मल्हारगढ़मंदसौर जिला
भारतीय क्रिकेटर आवेश खान मल्हारगढ़ मे सम्मान किया

मल्हारगढः- हुसैनी लंगर कमेटी नया बाजार अंजुमन के तत्वाधान मे मोहर्रम माह मे प्रतिवर्ष लंगर का आयोजन किया जाता है भारतीय क्रिकेटर आवेश खान ने लंगर मे हिस्सा लिया कमेटी द्वारा आवेश खान साफा बादकर गुल दस्ते से स्वागत व सम्मान किया | इस वर्ष हज पर गये हाजी का भी सम्मान किया|
इस अवसर पर अंजुमन सदर हाजी वहीद खा मेव,शरीफ खान मेव, रफीक पठान, मजीद खान, मोलूद पठान, हुसैनी लंगर कमेटी सदर फिरोज खान, भरु खा, डॉ मोईन, शाहिद मेव,उसमान खा , आरिफ खा, सज्जू पठान, गब्बर मेव,आबिद मेव, सराफत पठान,इमरान मेव, फिरोज मेव, जुनेद मेव, तोसीफ, राजा, बंटी नियगार आदि उपस्थित थे |