नपं टेक्स वसूल रही पर सुविधा के नाम पर केवल आश्वासन भर मिल रहा, वार्ड नं 14 में समस्याओं का बोलबाला

***********************
सुवासरा- नगर के वार्ड नं 14 में स्टेडियम के पीछे समस्याओं का बोलबाला है। यहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और सड़क नही मिल पा रही हैं। नगर परिषद वार्डवासियों से सभी प्रकार के शुल्क टेक्स वसूल रही है। जबकि सुविधा के नाम पर केवल आश्वासन भर मिल रहा हे। अभी इस वार्ड के स्कूली बच्चों को भी कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बिजली पोल नहीं होने से शाम ढलते ही चारो तरफ अंधेरा छा जाता हे। वार्ड के रहवासियों ने पिछले एक वर्ष में पार्षद, अध्यक्ष से लेकर केबिनेट मंत्री तक को समस्या से अवगत करा दिया लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला वार्डवासियों ने बताया की केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग से जब हमने मूलभूत सुविधाओं के लिए आवेदन दिया तो मंत्री डंग ने यह बोलकर पल्ला झाड़ लिया की मुझसे पूछ कर प्लॉट खरीदा क्या । जिससे खरीदा उससे बात करो।
वही वार्ड पार्षद उषा पृथ्वीराज वर्मा ने कहा कि परिषद की व्यवस्थाए धीमीगीति से चल रही है जबकि इस वार्ड का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है यहा मूलभूत सुविधाओं की काफी आवश्यकता है लेकिन परिषद के जिम्मेदार कोई कार्ययोजना नही बना पा रहे हालाकि पार्षद द्वारा समय समय पर वार्ड में जाकर उनकी समस्या सुनी जाती है और हर सम्भव प्रयास कर उनकी समस्या का निराकरण किया जाता है
——–
इनका कहना –
वार्ड 14 में स्टेडियम के पीछे अभी बारिश में मुर्रम डालकर सड़क की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हे। और अमृत योजना के तहत पीने के पानी और लाइट की भी व्यवस्था जल्द की जाएगी।
–सविता बालाराम परिहार
नगर परिषद अध्यक्ष सुवासरा