*बच्चों का व्यक्तित्व निखारने और उसका भविष्य संवारने में स्कूल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है…. श्री सज्जन सिंह चौहान*
*पालसोड़ा* (समरथ सेन)शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में स्कूल चले हम एवम जन सहभागिता के माध्यम से भविष्य से भेंट कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जी चौहान (भईजी),जिलाधीश महोदय के प्रतिनिधि के रूप में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री दिनेश मंडलोई, सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, सेवानिवृत्त प्राचार्य किशोर कुमार रॉगनेकर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री योगेश कंडारा, बी.ए.सी. संतोष चौहान,समाजसेवी कमल दास बैरागी एवं सत्यनारायण राठौर उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में स्कूल चले हम अभियान का राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों द्वारा देखा गया।सीधा प्रसारण का कार्यक्रम सीएम राइज विद्यालय गुलाना, जिला शाजापुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा इस वर्ष अच्छे बोर्ड परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों एवं प्राचार्य को बधाई दी। कार्यक्रम पश्चात कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को विशेष भोज करवाया गया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय प्राचार्य एम.के. पाटनी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योति शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि,गांव के गणमान्य नागरिक,व पत्रकार बंधु, स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।