
***************************
नीमच- जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र दिनांक 10 अगस्त 2023 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। परीक्षा तिथि 20 जनवरी 2024 है। परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी।
आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता शर्ते:-जवाहर नवोदय विद्यालय, रामपुरा, नीमच के लिए केवल नीमच जिले के वास्तविक निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का जन्म 01 मई 2012 और 31 जुलाई 2014 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल हैं)। अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नीमच जिले के किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवी कक्षा का छात्र होना चाहिए और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ही पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में दूसरी बार चयन परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर: 9461775146 पर संपर्क कर सकते
है।