नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 जुलाई 2023

*******************************************************

नीमच विधायक श्री परिहार के प्रयास चढ़े परवान मुख्यमंत्री ने दी 133 करोड़ से अधिक की सौगात
डूंगलावदा – भाटखेड़ा फोर लेन सड़क अनुपूरक बजट में स्वीकृति
नीमच। 13 जुलाई / नीमच विधानसभा क्षेत्र को विधायक दिलीप सिंह परिहार के सार्थक प्रयासों से वर्ष 2023=24 के अनुपूरक बजट में 133करोड़  रूपए की सौगात भाटखेड़ा डुंगलावदा फोर लेन मार्ग के रूप में मिली है!
ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच की चौपाल की आवाज को भोपाल की विधानसभा में रख क्षेत्रवासियों की मांगों को पूर्ण करने का सफलतम प्रयास करते आये है, माननीय मुख्यमंत्री जी 24 मार्च को नीमच शहर आगमन हुआ था माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मंच से  क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह जी परिहार की मांग पर मंच से उक्त सड़क की घोषणा की थी , मुख्यमंत्री जी द्वारा अपना वादा निभाते हुए नीमच की जनता को बड़ी सौगात दी है नीमच शहर की इंट्री सड़क भाटखेड़ा डुंगलावदा महानगर जैसी भव्य होगी , जिसमे डिवाइडर ,एलईडी लाइट, एवम अन्य आधुनिक व्यवस्था से लैस होगी !  विधायक श्री परिहार द्वारा इस सौगात के लिए सभी विधानसभा वासियों को बधाई दी, साथ ही उक्त सड़क की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव,प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर का क्षेत्र वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

====================

रक्‍तदान महाअभियान में रक्‍तदान के लिए अधिकाधिक पंजीयन करवाये-श्री जैन
अधिकाधिक युवा मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना में अपना पंजीयन करवायें-कलेक्‍टर
ग्राम अथवा बुजुर्ग एवं आलोरी के राजस्‍व शिविर में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए, कलेक्‍टर
नीमच, 13 जुलाई 2023,जिले में 12 अगस्त 2023 को रक्‍तदान महाअभियान के तहत विभिन्न स्‍थानों पर
वृहदस्‍तर पर रक्‍तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है।अधिकाधिक ग्रामीणजन एवं युवा रक्‍तदान महा
अभियान के तहत रक्‍तदान करने के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन लिंक http://bit.ly/43Jio4Q पर अवश्‍यक
करवायें। साथ ही अपने गॉव के अन्‍य लोगों और युवाओं को भी रक्‍तदान के लिए पंजीयन करवाने और
रक्‍तदान करने के लिए प्रेरित करें। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जावद जनपद के ग्राम अथवा
बुजुर्ग एवं आलोरी में आयोजित विशेष राजस्‍व सेवा शिविर में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कही। कलेक्‍टर ने
मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना की जानकारी देते हुए कहा,कि युवा मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत
रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपना पंजीयन करवायें। प्रशिक्षण अवधि में एक साल तक
शासन द्वारा उन्‍हे 8 से 10 हजार रूपये की राशि भी भुगतान की जावेगी।
कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्रामीणों से चर्चा कर,खाद की उपलब्‍धता, अग्रिम भण्‍डारण करने, प्रधानमंत्री किसान
सम्‍मान निधि का भुगतान, आयुष्‍मान कार्ड बनवाने, निराश्रित पेंशन भुगतान, राजस्‍व संबंधी मामले नामांतरण,
बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण,स्‍वामित्‍व योजना के तहत भू-अधिकार पत्रों का वितरण आदि की जानकारी ली।
कलेक्‍टर ने अथवा बुजुर्ग में ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।
कलेक्‍टर ने ग्राम अथवा बुजुर्ग में ग्रामीणों की मांग पर गांव का नक्‍शा बनवाने की कार्यवाही करने तथा गांव
में पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए नवीन नलकूप खनन बनवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने डाबडाकला के
हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए पोर्टल खुलवाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश
दिए। कलेक्‍टर ने गांव अथवा बुजुर्ग में पदस्‍थ डॉ.मुकेश धाकड का झांतला का अटेचमेंट समाप्‍त कर डाबडाकला
में पदस्‍थ करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने ग्रामीणो की मांग पर ग्राम आलोरी में जल भराव की समस्‍या के
समाधान के लिए नाली निर्माण करवाकर, जल निकासी की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी पंचायत, सरपंच, सचिव
को दिए। ग्राम आलोरी में ग्रामीणों ने जराड डेम में पानी नहीं रूकने की समस्‍या के समाधन के लिए डेम का
जीर्णोव्‍दार करवाने तथा नदी पर पुलिया निर्माण करवाने की मांग की। कलेक्‍टर ने जराड को आबाद ग्राम घोषित
करने का विश्‍वास भी ग्रामीणों को दिलाया। उन्‍होने आलोरी के अकरम को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के
निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि गांव के ऐसे हितग्राही जिन्‍हें प्रधानमंत्री आवास की राशि जारी हो गई है और वे
लंबे समय से आवास का निर्माण नहीं कर रहे है। ऐसे हितग्राहियों से राशि वापस जमा करवाई जाए।
मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत सरपंच, सचिव पटवारी को ग्राम का संयुक्‍त रूप से सर्वेकर,
पात्रों को चिन्हित कर, उन्‍हे भू-अधिकार पत्र दिलाने के प्रस्‍ताव भिजवाने तथा गॉव मे नवीन आबादी घोषित करने
के प्रस्‍ताव भी भिजवाने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए। कलेक्‍टर ने कहा,कि राजस्‍व संबंधी अनेक सेवांए
ऑनलाईन हो गई है।ग्रामीणजन घर बैठे ऑनलाईन राजस्‍व संबधी विभिन्‍न सेवाएं प्राप्त कर सकते है।
इस मौके पर एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, बीएमओ डॉ.राजेश सिह मीणा, सरपंच श्री विनय कुमार चारण,
सरपंच श्रीमती कौशल्‍याबाई, उपसरपंच मांगीबाई सहित क्षेत्र के सरपंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

============================

आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत जिले में 12 अगस्‍त को रक्‍तदान महाअभियान
रक्‍तदान के लिए पंजीयन करवाकर अधिकाधिक लोग रक्‍तदान करें-श्री जैन
कलेक्‍टर ने सिंगोली में सामाजिक संगठनों की बैठक में रक्‍तदान करने का किया आव्‍हान
नीमच, 13 जुलाई 2023,आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत आगामी स्‍वतंत्रता दिवस के
उपलक्ष्‍य में 12 अगस्‍त को जिले में रक्‍तदान महाअभि‍यान के तहत सभी के सहयोग से 32
स्‍थानों पर रक्‍तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों के माध्‍यम से एक दिन में 5
हजार से अधिक यूनिट रक्‍त संग्रहण का लक्ष्‍य रखा गया है। सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक
संगठनों के पदाधिकारी व सदस्‍य इस अभियान से जुडे और अधिकाधिक लोगो का रक्‍तदान के
लिए पंजीयन करवाकर 12 अगस्‍त को रक्‍तदान करवाए। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने
गुरूवार को नीमच जिले के सिंगोली में रक्‍तदान महाअभि‍यान के तहत विभिन्‍न स्‍वयंसेवी
संगठनों , समाजों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और गणमान्‍य नागरिकों की बैठक में
रक्‍तदान का आव्‍हान करते हुए कही। बैठक में नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री सुरेश जैन भाया,
उपाध्‍यक्ष श्री मोतीलाल धाकड, पार्षदगण, क्षेत्र के सरपंचगण, गणमान्‍य नागरिक, एसडीएम श्रीमती
शिवानी गर्ग, बीएमओ डॉ.राजेश सिह मीणा सहित अ‍न्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि रक्‍तदान महादान है। रक्‍तदान जीवन बचाने का
अभियान है। एक यूनिट रक्‍त से चार लोगों की जीवन सुरक्षा की जा सकती है। सभी को रक्तदान
करना चाहिए।
एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने कहा कि सभी के सहयोग से क्षेत्र में 12 अगस्‍त को आठ
स्‍थानों पर शिविर आयोजित कर 500 से अधिक यूनिट रक्‍तदान का लक्ष्‍य रखा गया है। जिसे
सभी के सहयोग से पूरा कर लिया जावेगा। डॉ.राजेश मीणा ने कौन रक्‍तदान कर सकता है? और
कौन रक्‍तदान नही कर सकता है। इसके बारे में विस्‍तार से बताया।
इस मौके पर न.प.अध्‍यक्ष श्री सुरेश जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजकुमार मेहता, टीम जीवनदाता
के सदस्‍य श्री सोनु धाकड, अंजुमन सदर, दिगम्‍बर जैन समाज के प्रतिनिधि, पत्रकार श्री प्रदीप जैन
आदि ने भी रक्‍तदान महाअभि‍यान में सक्रिय भागीदारी निभाने और अधिकाधिक लोगो को प्रेरित
कर, रक्‍तदान करवाने का विश्‍वास दिलाया।
बैठक के बाद कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सिंगोली में संत निवास पहुच कर, जैन संत श्री दर्शित
सागर जी महाराज एवं जैन संत मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज से भेंट कर उनका आर्शिवाद
लिया। जैन संत श्री ने कलेक्‍टर व अन्‍य अधिकारियों को पुस्‍तकें भेंट की। जैन समाज की ओर
से कलेक्‍टर एवं एसडीएम का पगडी पहनाकर स्‍वागत किया गया।

======================

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आज

नीमच, 13 जुलाई 2023, जिले में आगामी दिनों में धार्मिक पर्वो, त्‍यौहारों के मद्देनज़र जिला स्‍तरीय शांति
समिति की बैठक आज 14 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई
है। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने शांति समिति के सभी सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह
किया।

=======================

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत अधिकाधिक युवा अपना पंजीयन करवाएं

पंजीयन के लिए समग्र आईडी अनिवार्य

नीमच, 13 जुलाई 2023, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत अधिकाधिक युवा अपना पंजीयन करवाएं
पंजीयन के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है। समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय, उपलब्ध होना
चाहिए। समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय
समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है) समग्र आईडी में ई-केवाईसी
करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाये।
समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः24 घंटे लगते है।
https://mmsky. mp.gov.in/ योजना हेतु पंजीयन पोर्टल। पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और
पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।अभ्यर्थी, योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक
योग्यता (12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंक सूची की सॉफ्ट कॉपी
(अधिकतम आकार:500KB, प्रकार:केवल पीडीएफ) तैयार रखें। बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना
चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा। जिले के अधिकाधिक युवाओं से मुख्‍यमंत्री
सीखो कमाओं योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाने का आव्‍हान किया गया है।

============================

स्‍कूल चले हम अभियान 2023 का आयोजन 17 जुलाई को

नीमच 13 जुलाई 2023, मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के आतिथ्य में प्रस्तावित स्कूल चलें हम
अभियान 2023 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन म.प्र. आकाशवाणी एवं अन्य संचार माध्यमों पर समस्त
शासकीय शालाओं में 17 जुलाई 2023 को प्रातः11 बजे कराया जाना है। उक्त दिवस पर सभी शालाओं में
एसएमसी, एसएमडीसी की विशेष बैठक एवं अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की जाना है। उक्त कार्यक्रम
में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाना है।
कार्यक्रम दिवस पर समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण कराया जाना है।
स्कूल चलें हम अभियान के अन्तर्गत 17 से 19 जुलाई 2023 तक समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय
की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम किया जाना है। इस हेतु विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु समाज के
विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक बनने हेतु आमंत्रित एवं पंजीयन किया जाना
है ।
अन्य इच्छुक व्यक्ति भी इस लिंक https://www.educationportal.mp.gov.in/mpsch के माध्यम से 17 से
19 जुलाई के मध्य अपनी सुविधा से किसी एक दिवस का और शाला का चयन कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}