना कार्य निरंतर किये जाएं और फल की चिंता ना करें क्योंकि आपको फल निश्चित रूप से मिलेगा ।
विशेष अतिथि नागुलाल मालवीय ने कहा की सीतामऊ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी जीवन में बहुत ही आगे जायेंगे, क्योंकि बच्चों का जो आत्मविश्वास यहॉ पर में देख रहा हूॅ ऐसा आत्मविश्वास मुझे अन्य किसी विद्यालय में देखने को नहीं मिला । यक्ति अपने पर्यावरण में निवास करता है । वह अपने पर्यावरण का एक हिस्सा होता है । पर्यावरण में होने वालो विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से वह बहुत प्रभावित होता है। इसलिए जरूरी है कि हमारा पर्यावरण साफ सुथरा रहें, पर्यावरण में किसी भी प्रकार का असंतुलन न उत्पन्न हो जाएं । जलवायु, मिट्टी, वन जैसे प्राकृतिक तत्व प्रदुषित हो रहे है । हमें अपनी उन गतिविधयों को नियंत्रित करना होगा जो पर्यावरण केा विभिन्न प्रकार से प्रदुषित कर रहें है हमें अपने चारों और की हवा को शुद्व रखना होगा । हमें जलवायु की शुद्वता बनाएं रखने के प्रयास करने होंगे । वनों को नष्ट होने से रोकना होगा तथा वन्य जीवन के संरक्षण के प्रयास करने होंगे । अपने पर्यावरण को सही दशा में बनाएं रखना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है।

विद्यालय की हैड गर्ल संतोष परमार, हैड बॉय मुस्तफा मुकाती, सौश्यल कमेटी के अध्यक्ष आरती राठौर, ईको क्लब अध्यक्ष दीपक वरगुर्जर, फिटनेस क्लब अध्यक्ष विवके राठौर, कल्चर क्लब अध्यक्ष कविता पाटीदार, एज्युकेशन क्लब अध्यक्ष पीहु घाटीया के द्वारा विद्यालय के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण किस प्रकार की जाये इसपर अपने – अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत भाषण विद्यालय की शिक्षिका संगीता श्रीमाल ने दिया।

मैराथन दोड़ को अतिथियों ने दिखाई झंडी :- मैराथन दोड़ का प्रारंभ सीतामऊ पब्लिक स्कूल की अनिल कुमार पांडेय, नागुंलाल मालवीय, संगीता श्रीमाल, संध्या सिंह, हरीश टेलर ने हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया । रैली नगर पालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर पूरे नगर से होती हुई तितरोद दरवाजा पहुंचकर समाप्त हुई । रैली में विद्यार्थीयों द्वारा तख्तियां लेकर निकले जिनमे पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश लिखे हुए थे संदेश मुख्यतः यह रहें वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओं, पेडो को करेंगे नष्ट तो सांस लेने में होगा कष्ट, वृक्ष है सोना इसे ना खोना, पेड लगाओ देश बचाओ, पेड लगाओं जीवन बचाओं, जीवन खुशहाल बनाओं, वृक्ष पानी ओर शुद्व हवा जीवन जीने की अनमोल दवा, पर्यावरण का रखे ध्यान, तभी बनेगा देश महान, आओ मिलकर पेड लगाएं पर्यावरण स्वच्छ बनाएं, आओ मिलकर पेड लगाएं पर्यावरण स्वच्छ बनाएं हरियाली छाएगी आंगन में आयेगी बहार अभियान अभियान स्वच्छ भारत अभियान आदि कई प्रकार के संदेश लिखे हुए थे ।
मैराथन दोड़ का मुख्य उद्देश्य यह रहा:- मैराथन दोड़ का मुख्य उद्दंेश्य यह था कि हमारा पर्यावरण साफ सुथरा रहें, पर्यावरण में किसी प्रकार का असंतुलन न उत्पन्न हो जाएं । जलवायु, मिट्टी, वन जैसे प्राकृतिक तत्व प्रदुषित हो रहे है । हमें अपनी गतिविधयों को नियंत्रित करना होगा जो पर्यावरण को तरह -तरह से असंतुलित कर रहे है, हमें अपने चारों और की हवा को शुद्व रख्ना होगा । हमें जल वायू को शुद्वता बनाएं रखने के प्रयास करने होंगे । वनों को नष्ट होने से रोकना होगा तथा वन्य जीवन के संरक्षक के प्रयास करने होंगे । अपने पर्यावरण को सही दशा में बनाएं रखना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है और सीतामऊ पब्लिक स्कूल विद्यालय परिवार इस कडी में निरंतर प्रगतिशील है ।
इस अवसर पर विद्यालय संचालक डॉ. मजहर हुसेन, मुस्तफा प्रतापगढ़वाला, तैयब अली बोहरा, प्राचार्य डॉ. शेरे बानो, उप प्राचार्य भारती सोनी ने हरियाली महोत्सव पर सभी विद्यार्थीयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हेड गर्ल संतोष परमार, सौश्यल क्लब अध्यक्ष आरती राठौर ने किया तथा आभार हरीश टेलर ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}