मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 सितंबर 2024 गुरुवार

=========

मन विचारों की शुद्धि कर अपने आत्मकल्याण की चिंता करें- साध्वी रमणीककुंवरजी

 मंदसौर। नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा., साध्वी श्री चंदनाश्री म.सा., साध्वी श्री लाभोदया श्रजी म.सा., साध्वी श्री जिज्ञासा श्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में पर्युषण पर्व के अंतर्गत विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन स्थानकवासी जैन समाज में किया जा रहा है। प्रातःकाल 8.30 से 9.30 बजे तक साध्वीजी के द्वारा यहां अन्तगढ़ सूत्र शास्त्र का वाचन तथा उसके बाद प्रातः 11 बजे तक प्रवचन हो रहे है। दोप. 2 से 3 बजे तक साध्वीजी के द्वारा कल्पसूत्र  शास्त्र का वाचन भी किया जा रहा है। साध्वीजी की प्रेरणा से नईआबादी श्री संघ के द्वारा 12 घण्टे के नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन दिवाकर स्वाध्याय भवन में हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुजन आकर जाप में सहभागिता कर रहे है। सायं 6.30 बजे से मंदसौर नगर के सभी स्थानकों में प्रतिक्रमण भी रहे है।
प.पू. साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने बुधवार को श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयेाजित धर्मसभा में कहा कि जिस प्रकार हम प्रतिदिन कपड़े बदलते है। किरायेदार समय आने पर मकान बदलता है उसी प्रकार आत्मा भी शरीर बदलती रहती है। इसलिये शरीर की नहीं अपने आत्मकल्याण की चिंता करो। मन के विचारों की शुद्धि से हम आत्मा को आत्मकल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर कर सकते है। इसलिये जीवन में मन व विचारों की शुद्धि पर ध्यान दो। आपने कहा कि हमारी आत्मा कई शरीर प्राप्त कर चुकी है तथा समय आने पर उसे छोड़ चुकी है। फिर भी हमारी आत्मा बार-बार जन्म मरण में ही उलझी है। इसलिये जीवन में शरीर की चिंता छोड़ आत्म कल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर होवे। मैं कौन हूॅ कहा से आया हूॅ यह विचार करे। और जीवन का क्या उद्देश्य है  उसे समझे। धर्मसभा में साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. व श्री लाभोदया श्रीजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा के पश्चात् सज्जनलालजी गजेन्द्रकुमारजी हेमन्तकुमार मेहता परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। संचालन पवन जैन एचएम ने किया।
100 से अधिक धर्मालुजनों ने की तीन उपवास की तपस्या, पारणे हुए- पर्युषण पर्व के अंतर्गत 100 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने तीन उपवास (तेले) की तपस्याये की है। पर्युषण पर्व के चतुर्थ दिवस बुधवार को इन सभी 100 श्रावक श्राविकाओं के सामूहिक पारणे श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवनमें हुए। पारणे कराने का धर्मलाभ नरेन्द्र शांतिलाल नाहर परिवार ने लिया तथा प्रातःकाल नाहर परिवार ने सभी तपस्वियों को पारणा कराया।
————
9 को संयुक्त स्थानकवासी  जैन समाज के सामूहिक पारणे होंगे, क्षमापना पर्व भी मनेगा
मंदसौर। कांतिलाल रातड़िया ने बताया कि मंदसौर में स्थानकवासी जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व हो रहे है। 8 सितम्बर, रविवार को स्थानकवासी जैन समाज द्वारा संवत्सरी का पर्व मनाया जायेगा। इस दिन सभी धर्मालुजन 24 घण्टे का उपवास रखेंगे। संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज की 31 वर्षों की परम्परा का निर्वहन करते हुए संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज के सामूहिक पारणे 9 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 6.30 से 10.30 बजे तक संजय गांधी उद्यान नईआबादी में होंगे। इस अवसर पर क्षमापना पर्व भी मनाया जायेगा। सभी स्थानकवासी जैन समाज के धर्मालुजनों से आग्रह है कि सामूहिक पारणे का धर्मलाभ ले और क्षमापना पर्व मनाये।

==========

आचार्य विद्यासागर योजना अंतर्गत बैंक पोर्टल पर जल्द क्लेम करें : कलेक्टर

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 4 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि, आचार्य विद्यासागर योजना अंतर्गत प्रकरणों को जल्द पोर्टल पर क्लेम करें। पशुपालन विभाग ने केसीसी के अंतर्गत बेहतर काम किया है। पीएम स्वनिधि अंतर्गत अच्छा कार्य किया गया है। इसी तरह अन्य योजना में भी कार्य करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रकरण वाइज सूची बनाकर बैंक को भेजें। सभी बैंकों के साथ पुनः 15 सितंबर को समीक्षा होगी। जिसमें अब तक जितने भी लंबित प्रकरण है, उनकी समीक्षा की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन में जितने भी बैंक की शिकायत लंबित है, एलडीएम उसके लिए गुरुवार एवं शुक्रवार दो दिवस का कैंप लगवाएं तथा शिकायत का निराकरण करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, लीड बैंक और आरबीआई मेनेजर, सभी बैंकर्स, संबंधित विभाग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उद्योग विभाग और अधिक प्रचार प्रसार करें तथा अधिक से अधिक प्रकरण बैंक को भेजें। योजना के संबंध में हितग्राहियों को मापदंड भी बताएं तथा अच्छे प्रकरण बैंक को भेजें। एलडीएम बैठक से पूर्व लंबित प्रकरण का डाटा सभी बैंकों को भेजें। प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत जिन किसानों का भुगतान विफल हुआ है, बैंक उन किसानों का खाता नंबर बीमा कंपनी को भेजें।

===================

पोषण अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पोषण सेमिनार का हुआ आयोजन

मंदसौर 4 सितंबर 2024/ राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला मंदसौर में पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित पोषण माह के दौरान महाविद्यालय परिसर में पोषण सेमिनार एवं चर्चा का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री दिनेश चंद्र गुप्ता, महिला बाल विकास से जिला समन्वयक श्री ममता खींची, महाविद्यालय से सहायक प्राचार्य प्रोफेसर श्री अनिल कुमार आर्य, सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर श्री संदीप सोनगरा ,सहायक प्राध्यापक डॉक्टर गौरी, सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष शर्मा, सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर खुशबू मंडोबरा सहायक प्राध्यापक डॉक्टर गजेंद्र आर्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों से पोषण माह पर निबंध प्रतियोगिता एवं कोई पोषण क्विज का आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्रों को अपने अच्छे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी गई। जिला सामान्य श्रीमती ममता खींची द्वारा पोषण माह की प्रथम सप्ताह की थीम के अंतर्गत ऊपरी आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की सलाह दी गई। पोषण के महत्व को बताया गया व नियमित रूप से एनीमिया जांच एवं साफ सफाई से रहने की सलाह देते हुए नियमित योग अभ्यास करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाने एवं उसका संरक्षण किए जाने जाने की शपथ ग्रहण की गई l

=====================

जिले में राजस्व महा अभियान के तहत 1 लाख 72 हजार 70 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया

मंदसौर 4 सितंबर 24/ प्रदेश के साथ-साथ संपूर्ण जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाया गया। प्रदेश सरकार किसान, युवा तथा महिलाओ एवं गरीब वर्ग के सुविधाओ में विस्तार तथा उनका जीवन सहज एवं सरल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। किसानों को राजस्व संबंधी समस्या के निराकरण के लिए दो चरणों में राजस्व महा अभियान का संचालन कर वर्षों से लंबित समस्याओं एवं राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराया है। नागरिकों की सुविधा के लिये प्रांतव्यापी चलाए गये राजस्व महाअभियान के 2 चरण कारगर सिद्ध हुआ है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंदसौर जिले में राजस्व अभियान का संचालन किया गया। इस कार्य में राजस्व अमला के साथ साथ अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है । राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य के साथ चलाए गए अभियान के माध्यम से 1 लाख 72 हजार 70 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

राजस्व महा अभियान के माध्यम से नामांतरण के 6426 में से 2084 प्रकरणों का, बंटवारा के 869 प्रकरणों में से 566 प्रकरणों का, अभिलेख दुरूस्तगी के 285 प्रकरणों में से 230 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी तरह नक्सा तरमीम के 1 लाख 69 हजार 190 प्रकरणों का निराकरण किया गया। समग्र लैण्ड ई केवायसी के 1 लाख 78 हजार 57 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

==============

लाडली बहना योजना से सीमा बनी सब्जी दुकान की मालकिन

मंदसौर 4 सितंबर 24/ प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कभी मेहनत, मजदूरी के जरिये परिवार चलाने वाली गरोठ वार्ड क्रं. 4 की श्रीमती सीमा पति कन्‍हैयालाल अब सब्जी की दुकान खोलकर खुद का व्यवसाय चला रही है। आमदनी बढने से सीमा का परिवार अब खुशहाल है।

श्रीमती सीमा का कहना है कि मैं और मेरे पति मजदूर करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। लेकिन आमदनी कम होने की वजह से घर की सारी जरूरते पुरी नहीं कर पाते थे। ऐसे में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हमारे जीवन में खुशियों की उजली किरण बनकर आई है। लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि को कुछ माह तक जोडकर मैंने छोटी सी सब्जी का ठेला खोली। सब्जी का व्यवसाय शुरू करने से मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, और अब मुझे मजदूरी करने भी नहीं जाना पडता। अपने जीवन में आये इस बदलाव के लिए श्रीमती सीमा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

==============

लाडली बहना की राशि से कृष्‍णा के परिवार की पुरी हो रही जरुरी आवश्‍यकताएं

मंदसौर 4 सितंबर 24/ लाड़ली बहना योजना की मंदसौर जिले की हितग्राही श्रीमती कृष्‍णा निवासी पावटी तहसील गरोठ बताती है कि जबसे सरकार द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलायी गई तब से मेरी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो गया है। लाड़ली बहना योजना के पैसे से अपने बच्चों की शिक्षा और उनके लिये भरण पोषण की आवश्‍यकताओं को पूरा कर देती हॅू । जिसके लिये मुझे आज किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं होती है। आज मुझे बहुत गर्व है कि हमारे बारे में इतना सोचा और लाड़ली बहना योजना लागू कर प्रत्येक महिला को आत्म निर्भर व सशक्‍त बना दिया है। अपने जीवन में आये इस बदलाव के लिए श्रीमती कृष्‍णा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

========================

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि से श्रीमती तारा के जीवन में आया बदलाव

मंदसौर 4 सितम्‍बर 24/ मंदसौर जिले के गांव फतेहगढ की निवासी श्रीमती तारा पति देवीलाल धाकड के मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना का परिवार के जीवन निर्वाह में एक महत्वपूर्ण योगदान है। उनके पति मजदुरी का कार्य करते है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से लाड़ली बहना योजना एक वरदान के रूप में साबित हुई है। लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह प्राप्त राशि से श्रीमती तारा ने एक सिलाई मशीन खरीदी कर साथ सिलाई का कार्य करना प्रारंभ किया। जिससे इनकी परिवार की आय बढ़ने लगी। आज श्रीमती तारा पूर्णतरू आर्थिक रूप से आत्म निर्भर है, अब श्रीमती तारा की परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। लाड़ली बहना योजना ने श्रीमती तारा के जीवन को एक नई दिशा प्रदान की है। जिसके लिए श्रीमती तारा ने सपरिवार माननीय मुख्यमंत्री को धन्‍यवाद दिया ।

===============

सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत लगातार की जा रही कार्यवाही

मंदसौर 4 सितंबर 24/ कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत तीसरे दिन जिला खनिज कार्यालय, थाना यातायात तथा परिवहन कार्यालय मंदसौर की संयुक्त कार्रवाई में मंदसौर शहर सीमा के अंतर्गत चेकिंग के दौरान अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर तथा एक डंपर जब्त किया। इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में 25 वाहनों पर हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीड का उल्लंघन करने वाले 25 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट में 20 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की।

==============

स्लेट पेंसिल श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सिलिकोसिस जांच शिविर 10 सितंबर को

मंदसौर 4 सितंबर 24/ मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन 10 सितंबर 2024 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 तक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय चौधरी कॉलोनी मंदसौर में आयोजित किया है। जिसमें चिकित्सकों द्वारा श्रमिकों की सिलिकोसिस से संबंधित जांच की जाएगी एवं आवश्‍यक दवाईयां नि:शुल्‍क वितरित की जाएगी। एक्स-रे भी किये जाएगें। समस्त कार्यरत स्‍टेल पेंसिल श्रमिकगण अपनी पीली डायरी, चल रहे इलाज की पर्चियां, एक्स-रे एवं बीमा कार्ड साथ में लेकर आए।

===============

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 15 दिवस के अंदर करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 4 सितंबर 24/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक श्री अनिल चौरसिया मुख्‍य महाप्रबंधक राजस्‍थान आईवी-सी परियोजना के द्वारा ग्रमा रणायरा तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वे नं. 463 में से 30.50 हें., सर्वे नं. 464/9 में से 14.39 हें. एवं सर्वे नं. 466 में से 0.25 हें. भूमि जिले में 765/400/220 केव्‍हीं सब स्‍टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाईनो (राजस्‍थान आरइजेड पीएच- आईवी जैसलमेर/ बाडमेर कॉम्‍प्‍लेक्‍स) 02 जीडब्‍ल्‍यू वेज मंदसौर मध्‍यप्रदेश से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्‍टम भाग सी परियोजना के निर्माण हेतु आबंटित किये जाने के लिये आवदेन प्रस्‍तुत किया गया है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो तो 15 दिवस के अंदर आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

============

कृषि विभाग के अधिकारियों ने सीमामऊ विकासखंड में भ्रमण कर किसानों को दि जानकारी

निरीक्षण के दौरा पीला मोजेक वायरस रोग का प्रकोप नहीं पाया गया

मंदसौर 4 सितंबर 24/ किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि सीतामऊ विकासखण्ड के ग्राम कयामपुर, खण्डेरियाकाचर, बर्डियाबरखेड़ा एवं बसई में सोयाबीन, उड़द, मुंगफली आदि फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सोयाबीन कि किस्म JS-9560 में अफलन कि समस्या पाई गई, जिसका मुख्यतः कारण तनामक्खी, चकभृंग एवं अर्धकुण्डलित कीट रहा । इसके अलावा कुछ सोयाबीन के खेतो में एरियल ब्लाईट के प्रकोप के कारण फसल में पीलापन पाया गया। ग्रामों में कही पर भी पीला मोजेक वायरस रोग का प्रकोप नहीं पाया गया। भ्रमण के दौरान उपस्थित किसान भाईयो को सोयाबीन में एरियल ब्लाईट के नियंत्रण के लिए पूर्व मिश्रित फफूंदनाशक फ्लोक्जापाइराक्झाड 25% + पायरोक्लास्ट्रोबिन 25%SC के कि 300 मि. ली. मात्रा प्रति 500 लीटर पानी में घोल बनाकर के प्रति हेक्टयर की दर से स्प्रे करने की सलाह दी गई। विभिन्न प्रकार के कीटो के नियंत्रण हेतु थायोमिथाक्सम 12.5% लेम्डासायहेलोथिन 9.5% ZC की 250 मि.ली. मात्रा या क्लोरएन्टानिलिप्रोल 18.5% SC की 125 मि.ली. मात्रा प्रति हेक्टयर की दर 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई। उपस्थित कृषक बंधुओ को प्रधानमंत्री फसल बीमा एप की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई । विस्तार अधिकारी श्री एम.डी. शिन्दे, एवं विभागीय अमला आदि उपस्थित हुए। अधिक जानकारी के लिए कृषक बन्धु कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मन्दसौर से सम्पर्क करें।

================

शासकीय योजनाओं का लाभ पाने के लिये अब ई-केवायसी सत्यापित समग्र आईडी अनिवार्य

मंदसौर 4 सितंबर 24/ राज्य शासन के प्राय: सभी विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की हितग्राहीमूलक/ समूहमूलक योजनायें एवं नागरिक सेवायें चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पाने के लिये आवेदकों को पोर्टल पर पंजीयन कराना होता है। अब राज्य शासन की सभी योजनाओं/सेवाओं के पंजीयन में संबंधितों की ई-केवायसी सत्यापित समग्र आईडी ही मान्य की जायेगी। यह प्रावधान सभी के लिये अनिवार्य कर दिया गया है। प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस आशय के दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है। नये दिशा-निर्देशों में सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने विभागीय वेब एप्लीकेशन में E-KYC/आधार सत्यापित समय आईडी’ का उपयोग करने एवं समग्र API से डाटा पाने के लिये संबंधित पोर्टल में आवश्यक संशोधन करें। मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कापॉरेशन (MPSEDC) की तकनीकी टीम द्वारा समग्र इंटीग्रेशन के संबंध में समुचित सुझाव एवं तकनीकी सहायता दी जायेगी। पंजीयन फार्म अथवा नामांकन का डेटा एवं फील्ड में ऐसी जानकारी, जो आधार e-KYC सत्यापित समग्र आईडी से प्राप्त हो सकती है, इसके लिए MPSEDC के साथ API के माध्यम से integrate कर डेटा ले लिया जाये। अन्य माध्यमों से ली जा रही आधार e-KYC सत्यापित सेवाओं के स्थान पर समग्र पोर्टल ( https://www.samagra.gov.in/ ) के जरिये उपलब्ध कराई जा रही e- KYC सेवा का ही उपयोग किया जाये। ऐसी विभागीय योजनाएं/सेवाएं, जो वर्तमान में ऑनलाइन उपलब्ध नही हैं, उनके लिए विभागों द्वारा चरणबद्ध रूप से ऑनलाइन पोर्टल / वेब ऐप्लिकेशन विकसित करने का कार्य आरंभ किया जाये। सभी विभाग हितग्राहियों का समग्र आईडी पर e-KYC सत्यापन कराने के लिये जिला स्तर के अधिकारियों को भी निर्देशित करें।

============

व्यक्ति की ट्रेन से कटने की खबर

शामगढ़-आलमगढ़ फ़ाटक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने की खबर ,मृतक का नाम कन्हैयालाल बागरी, वार्ड 04 निवासी शामगढ़ गाँव बताये जा रहे हे- हादसा पटरी पार करते समय हुवा है।

=============

प्राचीन महत्व के स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण हेतु महाविद्यालय शामगढ़ से दल रवाना

 शामगढ़। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ के विद्यार्थियों में अपनी विरासत संबंधी सांस्कृतिक चेतना विकसित करने, भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पुरातन वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देने, बौद्धिक सम्पदा का लोकव्यापीकरण एवं साइंस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु विद्यार्थियों को उज्जैन शहर के तारामण्डल, साइंस सिटी (महानंदा नगर, उज्जैन),जंतर मंतर, त्रिवेणी संग्रहालय, विक्रम उद्योगपुरी, वेद्य शाला (डोंगला) और अन्य प्राचीन महत्व के स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण हेतु शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ से आज दिनाक 04/09/2024 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ओमप्रकाश गहलोत द्वारा हरी झंडी दिखाकर दल रवाना किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

=============

शामगढ- ब्लाक कांग्रेसजन किसानों की आर्थिक परेशानियां बिजली दरों में भारी वृद्धि खस्ताहाल सड़के महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ दुराचार अजा अजजा अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार आदि बड़े मुद्दों को लेकर बस स्टैंड स्थित शिव हनुमान मंदिर के सामने धरने पर बैठे।

=======

जिला क्षय अधिकारी डॉ आर के द्विवेदी का मल्हारगढ दौरा, टीबी मरीजो से की चर्चा

मल्हारगढ-जिला क्षय अधिकारी डॉ आर.के. द्विवेदी और मनीष परमार एस टी एस द्वारा मल्हारगढ़ ब्लॉक के बोतल गंज का विजीट कर टीबी मरीजों से संपर्क स्थापित कर फूड बास्केट वितरित किए गए । साथ ही गांव बही पार्श्वनाथ में टीबी मरीज से संपर्क के साथ-साथ बही पार्श्वनाथ के सरपंच, सचिव, ग्राम पटेल, पटवारी के साथ विस्तृत चर्चा की गई। स्कूल एक्टिविटी के अंतर्गत हाई स्कूल भी में बच्चों को टीबी का व्यापक प्रेजेंटेशन दिया गया । निश्चय मित्र बनने पर चर्चा की गई विजिट के दौरान अमरपुरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी सरपंच प्रधान एवं सचिव और टीबी के मरीजों से संपर्क स्थापित कर वृहद जानकारी दी गई । इस दौरान सेक्टर सुपरवाइजर श्री प्रेमचंद गहलोत टिबी एच वी भानु प्रताप शक्तावत एवं अन्य सेक्टर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}