राजपुत समाज खेल महोत्सव 2024,दो दिवसीय क्रिकेट एवं निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई आयोजित

राजपुत समाज खेल महोत्सव 2024,दो दिवसीय क्रिकेट एवं निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई आयोजित
सीतामऊ।श्री राम विद्यालय खेल मैदान सीतामऊ में आयोजित राजपुत समाज खेल महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय क्रिकेट एवं निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई। निशानेबाजी प्रतियोगिता में एयर राइफल से 15 मीटर से लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने हेतु कई प्रतिभागी ने भाग लिया जिसमें से प्रथम पुरस्कार युवराज सिंह गोपालपुरा ने प्राप्त किया दूसरा स्थान नागेश्वर सिंह ने प्राप्त किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता ( राजपूताना प्रीमियम लीग सीज़न 2)में समाज की 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें धाराखेड़ी, बिलंत्री, लदूना, मोतीपुरा, नाहरगढ़, सेमलिया, कोचरियाखेड़ी, गुराडिया गौड़ टीमों ने सहभागिता की।
पहला सेमी फाइनल मुकाबला *लदुना बनाम गुराडिया गौड़* के बीच हुआ जिसमे गुराडिया गौड़ ने मैच जीत कर फाइनल मुकाबले में अपना स्थान बनाया। वही दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला धाराखेड़ी बनाम मोतीपुरा के बीच हुआ जिसमें धाराखेड़ी ने फाइनल में अपना स्थान बनाया
फाइनल मुकाबला धाराखेड़ी बनाम गुराडिया गौड़ के बीच हुआ जिसमे धाराखेड़ी ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया वही गुराड़िया गौड़ उपविजेता टीम रही। फाइनल के मैन ऑफ द मैच नवदीप बना (दादू बना धाराखेड़ी) रहे ।