मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 जुलाई 2023

**********************************

खेत तालाब निर्माण से श्रीमती गुलाबबाई अब कर रही है खेतों में पर्याप्त सिंचाई
मंदसौर 15 जुलाई 23/ ग्राम धमनार में खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू किया गया। खेत तालाब
निर्माण का कार्य चालू करने का कारण पर्याप्त जल न होना। जिस कारण कुए में पर्याप्त पानी नहीं होना था।
जिसके कारण वह अपनी रबी की फसल का उत्पादन अधिक नहीं कर पाते थे। मनरेगा के माध्यम श्रीमति
गुलाबबाई पति भेरूलाल द्वारा 3 लाख 33 हजार खर्च करके अपने खेत पर खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू
किया गया। खेत तालाब निर्माण का कार्य श्रमिक लगाकर किया गया। खेत तालाब निर्माण के पश्चात अब
तालाब में 3 हजार 600 घन मीटर जल भंडारण हो सकता है। खेत तालाब योजना से अपने खेत पर तालाब
निर्माण कराया जिससे जल स्तर में वृद्धि हुई है।
खेत तालाब निर्माण के संबंध में हितग्राही श्रीमति गुलाबबाई द्वारा खेत तालाब के लाभ के बारे बताया
गया कि उनके कुएं में पर्याप्त पानी नहीं होता था। जिसके कारण वह अपनी रबी फसल का उत्पादन अधिक
नहीं ले पाते थे। उनके द्वारा जब से मनरेगा की खेत तालाब योजना से अपने खेत पर खेत तालाब का निर्माण
कराया गया। जिससे पर्याप्त सिंचाई कर उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे। हितग्राही द्वारा स्वयं के व्यय से पौलिथीन
की व्यवस्था कर खेत तालाब को पौली टेंक के रूप में निर्मित किया गया। गुलाबई बाई का कहना है कि खेत
तालाब निर्माण से उन्हे अब रबी फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा। इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं
से गरीबों को सहारा मिलता है। खेत तालाब निर्माण से अपने खेत पर तालाब निर्माण करा कर गुलाबबाई
अत्यंत खुश है एवं सरकार को धन्यवाद देती है।

========================

जिले की बहनें अब मजबूर नहीं, मजबूत बनीं श्रीमती सुनीता बाई
दूसरे माह की एक हजार की राशि प्राप्त होने से लाड़ली बहनों में है अपार उत्साह
मंदसौर 15 जुलाई 23/ जिले की लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1 हजार
रूपए की राशि बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा जमा करवाए जाने पर खुशी व्यक्त की है।
योजना के तहत प्रतिमाह राशि मिलने की खुशी मंदसौर जिले के गांव रेवास देवड़ा की सुनीता कुमावत के
चेहरे पर देखने लायक थी। जिले की महिलाओं ने उत्साह के साथ उत्सवी माहौल में लाड़ली बहना योजना
और उनके खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा दूसरे माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से 1000
रू. की राशि अंतरित करने का स्वागत किया। लाड़ली बहना योजना ने ऐसे कई अनछुए पहलुओं को छुआ है,
जिनका मुख्यमंत्री जी अपने संबोधन में उल्लेख करते ही रहते है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह
चौहान को हदय से धन्यवाद दिया है। श्रीमती सुनीता कुमावत इस राशि का उपयोग वे बच्चों की फीस भरने में
करेगी।

======================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया विकास पर्व के लोगो का विमोचन

मंदसौर 15 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समन्वय भवन मुख्यमंत्री निवास
में विकास पर्व के लोगो का विमोचन किया। प्रदेश में 16 जुलाई से एक माह तक विकास पर्व का आयोजन
किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण भूमि-पूजन जनसेवा यात्रा, जन-संवाद और
हितग्राही सम्मेलन भी होंगे।

======================

लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि से महिलाओं में खुशी की लहर
दूसरे माह की राशि मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को भूली ने दिया धन्यवाद

मंदसौर 15 जुलाई 23/ सरकार ने महिलाओं की समस्याओं को समझा और उनके उत्थान के लिये नई योजना
लाड़ली बहना योजना का नाम दिया। यह योजना लाड़ली बहना योजना के नाम से प्रारंभ हुई, इस योजना में लाड़ली
बहनों को 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेगें। दूसरे माह की राशि मिलने पर गांव फतेगड़ की निवासी भूली धाकड़ का
कहना है, मुख्यमंत्री जी ने हम महिलाओं के लिये बहुत कुछ सोचा है।
भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने सभी का सोचा है, खासकर
महिलाओं के बारे में सोचा है। वे कहती है महिलाएं घर में रहती हैं, बच्चों का पालन पोषण करती है, इसके लिये
मुख्यमंत्री जी खाते में एक हजार रूपये डाल रहे है। बहुत अच्छा लगा है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है।

======================

सायबर क्राइम से लोगों को बचाने, चलाये व्यापक अभियान
ऑनलाइन ऋण का प्रलोभन देने वाले अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई

मंदसौर 15 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में वरिष्ठ
पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुला कर राजधानी में ऑनलाइन ऋण प्राप्त करने वाले एक परिवार द्वारा
आत्महत्या किए जाने की जानकारी लेकर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को
देखते हुए सायबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता है। परिवारों को इस तरह बर्बाद होते नहीं देखा जा
सकता। तकनीक का उपयोग कर ऐसी घटनाओं को रोका जाये और दोषियों को दंडित करें। लोगों को सायबर क्राइम से
बचाने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार
सक्सेना, पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र और अन्य अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत निर्देश
दिए। अपर मुख्य सचिव गृह डॉराजेश राजौरा, एडीजी श्री आदर्श कटियार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसी घटनाएँ न हों, इसके लिए आवश्यक जनजागरूकता की जरूरत है। इसके
लिए एक पृथक कार्य-योजना बना कर अमल किया जाए। जनता को ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने के ऑफर देने वाले
लोगों पर नजर रखी जाए। जिस एप के माध्यम से यह अपराध होते हैं, उनका संचालन करने वालों की धर पकड़ की
जाए। यदि स्थानीय लोग इनमें शामिल नहीं हैं और देश के अन्य स्थानों या विदेश से ऐसी अवैध गतिविधियों का
संचालन हो रहा हो तो उन तक पहुँचने के लिए दल भी भेजे जाएँ। लोगों को पैसा दिलवाने का लोभ देकर उन्हें ठगने
वाले लोगों के विरूद्ध हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। पुलिस द्वारा भी इस संबंध में व्यापक अभियान संचालित
होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऋण के दुष्चक्र में फँसने वाला व्यक्ति विवश होकर आत्महत्या जैसा
कदम उठाए, उसके पूर्व प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही की जाए। जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर
चलना चाहिए। विशेषकर विद्यालय और महाविद्यालयों में इस संबंध में व्याख्यान भी होना चाहिए ताकि विद्यार्थी
ऑनलाइन ऋण प्रदान करने के प्रलोभन से बचें।
पुलिस अफसरों ने बताया भारत सरकार ने करीब 90 एप पर प्रतिबंध लगाया है। सचेत पोर्टल भी कार्य कर
रहा। रिजर्व बैंक द्वारा कई एप अधिकृत नहीं है, जो लोगों को ऋण दिलाने का काम करें। भोपाल में हुई घटना की
गंभीरता से विवेचना की जा रही है।

प्रमुख निर्देश

सायबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। भोपाल में परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या की घटना
दर्दनाक है। अपराधी शीघ्र पकड़े जाएँ। ऐसे प्रयास हों कि भोपाल और प्रदेश के अन्य स्थानों के नागरिक इस तरह के
दुष्चक्र में न फँसे। आमजन को आवश्यक जानकारियाँ देकर जागरूक बनाएँ। परिवारों को संकट से बचाने के लिए सभी
प्रयास करें। सायबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाएँ।

====================

16 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक प्रदेश के समस्त जिलों में मनाया जाएगा विकास पर्व विकास पर्व का शुभारंभ बड़वानी से होगा

विकास पर्व में मुख्य रूप से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा
2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन
मंदसौर 15 जुलाई 23/ विकास पर्व का आयोजन 16 जुलाई से 14 अगस्‍त 2023 तक समस्‍त
जिलों में मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया
जाएगा। विकास पर्व के दौरान जनसेवा यात्राओं, आम सभाओं का आयोजन और स्थानीय स्तर पर जनता
के साथ संवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

विकास पर्व के दौरान प्रमुख लोकार्पण एवं भूमि पूजन

बीना रिफायनरी का विस्तार और केन बेतवा लिंक योजना के भूमिपूजन शिलान्यास, 7245 करोड़
की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण, 36348 करोड़ की 13 सिंचाई परियोजनाओं का भूमि पूजन,
83 सीएम राइज स्कूलों का शुभारंभ, नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का भूमिभूजन, राष्ट्रीय एवं राज्य
राजमार्ग एवं सड़क निर्माण के 21900 करोड रुपए से अधिक की लागत से 1207 कार्यों का भूमि पूजन,
अमृत 2.0 अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं 3000 करोड़ रुपए की राशि के कार्य, प्रधानमंत्री आवास
योजना अंतर्गत लगभग 400000 हितग्राहियों का गृह प्रवेश, 10 नवीन महाविद्यालयों का भूमि पूजन एवं
जल जीवन मिशन अंतर्गत 28471 करोड़ की राशि की 15450 समूह पेयजल परियोजनाओं का भूमि
पूजन किया जाएगा।

विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का सम्मेलन

विकास पर्व के दौरान विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का सम्‍मलेन का आयोजन किया
जाएगा। जिसके अंगर्तत गरीब कल्याण अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना,
दीनदयाल रसोई योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना संबल
योजना के विभिन्न कार्यक्रम। किसान कल्याण अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान
कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के कार्यक्रम। महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण
रोजगार एवं स्वरोजगार कमजोर वर्ग कल्याण शिक्षा स्वास्थ्य और सुशासन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों
के आयोजन किया जाएगा।

स्कूल चलें हम अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 17 जुलाई से शुरू हो रहे स्कूल चलें हम अभियान-2023-24 की
तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना से अभियान का
शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल गुलाना के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के साथ होगा।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं, अभिभावक-शिक्षक संघ वर्चुअली जुड़ेंगे। अभियान
को जन-आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय शालाओं में 'भविष्य से भेंट'
कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा मार्गदर्शन दिया
जाएगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से पूर्व-विद्यार्थियों को भी जोड़ने को कहा।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 20 जुलाई को प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने के कार्यक्रम
की शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। प्रदेश के 78 हजार ऐसे विद्यार्थियों को लैपटॉप
वितरण किया जाएगा, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से
12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रमों में विधायक, सांसद, जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित
करने के निर्देश दिए। भोपाल के भेल क्षेत्र में स्थित शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
सीएम राइज विद्यालय के भूमि-पूजन कार्यक्रम के साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री श्री चौहान विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की 25 हजार रूपए की राशि का अंतरण करेंगे।
कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण होगा।

संत रविदास यात्रा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 25 जुलाई से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयोजन में संत रविदास
यात्रा की तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक समरसता के लिए
महत्वपूर्ण होगी। सागर जिले में 102 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर के निर्माण का कार्य भी शीघ्र
प्रारंभ किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संत रविदास यात्रा से जनता को जोड़ने और सामाजिक
संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए। वीसी में जन अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर.
नायडू, आयुक्त जनसम्पर्क श्री मनीष सिंह राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू एस. और संबंधित
अधिकारी उपस्थित थे।

=========================

जीवन में शिक्षा के साथ अनुशासन का भी महत्व – समाजसेवी श्री शर्मा
डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में छात्र परिषद का गठन

पिपलियामंडी। डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में आज शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए छात्र परिषद का गठन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री बसन्त शर्मा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न दायित्व दिए गए। हेड बाय सूरज सिंह, हेड गर्ल प्रियंका पाटीदार, अरावली हाउस कैप्टन मोहित पाटीदार, वाइस कैप्टन रितु पाटीदार, नीलगिरी हाउस कैप्टन वेदीश पाटीदार, वाइस कैप्टन कीर्ति अठवाल, शिवालिक हाउस दीपक राव, वाइस कैप्टन आँचल शर्मा, विंध्याचल हाउस कैप्टन मधुसूदन पाटीदार, वाइस कैप्टन भावना पाटीदार मनोनीत किए गए। स्पोर्ट्स हेड तनिष्क वोहरा व आरुषि राठौर, म्यूजिक हेड नवदीप व जया मालवीय, इंग्लिश हेड आदि जैन व याशिका लोहार नियुक्त किए गए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि आज के समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन का जीवन में अत्यंत महत्व है। श्री शर्मा ने कहा कि डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल ने क्षेत्र में अच्छे स्कूल की कमी को पूरा किया है, इसके लिए मैं स्कूल प्रबंधन का साधुवाद करता हूँ।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया शर्मा, चेयरमेन रूपचन्द होतवानी, डायरेक्टर विनोद शर्मा व अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दायित्व बोध की शपथ पीटीआई महेंद्र बिलवाल द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम का संचालन छात्र आदि जैन व अपेक्षा चौधरी द्वारा किया गया एवं आभार हेड बाय सूरजसिंह द्वारा प्रकट किया गया।
=====================
पटवारी परीक्षा में धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग हेतु आम आदमी पार्टी कल ज्ञापन देगी*

 मंदसौर। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने बताया कि मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक संजीव कुशवाहा के ग्वालियर एन आर आई कॉलेज के एग्जाम सेंटर से 114 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इनमें से 7 परीक्षार्थी संदिग्ध रूप से टॉप टेन में आए हैं इतना ही नहीं मुरैना जिले के जोरा में भी दिव्यांग कोटे से उत्तीर्ण होने वाले 21 परीक्षार्थियों में से 16 अभ्यर्थियों को एक जैसी ही कान की समस्याएं सामने आई है और सभी का सरनेम एक समान ही त्यागी आ रहा है, उक्त फर्जीवाड़ा को लेकर प्रदेश के ब्रिलिएंट युवा व्यथित हुए हैं मेहनती युवाओं की उम्मीदों पर विश्वासघात हुआ है साथ ही प्रदेश में शिक्षा जगत सहित कई संस्थाओं की मेहनत पर पानी फिरा है। उक्त परीक्षाओं से संबंधित सीबीआई जांच की जाए तो कई फर्जीवाड़े के मामले और व्यापम घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।
 इस धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी कल 16 जुलाई रविवार को दोपहर 12:00 बजे सीबीआई जांच की मांग के लिए राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगी, इस फर्जीवाड़े के कारण जो भी युवा छात्र व्यथित हुए हैं उनसे भी जिला अध्यक्ष श्री पाटीदार ने निवेदन किया है कि अधिक संख्या में ज्ञापन देने में सहभागिता करें।
========================
कर्नाटक में जैन संत की हत्या निंदनिय
धर्म प्रचारक संतो को केन्द्र और राज्य सरकारे सुरक्षा प्रदान करे- श्री जैन

मंदसौर। भारत देश संतो एवं धर्म प्रचारको की भूमी है। विभिन्न धर्मो का आश्रय स्थल होने के साथ ही भारत में विभिन्न धर्म एवं पंत के नागरिक सम्मान के साथ रहते है, इन सबके बावजुद वर्तमान में संतो एवं धर्म प्रचारको पर हमलो की घटनाये बडी है। पिछले दिनो कर्नाटक में जैन संत को निर्मम तरिके से हत्या की गयी जिसके कारण समूचे जैन धर्मावलंबिया में गहरा रोष है।
यह बात जिला कांग्रेस महामंत्री श्री कमलेश जैन ने कही। उन्होनें कहा कि कुछ समय पूर्व महाराष्ट्र में सनातन धर्म के संतो को पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इसी प्रकार बिहार एवं उडीसा सहित अन्य राज्यो में भी संतो एवं धर्म प्रचारको पर हमले एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध घटित हो चुके है। उन्होने कर्नाटक में जैन संत की हत्या के प्रसंग को दुखद बताते हुये कहा कि वर्तमान में धर्म के प्रचार के साथ ही धर्म विरोधी ताकते भी देश में सक्रिय हुई है जिसके कारण संतो की हत्याये जैसे कृत्य सामने आ रहे है।
श्री जैन ने कहा कि यह दुखद है कि देश में धर्म के नाम पर वोट लेने वाली केन्द्र में मोदी सरकार बैठी है जिसके बावजुद संतो पर हमले हो रहे है। उन्होनेें कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिध्यामदैया एवं उपमुख्यमंत्री श्री डीके शिवकुमार को पत्र लिखकर हत्याओ के खिलाफ कठौर कार्यवाही की मांग करते हुये केन्द्र एवं राज्य सरकारो से सभी धर्मो के संतो को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
=====================
मलेरिया की रोकथाम हेतु आयुष विभाग ने घर-घर जाकर बांटी होम्योपैथिक औषधि

मन्दसौर।  जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया ने बताया गया है कि आयुष विभाग के द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान-2023 दो चरणों में चलाया जा रहा है।
प्रथम चरण के अंतर्गत मलेरिया विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार चार मलेरिया प्रभावित ग्रामों में होम्योपैथिक औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ 200’’ घर-घर जाकर वितरित की गई। पहला डोज 14 जुलाई को मंदसौर शहरी क्षेत्र की लक्ष्मी नगर कॉलोनी संजीत नाका, सीतामऊ ब्लॉक के ग्राम नकेडिया, मेलखेडा ब्लॉक के ग्राम ढाबलामोहन और धुंधडका ब्लॉक के ग्राम सिंदपन में घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्य को खिलाई गई।
नोडल अधिकारी डॉ. नेहा मेहरा ने बताया कि लगातार इस अभियान के चलते प्रतिवर्ष मलेरिया के आंकड़े में लगातार कमी आयी है। अब यह अभियान दिनांक 21 और 28 जुलाई को आयोजित होगा।
उक्त कार्यक्रम  नोडल अधिकारी डॉ. नेहा मेहरा, डॉ. लोकेश बिरले और आयुष विभाग के सीएचओ, पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा आशा, आंगनवाड़ी के सहयोग से संपादित कराया गया।
===========================
केन्द्रीय विद्यालय में पूर्व सैनिकों ने किया पौधारोपण
मन्दसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर द्वारा 15 जुलाई, शनिवार को केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य श्री प्रियदर्शन गर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी भूतपूर्व सैनिकों ने पौधारोपण किया।
इस दौरान प्राचार्य श्री गर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया । संगठन के मार्गदर्शक एस.के. त्रिपाठी द्वारा सिक्का उछाल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनको प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संगठन के मार्गदर्शक पूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी, पूर्व सैनिक एल.एस.चंद्रावत, पूर्व सैनिक एस.आर.जांगीड़,  पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, पूर्व सैनिक मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी ऋषि राज गुर्जर, पूर्व सैनिक मीडिया प्रभारी नरेंद्र खटवड़, पूर्व सैनिक सहसचिव नरेंद्र पाटीदार, पूर्व सैनिक दिनेश सिंह चौहान, पूर्व सैनिक महेंद्र गुप्ता, पूर्व सैनिक जितेंद्र माली एवम सैनिक उपस्थित रहे।
=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}