नकली भारतीय मुद्रा बना कर बाजार में सप्लाय करने वाले गिरोह का रतलाम पुलिस ने किया भाण्डाफोड़
****************
रतलाम।पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना प्राप्त हुई कि सुखेडा में अवैध गतिविधियो में संलिप्त लोगो द्वारा भारतीय मुद्रा की हुबहु दिखने वाली नकली मुद्रा बना कर उसे बाजार में चला कर लाभ कमाने के गोरखधंधे में संलिप्त लोग राजस्थान सीमा पर सक्रीय है। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा भा.पु.से. के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), जावरा श्री रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पिपलौदा रेवल सिंह बरडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सुखेडा में नकली भारतीय मुद्रा बना कर चलाने और बनाने वाले गिरोह को के ठिकानों के बारे में सूचना एकत्रित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान सुखेडा तथा आसपास के गांव के आरोपियों को गिरफ्तार कर 500 – 500 रूपये के नकली नोट बनाने वाले उपकरण, सामग्री, नकली नोट आदि बरामद किये गये तथा आरोपियों की गिरफ्तारी कर थान पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा – 489-क, 489- ख, 489-ग, 489- घ/34 भारतीय दण्ड विधान कायम किया गया। अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जप्त सम्पत्ती की जानकारी –
500 – 500 रूपये के कुल 70 नोट कुल 35 हजार रूपये के, एक लैपटॉप, एक रंगीन प्रिन्टर, नोट बनाने के पेपर, कटर, स्केल एवं कॉच तथा मोबाईल फोन बरामद किये गये।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी –
1. पुष्कर पिता पुनालाल निनामा जाति भील, निवासी
केसरपुरा पुलिस थाना पिपलौदा जिला रतलाम मध्य प्रदेश।
2.मनीष पिता पन्नालाल लोधा, निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेड़ा पुलिस चौकी सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम मध्य प्रदेश।
3. दीपक पिता कमल लोधा, निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम मध्य प्रदेश।
अपराध में संलिप्त नकली नोट बनाने/ सप्लाय करने वाले अन्य आरोपी – अपराध में नकली नोट का सप्लाय करने तथा उसके खपाने वाले और भी आरोपी संलिप्त है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है तथा जल्द ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जावेगी।
अपराधियों का भाण्डाफोड करने में महत्वपूर्ण भूमिका– थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक रेवलसिंह बरडे, चौकी प्रभारी सुखेडा उप निरीक्षक कुलदीप देथलिया, सउनिरी सीताराम तेनिवार, प्रधान आरक्षक 656 नीरज त्यागी, आरक्षक 506 अनिल सोलंकी , आरक्षक 516 राजेश पटेल, आर आरक्षक 387 होकमसिंह, आरक्षक 65 कमलेश बुनकर, आरक्षक 821 शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, सायबर सेल रतलाम मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, आरक्षक 785 सादीक मंसुरी, 290 अनिल पाटीदार, आर. 833 राकेश पाटीदार, आरक्षक 638 संजय डामोर, आर. 1014 आशिष शर्मा,सैनिक बापुसिंह ,सैनिक कृष्णदास बैरागी,सैनिक अशोक कुमावत का सराहनीय योगदान रहा ।