मंदसौरमध्यप्रदेश

यदि सरकारी कर्मचारी भी योग करेगा तो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करेगा- योग आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा 

******************

योग आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा का विधायक श्री सिसोदिया ने किया स्वागत

दलौदा। नगर में पतंजलि योगपीठ के योग प्रशिक्षक श्री महेश कुमावत द्वारा संचालित वेद योगा सेंटर पर पूर्व आईजी पूर्व एसपी मंदसौर तथा मप्र योग आयोग के प्रथम अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री वेद प्रकाश शर्मा पहुंचे जहां मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा स्वागत किया गया। इंडियन योग एसोसिएशन की प्रदेश प्रभारी पुष्पांजलि शर्मा ,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पूर्व के राज्य प्रभारी करणसिंह ने नियमित चल रही योग कक्षा की गतिविधियों को जाना उपस्थित योग की संस्था से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित किया जिसमें पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान युवा भारत गायत्री परिवार ब्रह्माकुमारी के सदस्य उपस्थित रहे ।इस अवसर पर अतिथि जनों द्वारा दलोदा वेद योगा सेंटर प्रतिदिन चल रही योग कक्षा कि प्रशंसा कि गई।

योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि ओम शब्द सांप्रदायिक नहीं है परमात्मा का नाम है। एक महर्षि पतंजलि ने योग सूत्र लिखा और पूरी दुनिया में उसका परचम लहराया योग विद्या हमारी महान सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख अंग है यह विद्या भारत के महान ऋषि मुनियों द्वारा आशीर्वाद के रूप में विश्व को दी गई योग जीवन का आधार है क्योंकि शरीर मन एवं आत्मा तीनों स्तरों में सामंजस्य स्थापित करने में सहयोगी है विद्यार्थी किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते हैं इनका संपूर्ण अस्तित्व अच्छी शिक्षा उच्च नैतिक मूल्यों तथा स्वस्थ जीवन शैली पर निर्भर होता हे। योग आयोग के माध्यम से बच्चों से लेकर वयस्क तक को योग सिखाएगा मध्य प्रदेश योग आयोग स्कूल से लेकर जहां योग सिखाने वाला कोई नहीं है वहाँ ग्राम पंचायत स्तर पर योग कक्षा संचालित करने कि योजना है जो योग सिखाना चाहता है उसको हम निशुल्क योग ट्रेनिंग देंगे । यदि सरकारी कर्मचारी भी योग करेगा यम नियम का पालन करेगा तो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करेगा। श्री शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति अहर्निश निस्वार्थ भाव से लगातार इस क्षेत्र में योग की ध्वनि को गुंजायमान कर रहा है।

विधायक सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि दलौदा कि यह नियमित योग कक्षा अपने पुरुषार्थ से अपने परिश्रम से बिना किसी के सहयोग से महेश कुमावत द्वारा बहुत अच्छे से यहा योग कक्षा संचालित की जा रही है योग को राजनीति धर्म विशेष से नही जोड़ना चाहिए में पहले भी इनकी योग कक्षा से ऑनलाइन जुड़ चुका है, योग के प्रचार प्रसार के लिए मेने आप के मन्दसौर नगरपालिका के अध्यक्षीय कार्यकाल से ही काफी प्रयास किये है, जो आज भी अनवरत जारी है।

इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी बंसीलाल टाक ,महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुशीला राठौर, ब्रह्मा कुमारी संस्था ही पंकज शर्मा, गायत्री परिवार से दशरथ शर्मा, प्रभात फेरी मंडल की अनिल सुराना जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता ,बीजेपी मंडल अध्यक्ष विकास पुराना,महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष हेमंत धनोतिया, भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री अजय शर्मा, पत्रकार साथी वीरेंद्र सिंह मजेसरी, विक्रम सिंह नरेंद्र सोनी, बी एल धमानिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वही पतंजलि युवा भारत के राकेश सिंह केलवा, जितेंद्र राठौर भारत स्वाभिमान संगठन से अरुण मेहता, जितेंद्र राठौर, जितेंद्र सिंह, मनोहर लाल सोनी बलराम पाटीदार कल्पना दुबे आदि उपस्थित रहे।आभार सुमित सेन ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}