समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 जुलाई 2023
=====================
गुरु बिना मोक्ष नहीं मिलता-श्री विजयमुनिजी म. सा.,
नीमच- 15जुलाई2023(केबीसी न्युज ) विरक्ति चाहिए तो गुरु की शरण में जाना ही पड़ता है। गुरु के मार्गदर्शन में ही मोक्ष का मार्ग मिलता है।घर में किसी का नहीं होता है जो उपकार करता है उन सभी का होता है। चार्तुमास के समय तपस्या से आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है।यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, आगम मनस्वी साहित्य भूषण कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा किसंसार में मनुष्य खाली हाथी जन्म लेता है खाली हाथी मृत्यु को प्राप्त करता है इसलिए धन वैभव मोह माया कषाय में नहीं उलझना चाहिए पुण्य परमार्थ का कर्म करते रहना चाहिए। जिनवाणी श्रवण करने से एक बार में भी जीवन परिवर्तन हो सकता है।विजय मुनि जी महाराज साहब ने उठो जागो जगमग ज्योत जागी अद्भुत आनंद आयो काव्य रचना प्रस्तुत की।
श्रेणिक राजा ने पूर्व में एक बार शिकार किया और उसकी अनुमोदना करने का पाप कर्म बांध लिया था इसी कारण उन्हें कर्म फल की सजा भुगतना ही पड़ा थी। हिंसा की अनुमोदना भी नहीं करनी चाहिए। संतों की वाणी हिंसा को अहिंसा में बदल देती है।पाप कर्मों का क्षय करने के लिए पुण्य कर्म करना चाहिए।
चतुर्विद संघ की उपस्थिति में चतुर्मास काल तपस्या साधना निरंतर प्रवाहित हो रही है।
धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा.एवं साध्वी विजय श्री जी म. सा. का सानिध्य मिला।इस अवसर पर श्री अभिजीतमुनिजी म. सा., श्री अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष अजीत कुमार बम्म, चातुर्मास समिति संयोजक बलवंत सिंह मेहता, सागरमल सहलोत, मनोहर शम्भु बम्म, सुनील लाला बम्ब, निर्मल पितलिया, सुरेंद्र बम्मवर्धमान स्थानकवासी नवयुग मंडल अध्यक्ष संजय डांगीदिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा ,साधना बहू मंडल अध्यक्ष सविता भामावत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। सवाई माधोपुर ,कोटा, इंदौर रतलाम, जावद जीरन, चित्तौड़गढ़, छोटी सादड़ी निंबाहेड़ा जावरा नारायणगढ़, उदयपुर आदि क्षेत्र से समाज जन सहभागी बने और
संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन प्रवक्ता भंवरलाल देशलहरा ने किया।
================================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की विकास पर्व की तैयारियों की समीक्षा
नीमच 15 जुलाई 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, समत्व भवन से
आगामी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में मनाए जाने वाले विकास पर्व की तैयारियों के संबंध में समस्त मंत्रीगणों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शनिवार को वीसी के
माध्यम से समीक्षा बैठक की।
विकास पर्व का शुभारंभ बड़वानी और धार जिले से होगा। इस दौरान प्रदेश भर में 2 लाख करोड़ से
अधिक के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। विकास पर्व पर जनसेवा यात्राओं, आम
सभाओं का आयोजन और स्थानीय स्तर पर जनता के साथ संवाद के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
"विकास पर्व" के दौरान बीना रिफायनरी का विस्तार, केन-बेतवा लिंक योजना का भूमिपूजन शिलान्यास,
7,245 करोड़ रुपये की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण, 36,348 करोड़ की 13 सिंचाई परियोजनाओं का
भूमि पूजन, 83 सीएम राइज स्कूलों का शुभारंभ, नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का भूमिभूजन, राष्ट्रीय एवं
राज्य राजमार्ग तथा सड़क निर्माण के 21,900 करोड रुपए से अधिक की लागत से 1207 कार्यों का भूमि
पूजन, अमृत 2.0 के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं 3000 करोड़ रुपए की राशि के कार्य एवं प्रधानमंत्री
आवास योजना के अंतर्गत लगभग 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश समेत विभिन्न कार्यों का शुभारंभ होगा।
नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर श्री
दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ से गुरुप्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=======================
उर्वरक विक्रय मे अनियमित्ता बरतने पर कार्यवाही
तीन उर्वरक विक्रेता के लायसेंस निलंबित
नीमच 15 जुलाई 2023, भारत सरकार के निर्देश एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के तहत उर्वरक विक्रेताओ
द्वारा पॉस मशीन से नही करने और आई.एफ.एम.एस पोर्टल के स्टॉक अनुसार भौतिक सत्यापन एवं जांच के
लिए अपर कलेक्टर द्वारा कृषि एवं राजस्व विभाग की गठित संयुक्त जांच दल द्वारा गुरूवार को 90 उर्वरक
विक्रेताओ की जांच प्रतिवेदन मे भौतिक एवं वास्तविक स्टॉक मे भिन्नता मिलने, स्टॉक पंजी अनुसार उर्वरक
कम या ज्यादा मिलने से संबंधित अनियमित्ताओ के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत 03 उर्वरक
विक्रेताओ के लायसेंस निलंबित किए गए तथा 03 उर्वरक विक्रेताओ के विरूद्ध कार्यवाही के लिए नोटिस जारी
किए गए।
उप संचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई ने बताया कि कृषि विभाग व्दारा श्री राम खाद बीज भंडार, रामपुरा नाका मनासा, पटवा ट्रेडर्स-सिंगोली, अरिहंत फर्टिलाईजरर्स-बस स्टेण्ड सरवानिया महाराज के उर्वरक विक्रेताओ के लायसेंस निलंबित किए गए तथा श्री निवास अशोक कुमार डबकरा-मनासा, नागदा कृषि सेवा केन्द्र खानखेड़ी, अर्चना बीज भंडार-सिंगोली 03 उर्वरक विक्रेताओ के विरूद्ध कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किए गए। उर्वरक विक्रताओ की नियम विरूद्ध उर्वरक विक्रय करने पर निरंतर कार्यवाही की जावेंगी।
=========================
म.प्र.योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा आज नीमच आयेगें
नीमच 15 जुलाई 2023, म.प्र.आयोग के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा (सेवा निवृत्त आईपीएस एवं केबिनेट मंत्री दर्जा) आज 16 जुलाई 2023 को अपरान्ह तीन बजे नागदा से प्रस्थान कर, शाम 7 बजे नीमच आयेगें और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, रात्रि विश्राम नीमच में करेगें। श्री शर्मा 17 जुलाई 2023 को प्रात:5.30 बजे योग शिविर में भाग लेगें। वे प्रात:10 बजे योग क्लब प्रभारियों, विकासखण्ड योग प्रभारियों एंव जिला योग प्रभारी के साथ योग संबंधी बैठक में भाग लेगें। म.प्र.योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा 17 जुलाई 2023 को प्रात:11 से दोपहर 12 बजे
तक विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ योग संबंधी बैठक तथा दोपहर 12 से दोपहर एक बजे तक कलेक्टर कार्यालय नीमच में जिला अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के साथ योग से आरोग्य एवं तनाव प्रबंधन संबंधी बैठक एवं प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद, अपरान्ह तीन बजे नीमच से मन्दसौर के लिए प्रस्थान करेगें।
==========================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद में
नीमच 15 जुलाई 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार 15 जुलाई 2023 को रात्रि 9 बजे रतलाम से प्रस्थान कर, रात्रि 12 बजे जावद पहुंचेगे और रात्रि विश्राम नक्षत्र वाटिका में करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
=========================
महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने भतीजे को बचाया, ड्रायवर बदला
— आरक्षक मयंक गिरवाल ने स्कार्पियों से स्कूटी सवार युवको को रौंदा था, नीमच कैंट पुलिस ने दूसरे के नाम दर्ज किया केस
नीमच। महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल के भतीजे द्वारा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर रोड पर स्कूटी पर सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी, इस मामले में महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए नीमच कैंट पुलिस से मिलीभगत कर ड्रायवर ही बदल दिया है। जब पीडित पक्ष के लोग थाने पहुंचे तो पता चला कि विनोद रघुवंशी नामक व्यक्ति पर टक्कर मारने पर केस दर्ज किया है, जबकि इंदौर में पदस्थ आरक्षक मयंक गिरवाल ने टक्कर मारी थी, जो कि इंसपेक्टर अनुराधा गिरवाल का भतीजा है, जिस स्कार्पियों से टक्कर मारी थी, वह मयंक गिरवाल की पत्नी अर्चना के नाम से परिवहन विभाग से पंजीकृत है। पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी को शिकायत प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है वहीं महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल, उनका भतीजा मयंक गिरवाल और अन्य पर कार्रवाई की मांग की है।
बीती 28 जून 2023 को स्कूटी क्रमांक एमपी 44 जेड ए 3078 से नरेश रामख्यानी अपने साथी लक्की और रमेश मामा के साथ बघाना से घर आ रहा था, तभी किलेश्वर मंदिर रोड गेट के आगे रात नौ—साढे नौ बजे के बीच सफेद कलर की काले काल कलर की स्कार्पियों क्रामांक एमपी 44 सीबी 0628 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। स्कार्पियों 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चालक चला रहा था और रौंदते हुए लेवडा की तरफ भाग गया। दुर्घटना से नरेश को काफी चोंटे आई, पेंट में टांके आए, सिर और पैरो में गंभीर चोट लगी है। बाद में पता चला कि यह स्कार्पियों अर्चना गिरवाल के नाम से है, जिसका पति मयंक गिरवाल है जो इंदौर पुलिस कमिश्नरी मेें आरक्षक के पद पर है, वहीं आरक्षक मयंक नीमच महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल का भतीजा है। स्कार्पियों को आरक्षक मयंक गिरवाल ही चला रहा था। घायल नरेश की मां कोमल ने पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम से शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया कि महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल के प्रभाव में आकर आरक्षक मयंक गिरवाल को बचाते हुए कोई विनोद रघुवंशी नामक युवक पर केस दर्ज किया है, मयंक गिरवाल को इसलिए बचाया गया कि वह पुलिस में है और उसकी भुआ खुद महिला थाना प्रभारी है। ऐसे में मिलीभगत कर असली आरोपी को बचाते हुए कैंट पुलिस ने अन्य विनोद नामक व्यक्ति के खिलाफ केस बनाया है। स्कार्पियों चालक मयंक गिरवाल नशे में था और बहुत स्पीड से गाडी चला रहा था और स्कूटी पर सवार युवकों को रौंदते हुए लेवडा की तरफ भाग गया। हम गरीब परिवार से है आरोपी रसूखदार होकर खुद पुलिस में है और उसके रिश्तेदार भी पुलिस में है। ऐसे में आरक्षक मयंक गिरवाल को बचाकर हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है। हमें न्याय अभी तक नहीं मिला है। जबकि स्कार्पियों को थाने से छोड दिया गया है।
कॉल डिटेल्स और मोबाइल टॉवर लोकेशन निकाली जाए तो होगा खुलासा—
शिकायत में उल्लेख किया गया कि आरक्षक मयंक गिरवाल की घटना दिनांक 28 जून से रात नौ से दस बजे के बीच की कॉल डिटेल्स व टॉवर लोकेशन पता लगाई जाए तो वह मौके पर था और महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल की भी कॉल डिटेल्स निकाली जाए तो वह लगातार नीमच कैंट थाने के पुलिस अधिकारी के संपर्क में थी। दोषी को बचाने के लिए जो भी इस कारनामें में शामिल है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जावे। महिला थाना प्रभारी अनुराध गिरवाल व आरक्षक मयंक गिरवाल ने स्कार्पियों का चालक बदलकर गंभीर अपराध किया है। इससे कानून से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। जिस अन्य विनोद रघुवंशी नामक व्यक्ति के खिलाफ केस बनाया है, उसकी जांच पडताल की जावे, आरक्षक मयंक गिरवाल की पत्नी के अर्चना के नाम से गाडी है, घटना के समय फर्जी चालक विनोद कहीं और था।
==========================
जिले के सभी अधिकारी निर्वाचन दायित्वों को गम्भीरता से लें-श्री जैन
राजस्व पुलिस एवं नोडल अधिकारियों का निर्वाचन तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न
नीमच- ,जिले के सभी राजस्व,पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, नोडल अधिकारी, निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में तत्परतापूर्वक निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करे। यह बात कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्व,पुलिस, अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा,सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं सभी थाना प्रभारी तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा,स्वतंत्र, निषपक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के सभी नोडल अधिकारी आयोग के निर्देशों का पालन करें।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश ने भा.द.संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराधों के लिए सजा का प्रावधान, निर्वाचन संबंधी अपराधों पर दोषियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-20 से 23 तक,41,42,57,58,100 एवं 102 सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को प्राप्त शक्तियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने निर्वाचन के पूर्व एवं निर्वाचन दौरान एंव निर्वाचन उपरांत की तैयारियों, निर्वाचन में राजस्व, पुलिस, और नोडल अधिकारियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने निर्वाचन के संबंध मैं प्रशासनिक तन्त्र, मतदाता सूची की तैयारी, निर्वाचन के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने. प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में दावे- आपत्तियां प्राप्त करने, पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने, महत्वपूर्ण व्यक्तियों एवं सभी शासकीय सेवकों के नाम जोड़ने, मतदान केन्द्रों की तैयारी, मतदान केन्द्रों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा उपाय, चरेबिलीटी मेपिंग, मानव संसाधन प्रबंधन, कार्यालय भवन उपकरण, क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निर्धारण करने हेतु मापदण्ड व प्रक्रिया, क्रिटिकल की व्यवस्था, रूट सेक्टर का निर्धारण, कम्यूनिकेशन प्लान, कालसेन्टर एवं मीडिया सेन्टर की स्थापना मतदाता जागरुकता अभियान, मतदाता जागरुकता क्लब गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में रैली, सभा, जुलूस हेलीपेड हेतु स्थानों का चिन्हाकन करने, समय-समय पर निर्वाचन संबंधी प्रेसवार्ता का
आयोजन, स्टेडिंग कमेटी के बैठकों का आयोजन, सम्पत्ति विरूपण का पालन, आचार संहिता के पालन
एवं शिकायतों की जाँच आदि के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया। प्रशिक्षण में डॉ.राजेश पाटीदार
द्वारा उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया। ==========================
जिले में सभी त्यौहारों पर शांति एवं सदभाव की परम्परा कायम रहे–कलेक्टर श्री जैन
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच- जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व यथा 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम
पर्व,11 अगस्त को रक्षाबंधन, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 7 सितम्बर 2023 को 19 सितम्बर को
गणेश चतुर्थी, 25 सितम्बर को डोल ग्यारस एवं 28 सितम्बर 2023 को अनंत चतुर्दशी का त्यौहार
मनाया जाना है। उक्त सभी त्यौहारो को शांति एवं सदभाव के साथ सौहार्द्रपूर्ण मनाएं जाने की परम्परा
कायम रहे। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में कही। उक्त
बैठक शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, एसडीएम, सहित
समिति के सभी सदस्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए,कि उक्त त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, नगर के
मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई, गढढों की मरम्मत व मुरम डालकर भराई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें लगाने
का कार्य नगरपालिका प्राथमिकता से करवाएं, और खराब स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाएं। बैठक में नगर
पालिका एवं विद्युत मण्डल अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत
आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा, संबंधी व्यवस्थाओं को भली-भांती देख लें। उन्होने नगर
पालिका, विद्युत मण्डल नीमच को संयुक्त टीम बनाकर विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे,
तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश भी दिए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस कनेश ने कहा,कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर
भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्ध
सख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा, कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार मनाये। शांति समिति
के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वे अमन चेन कायम रखने में सहयोग करें। उन्होने कहा, कि
जुलूस, अखाडों, पाण्डालों के आयोजक अपने आयोजन के लिए अपने स्तर पर स्वयं सेवक भी रखे,
तथा जुलूस, अखाडों को निकालते समय, समय सीमा का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा, कि शहर के
सभी सीसी टीव्ही कैमरे भी लगे है। ओव्हर स्पीड, से वाहन चलाने वालों, यातायात नियमों का
उल्लंघन करने वालों के वीडियों यातायात प्रभारी को भेजे, कार्यवाही अवश्य की जायेगी। बैठक में शांति
समिति के सभी सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
=========================
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना तहत हरिद्धार, जगन्नाथपुरी की यात्रा
नीमच -मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों, जो 60 वर्ष से
अधिक आुय के व्यक्ति(महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता न हो, नीमच जिले से
प्रथम यात्रा हरिद्धार के लिए 24 से 27 अगस्त 2023 तक होगी। हरिव्दार यात्रा के लिए 13 अगस्त
2023 तक आवेदन कर सकते है। जिसमें नीमच जिले के लिए हरिद्धार की यात्रा के लिए 175 यात्री
भेजे जाना है।
इसी तरह द्धितीय यात्रा जगन्नाथपुरी के लिए 5 से 10 सितम्बर 2023 तक होगी। जिसमें
नीमच जिले के लिए जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए 200 यात्री भेजे जाना है। जगन्नाथपुरी यात्रा के
लिए 25 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए तहसीलस्तर, स्थानीय निकाय, जनपद
पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा किये जा सकेगें। प्राप्त आवेदन पत्र की लॉटरी द्वारा यात्रियों का
चयन किया जावेगा। आवेदक एक या एक से अधिक स्थान केलिए यात्रा के लिए आवेन प्रस्तुत कर
सकते है, परन्तु यह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगे। यदि लाटरी में एक से अधिक स्थानों
की यात्रा के लिए चयन होता है,तो जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में उपर है, उस
स्थान के लिए उसे चयनित समझा जायेगा। किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिए हो जाता है,
और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है, तब बाद वाली
चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जावेगा। जिन यात्रियों ने उक्त योजना के तहत पूर्व में यात्रा की
हो, उनको इन यात्राओं में आवेदन करने की पात्रता नही होगी।
तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा प्रस्थान के स्टेशन से उसी स्टेशन तक पहुचाने एवं यात्रा के दौरान यात्रियों के भेजन, नाश्ता एवं चाय, यात्रियो के रूकने, तीर्थ स्थल तक बसों आदि से ले जाने वापस ट्रेन में लाने एवं गाईड आदि की व्यवस्था भारत सरकार के उपक्रम IRCTC द्वारा उनके पैकेज अनुसार की जावेगी। व्यक्ति उपयोग की सामग्री यथा सामान आदि साथ में रखने तथा यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ ओरिजनल आधाकर कार्ड, वोटर कार्ड एवं वैकसीनेकशन साटिर्फिकेट की छायाप्रति अनिवार्यत: रखना होगी।
========================
दो वाहन राजसात
नीमच – एडीएम सुश्री नेहा एवं आबकारी अधिकारी नीमच व्दारा आबकारी अधिनियम 2000 के तहत जप्तशुदा कुल मात्रा 60 लीटर अवैध शराब एंव वाहन मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-44 एमएन-5650 एवं जप्तशुदा अग्रेंजी शराब कुल 130 लीटर 760 मि.ली. एंव वाहन कार क्रमांक आरजे- 09 सीए-7929 को म.प्र.आबकारी (संशोधन) अधिनियम2000 की धारा-47 के शासन हित में राजसात किये गये है। उक्त दोनो वाहन नीलामी कर प्राप्त राशि शासकीय कोष में जकराने के निर्देश संबंधित पुलिस थाने को दिए गए है।
====================
एक शस्त्र लायसेंस निलम्बित
नीमच-, जिला दण्डाधिकारी नीमच द्वारा शस्त्र लायसेंसी पिपलियाहाडी तहसील मनासा निवासी गोविंदसिंह पिता श्री मांगुसिंह के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने के कारण उनको प्रदत्त शस्त्र लायसेंस क्रमांक-39/04 मनासा जिला नीमच एक नाल दोपीदार बंदूक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस संबध में एडीएम नीमच सुश्री नेहा मीना द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
=============================
भर्ती के हर घोटाले में भाजपा नेता और मंत्री क्यों होते हैं : माकपा
नीमच ,दिनांक 15 जुलाई 2023। पटवारी परीक्षा के परिणाम पर हुई फजीहत के बाद भले ही शिवराज सरकार ने इस पर रोक लगा दी है, मगर असली प्रश्न यह है कि हर प्रतियोगी परीक्षा के घोटाले में भाजपा नेता या मंत्री ही क्यों होते हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पंकज नागदा एवं सह सचिव निरंजन गुप्त ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि पटवारी परीक्षा में यदि बसपा से भाजपा में शामिल हुए विधायक और उनका कालेज चर्चा में है तो पिछले साल शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल के सदस्य गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से एक दिन पहले ही आउट हो गया था।
नेताओं ने कहा है कि कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में तो सबके सबके दस टापर ग्वालियर के एक ही महाविद्यालय और एक ही जाति के थे और सबके नंबर भी एक सामान थे। हंगामे के बाद इस परीक्षा को भी स्थगित करना पड़ा था। माकपा ने कहा है कि चर्चित व्यापमं घोटाले में तो शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री जेल भी जा चुके हैं। दोनों नेताओं ने कहा है कि बेंगलुरु की जिस कंपनी को पटवारी की परीक्षा करवाने का ठेका दिया गया था, उसकी 17 परीक्षाएं संदेह के घेरे में आने के बाद स्थगित की जा चुकी हैं। प्रश्न यही पैदा होता है कि इस संदिग्ध आचरण वाली कंपनी को ही बार बार परीक्षा करवाने का ठेका क्यों दिया जाता है? मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि भाजपा की शिवराज सरकार बार बार परीक्षाओं में धांधली कर युवाओं के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ नहीं कर रही है बल्कि परीक्षा फीस के बहाने पालकों की जेब पर भी डाका डाल रही है। नेता द्वय ने युवा और रोजगार विरोधी सरकार के खिलाफ युवाओं को संगठित होने और समय आने पर सत्ता से बाहर करने का आव्हान किया है।
==========================