समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 जुलाई 2023

***************************
डिजिटल शिक्षा से सभी छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर बनेंगे-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने विकास पर्व के तहत सुवाखेडा व बरखेडा कामलिया में दी विकास कार्यो की सौगात
नीमच 16 जुलाई 2023, डिजिटल शिक्षा के माध्यम से जावद क्षेत्र के हर एक छात्र-छात्रा को
आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आंगनवाडी केंद्र के बच्चों के लिए भी
डिजीटल शिक्षा खेल-खेल में शिक्षा की व्यवस्था की गई है। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री
ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के गांव सुवाखेडा में विकास पर्व के शुभारंभ अवसर पर दस लाख
रूपये के लागत से नवनिर्मित सीएएलएफ भवन के लोकार्पण, 14 लाख रूपये के लागत की सुवाखेडा से
महेशपुरिया तक की सुदूर सडक एवं 14 लाख रूपये लागत की सुवाखेडा पुलिया निर्माण कार्य तथा 10
लाख की लागत से विभिन्न गलियों में सीसी, सडक, एक नाली निर्माण कार्यो के शिलान्यास समारोह
को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री सचिन गौखरू, श्री श्याम काबरा, श्री जयप्रकाश पाण्डला, श्री सुखलाल सेन, सरपंच श्रीमती इंदिरा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग भी
उपस्थित थी।
विकास पर्व के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि पंजीकृत
श्रमिक परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीने प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि जिनके
पास अभी तक श्रमिक कार्ड नहीं है, वे अपना श्रमिक कार्ड अवश्य बनवा लें। मंत्री श्री सखलेचा ने
सुवाखेडा के श्री अम्बुनाथ कालबेलिया को स्वैच्छानुदान से पच्चीस हजार रूपये की तत्कालीक
आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि
सुवाखेडा में डोम का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी।
मंत्री श्री सखलेचा ने ग्राम बरखेडा कामलिया में 7.80 लाख की लागत से नवनिर्मित आंगनवाडी भवन
का लोकार्पण किया और 10 लाख की लागत से बनने वाले नवीन स्टापडेम का भूमिपूजन किया। मंत्री
श्री सखलेचा ने बरखेडा कामलिया में महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना के
तहत लाडली बहना योजना के तहत बहनाओं के खाते में दो किश्ते जमा हो गई है। इस राशि को
बढाकर धीरे-धीरे तीन हजार रूपये तक किया जावेगा। उन्होने कहा कि घरेलु गैस सिलेण्डर की राशि
भी कम करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर गांव बरखेडा कामलिया में नई
आबादी में निर्मित पुराने आवासीय मकानों के लिए नवीन आबादी घोषित कर भू-अधिकार पत्र प्रदान
करने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि सभी आवासीय भूमिहीनों को भूखण्ड के अधिकार पत्र प्रदान
किए जावेंगे। मंत्री श्री सखलेचा ने आंगनवाडी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा कर जानकारी
प्राप्त की। इस मौके पर सरपंच श्री नरेशचंद्र पाटीदार, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार श्री
देवेंद्र कछावा, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कन्याओं का
पूजन भी किया तथा विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
==========================
म.प्र.योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा आज नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
नीमच 16 जुलाई 2023, म.प्र.योग आयोग के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा आज 17 जुलाई को
नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री शर्मा 17 जुलाई को प्रात: 5.30 बजे नीमच में
योग शिविर में भाग लेंगे। वे प्रात: 10 बजे योग क्लब प्रभारियों, विकासखण्ड योग प्रभारियों
के साथ योग संबंधी बैठक में भाग लेंगे।
म.प्र.योग आयोग के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा 17 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 12
बजे तक विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों के साथ योग संबंधी बैठक
तथा दोहपर 12 बजे से एक बजे तक कलेक्टर कार्यालय नीमच में जिला अधिकारियों, पुलिस
अधिकारियों के साथ योग से आरोग्य एवं तनाव प्रबंधन समिति बैठक व प्रशिक्षण में भाग लेगे
के बाद अपरान्ह तीन बजे मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
============================
आज होने वाली ई-जनसुनवाई स्थगित
नीमच 16 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में प्रति सोमवार को होने वाली ई-जनसुनवाई 17 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगी।
=======================
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम साक्षात्कार आज से
नीमच 16 जुलाई 2023, मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन 2 जुलाई से 10
जुलाई तक आमंत्रित किए गए थे। जिसके आधार पर प्रथम चरण के परिणाम घोषित कर दिए
गए हैं एवं द्वितीय चरण में साक्षात्कार का आयोजन आज 17 से 19 जुलाई 2023 तक सीताराम
जाजू कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को ब्लॉकवार
आमंत्रित किया जाएगा। जिसमे नीमच, जावद एवं मनासा ब्लॉक के क्रमशः 17,18 एवं 19 जुलाई
2023 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
=================================
झरनेश्वर महादेव की राह हुई आसान, 329.81 लाख से बनी 3.22 किमी लंबी सड़क का विधायक श्री मारू ने लोकार्पण कर किया विकास पर्व का शुभारंभ
नीमच 16 जुलाई 2023 प्रदेश भर में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में विकास पर्व
मनाया जा रहा है। मनासा में विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू ने रविवार को ग्राम पंचायत
चौकड़ी स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर झरनेश्वर महादेव के दर्शन अभिषेक कर विकास पर्व का
शुभारंभ किया। इस दौरान 3 करोड़ 29 लाख 81 हजार की लागत से बनी 3.22 किमी लंबी सड़क
का लोकार्पण भी किया। विकास पर्व के दौरान गांव गांव और शहर में विभिन्न विकास कार्यो का
लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर नागरिकों से जनसंवाद किया जाएगा और सरकार की उपलब्धिया
बताई जाएगी।
झरनेश्वर महादेव नीमच जिले ओर मनासा विधानसभा का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां
बारिश के दिनों में विशाल झरना चलता है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते है। प्राकृतिक रूप
से बहता यह झरना बहुत सुंदर और मनमोहक है। विधायक श्री मारू ने श्रृद्धालुओ की सुविधा
के लिए झरनेश्वर महादेव में डामरीकृत सडक का लोकार्पण किया। इस मौके पर श्री कैलाश
पुरोहित, श्री अजय तिवारी, श्री नरेंद्र मालवीय, श्री मदन लाल रावत, श्री श्याम वसीटा, एसडीएम
मनासा श्री पवन बारीया आदि उपस्थित थे। श्री मारू ने ग्रामीणों को बधाई शुभकामनाएं दी
और कहा कि झरनेश्वर महादेव को पर्यटक रूप में विकसित किया जाएगा। इसे पर्यटन विभाग
में शामिल करने हेतु भी हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है।