ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 16 जुलाई 2023 रविवार का राशिफल

*†**””**************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 16 जुलाई 2023 रविवार का राशिफल

 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान 

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720 

*******************

आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग

तिथि- प्रथम श्रावण कृष्ण चतुर्दशी 

वार- रविवार 

नक्षत्र-  आर्द्रा 

योग – ध्रुव 

करण-विष्टि 

*********************

मेष राशि– आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। क्रोध एवं आवेश से बचें।  किसी मित्र का आगमन हो सकता है। परिवार के साथ यात्रा के लिए जा सकते हैं। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी।

वृषभ राशि-बाहरी लोगों से मिलना जुलना अधिक होगा। कार्य क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे। मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन शारीरिक थकावट बनी रहेगी। 

मिथुन राशि- वाणी में मधुरता रहेगी।  परिश्रम अधिक रहेगा। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। पैतृक कारोबार में भाइयों के सहयोग से गति मिल सकती है। आय में वृद्धि होगी। 

कर्क राशि– आज आपको एच्छिक कार्य मे सफलता के लिए अधिक प्रयास करना होगा। वाहन इत्यादि चलाते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा। 

सिंह राशि-आज आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा। रिश्तेदारों से बात हो सकती हैं। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। 

कन्या राशि-आज हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा. परिवारवालो के साथ किसी धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं, जिससे आपको अच्छा फील होगा। माता की सेहत का खास खयाल रखें। 

तुला राशि-आय के नए स्रोत सामने आयेंगे, जिससे मानसिक प्रसन्नता बड़ेगी। मेहमानों या नए मित्रो से मुलाकात के योग बन रहे है। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। माता-पिता या वरिष्ठों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। 

वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है। आप दूसरों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। निश्चय ही उन्नति के मार्ग आपके हाथ लग सकते है। मानसिक व भौतिक सुखों में वृध्दि होगी। 

धनु राशि-आज का दिन किसी खास कामों के लिए बेहतर है। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। व्यापार के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, इससे शारीरिक थकान हो सकती है। 

मकर राशि- आज आपको परिवार व कार्यस्थल में सम्मान मिलेगा। लोग आपसे सलाह की अपेक्षा रखेंगे।आज आप अपनी अंतरात्मा पर भरोसा करते हुए रास्ता चुनें। छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं।

कुंभ राशि-पारिवारिक समस्याओं के चलते आज आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं, ऐसा कोई काम बन सकता है जिसका आपको बहुत दिनों से इंतजार था। किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है। 

मीन राशि- घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते है। परिवार की जिम्‍मेदारी बढ़ सकती हैं। स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। फालतू के तनाव से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}