समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 जुलाई 2023

===========================
लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर में प्रवेश प्रारंभ
मंदसौर -लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर में सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रारंभ हैं। महाविद्यालय में गायन, तबला, वाॅयलिन एवं कथक विषय के निम्न कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। 1. सर्टिफिकेट कोर्स – 2 वर्ष, 2. डिप्लोमा कोर्स – 4 वर्ष, 3. स्नातक डिग्री – 4 वर्ष प्रवेश दिनांक 07 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक एम.पी. आॅनलाईन कियोस्क द्वारा राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन की प्रति महाविद्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर जमा कराया जाना अनिवार्य हैं।
आवश्यक दस्तावेज – 1. पासपोर्ट साइज फोटो ,2. आधार कार्ड की छायाप्रति ,3. शैक्षणिक अंकसूची की छायाप्रति ,4. माईग्रेशन (स्नातक स्तर हेतु),5. शुल्क (विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश शुल्क विवरण अनुसार)
===========================
जनता की सेवा में समर्पित हुआ रेडक्रॉस का शव वाहन
रेडक्रॉस के सेवा उद्देश्यों की सदैव पूर्ति की मंदसौर सोसाइटी ने

मंदसौर । मंदसौर रेडक्रॉस सोसायटी ने गुरुवार को मंदसौर की जनता की सुविधा के मद्देनजर शव वाहन लोकार्पित किया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मानसिंह माच्छोपुरिया ने कहा कि मंदसौर शहर का निरंतर विस्तार हो रहा हैं। बढ़ती आबादी के दौर में सुदूर क्षेत्रों से मुक्तिधाम तक पहुँचने में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर यह सेवा काफ़ी मददगार साबित होंगी। आपने कहा कि सेवा का क्षेत्र काफ़ी बड़ा हैं। मंदसौर की रेडक्रॉस प्रबंध समिति ने पीड़ित मानवता की सेवा हो या सहायता का कोई अन्य काम हो, सदैव सकारात्मक नज़रिये से लोगो की मदद कर रेडक्रॉस के सेवा उद्देश्यों की पूर्ती की हैं। रेडक्रॉस चैयरमेन प्रितेश चावला ने कहा कि जनभावना और आम जनता की भावना के अनुरूप आज यह शव वाहन समर्पित किया हैं। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई भी काम हो, उसके लिए पूरी रेडक्रॉस सोसाइटी संकल्पबद्ध हैं। इस अवसर पर रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन संजय पोरवाल, कोषाध्यक्ष राहुल सोनी, मानसेवी सचिव पीसी वर्मा व प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल के साथ ही संचालकगण शिवकुमार फरक्या, विजय मेहता, डॉ कमलेश कुमावत, नरेन्द्र मारु, सुनील बंसल, प्रकाश सिसोदिया, हेमंत शर्मा, पुष्पेंद्र भावसार, शैलेन्द्र भंडारी, डॉ आशीष खिमेसरा, चंद्रशेखर निगम, कुलदीपसिंह सिसोदिया व भाजपा नेता रामेश्वर मकवाना व बंटी चौहान, मुख्य लेखापाल कांतिलाल संघवी, प्रियंका राजोरा व रामप्रसाद पोरवाल भी मौजूद थे।
आरम्भ में प्रबंध समिति ने मुख्य अतिथि श्री माच्छोपुरिया का स्वागत किया। तदुपरांत आचार्य पंडित हर्षवर्धन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से शव वाहन लोकार्पित करवाया। संचालन पत्रकार राहुल सोनी ने किया और आभार सुनील बंसल ने माना।
लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि से महिलाओं में खुशी की लहर
मुख्यमंत्री श्री चौहान को तुलसीबाई ने दिया धन्यवाद
मंदसौर 13 जुलाई 23/ सरकार ने महिलाओं की समस्याओं को समझा और उनके उत्थान के लिये नई
योजना लाड़ली बहना योजना का नाम दिया। यह योजना लाड़ली बहना योजना के नाम से प्रारंभ हुई, इस
योजना में लाड़ली बहनों को 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेगें। मल्हारगढ़ तहसील के गांव बरखेड़ा देव की
निवासी तुलसीबाई का कहना है, मुख्यमंत्री जी ने हम महिलाओं के लिये बहुत कुछ सोचा है।
भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने सभी का सोचा है,
खासकर महिलाओं के बारे में सोचा है। वे कहती है महिलाएं घर में रहती हैं, बच्चों का पालन पोषण करती है,
इसके लिये मुख्यमंत्री जी खाते में एक हजार रूपये डाल रहे है। बहुत अच्छा लगा है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है।
========================
आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान 950 किलो महुआ लहान किया जप्त
कार्यवाही के दौरान 3 प्रकरण को पंजीबद्ध किया
मंदसौर 13 जुलाई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी
श्री अनिल संचान के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी
अधिकारी द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’सावधान: 20 रूपये की पोटली में बिक रही मौत’’ के संबंध में
बताया गया कि जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। ग्राम उमाहेड़ा में कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब के
लिए तैयार लगभग 950 किलो महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया एवं 3 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी
अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किए गये ।
======================
मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा 17 जुलाई को आएगें मंदसौर
मंदसौर 13 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश योग आयोग
के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री प्राप्त) श्री वेदप्रकाश शर्मा 17 जुलाई 2023 को नीमच से प्रस्थान कर मंदसौर
आएगें। तय कार्यक्रम अनुसार 17 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों एवं पुलिस
अधिकारियों के साथ योग से आरोग्य एवं तनाव प्रबंन्धन संबंधी बैठक लेंगे । सायं 5 बजे योग क्लब
प्रभारियों, विकासखंड़ योग प्रभारियों एवं जिला योग प्रभारी के साथ बैठक लेंगे। सायं 6 बजे विभिन्न योग
संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ योग संबंधी बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस
में करेंगे। 18 जुलाई को प्रात: 5.30 बजे योग शिविर एवं प्रात: 9 बजे मंदसौर से भोपाल के लिये प्रस्थान
करेंगे।
======================
जिले में अब तक 237.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 13 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 237.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 7.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
2.0 मि.मी., सीतामऊ में 29.2 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 2.2 मि.मी., संजीत में 34.0 मि.मी., कयामपुर में
11.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 239 मि.मी., सीतामऊ में 351.8 मि.मी. सुवासरा
में 321.9 मि.मी., गरोठ में 96.2 मि.मी., भानपुरा में 176.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 237 मि.मी., धुधंड़का में
253 मि.मी., शामगढ़ में 178.2 मि.मी., संजीत में 313.0 मि.मी., कयामपुर में 307.2 मि.मी. एवं भावगढ़
में 136 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1294.20 है।
=====================
दीनदयाल रसोई योजना अब 100 की जगह 191 केन्द्रों पर
मंदसौर 13 जुलाई 23/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि राज्य के
गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल रसोई
योजना का विस्तार करते हुए इसका तृतीय चरण लागू किया गया है। योजना के तृतीय चरण में पहले से
संचालित 100 रसोई केन्द्रों के साथ ही नये स्वीकृत 91 केन्द्रों पर भी इसका संचालन किया जायेगा। नये केन्द्रों
में 25 चलित एवं 66 स्थाई रसोई केन्द्र हैं। नये रसोई केन्द्रों का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
द्वारा किया जायेगा।
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि हितग्राही से एक थाली के लिये मात्र 5 रूपये लिये जायेंगे। राज्य शासन
द्वारा 5 रूपये प्रति थाली के स्थान पर 10 रूपये प्रति थाली अनुदान दिया जायेगा। रसोई केन्द्रों का संचालन
अब नगरीय निकायों द्वारा किया जायेगा। केन्द्रों पर भोजन का वितरण सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा।
योजना के संचालन के लिये भवनों का चयन और आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये
हैं।
==========================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण किया
मंदसौर । लक्ष्मीबाई चौराहा ओव्हर ब्रिज की सर्विस लेन पर बरसाती पानी से कीचड़ की समस्या से कोठारी एवं मयूर कालोनी वासियो को काफी परेशानी होने से समस्या के निदान हेतु नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी जी गुर्जर एवं हुडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल जी गुर्जर ने निर्माणाधीन ब्रिज का अवलोकन कर ठेकेदार को सर्विस लेन पर गिट्टी, चुरी डालकर रोड ठीक करने के निर्देश दिये ।
===========================
इनरव्हील क्लब यूथ ने जरूरतमंदों के भोजन हेतु अनाज भेंट किया
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ ने स्मृति सेवा एवं कल्याण समिति को अनाज व पानी के पाउच भेंट किये। जिससे इस समिति के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन मिल सके।
क्लब अध्यक्ष नुपुर पाटनी ने बताया कि यूथ क्लब द्वारा समिति के अध्यक्ष सुनील बंसल को 18 किलोग्राम गेंहू और 12 किलोग्राम चावल भेंट किए। इस समिति द्वारा मंदसौर स्थित गांधी चौराहे पर प्रतिदिन निःशुल्क भोजन प्रदान किया जाता हैं। साथ ही क्लब के द्वारा 80 पानी के पाउच भी भेट किए गए ।
साथ ही इस क्लब के द्वारा लड़कियों की शिक्षा हेतु सिविल हॉस्पिटल में दान पात्र रखा गया। क्लब के इस कार्य को सभी डॉक्टर ने सराहा और इस कार्य में क्लब को मदद प्रदान की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नूपुर पाटनी और सचिव मनीला चौधरी उपस्थित थे ।
===============================
मिथ्या दर्शन को छोड़ों, सम्यक दर्शन को अपनाओं- संत श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। मनुष्य को अपने जीवन में सम्यक दर्शन की महत्ता को समझना चाहिये। जीवन में मिथ्या दर्शन को ही सब कुछ मान लेते है तो हमारा जीवन सद्कर्मों से भटक जाता है। मिथ्या दर्शन मानव की सोच पर पर्दा डाल देती है। हमें अपने जीवन में सम्यक दर्शन की महत्ता को समझना चाहिये तथा जिनवाणी में जो सम्यक दर्शन की व्याख्या की गई है उसके अनुरूप आचरण करना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि जैन आगम आचरण सूत्र में प्रभु महावीर के ज्ञान दर्शन व चरित्र का विस्तार से वर्णन मिलता है। हमें इस आगम को पड़ना चाहिये और समझना चाहिये कि प्रभु महावीर का ज्ञान दर्शन चारित्र किस प्रकार का था। आपने कहा कि सम्यक दर्शन के बिना हमारा जीवन आत्मसुख को प्राप्त नहीं कर सकता। यदि जीवन को आत्मसुख के मार्ग की ओर प्रवृत्त करना है तो सम्यक दर्शन की महत्ता को समझना ही पड़ेगा। हमे ंमानव जीवन कई जन्मों के पूण्य उदय से प्राप्त हुआ है हमें इस मनुष्य भव को मिथ्या दर्शन में पड़कर नष्ट नहीं करना है, हमें चिंतन करना है कि प्रभु महावीर ने हमें जो ज्ञान दिया है हमें उसे अप नाना है और उसके अनुरूप आचरण करना है। आपने कहा कि सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र हमें सद्गुरु के सानिध्य में जाने से ही प्राप्त होगा। सद्गुरु ही हमें सम्यक दर्शन व मिथ्या दर्शन का भेद बता सकते है। जिस प्रकार धूल मिट्टी नये बर्तन को ढककर उसकी चमक को अस्थायी रूप से रोक लेती है यदि उस चमक को फिर पाना है तो पहले बर्तन पर लगी धूल साफ करनी होगी उसी प्रकार हमार आत्मा पर जो मिथ्या दर्शन की धूल है उसे साफ करो और जीवन में सच्चे सम्यक दर्शन को अपनाओं, इसी में जीवन का सार है और उसी से सद्गति मिलेगी।
सुनो, सहन करो, किसी से कुछ मत कहो- धर्मसभा में श्री अभिनव मुनिजी ने कहा कि प्रभु महावीर ने दिक्षा लेने के बाद लगभग साढ़े बारह वर्ष तक वन में रहकर ध्यान किया। इसी दौरान उन्होनंेे किसी को कोई प्रवचन नहीं दिया केवल ज्ञान होने के बाद ही उन्होनंे प्रतिबोध दिया। इसलिये हम भी उनसे प्रेरणा ले जिस प्रकार प्रभु महावीर ने वन के कठोर कष्ट सहे हम भी कष्ट सहन करना सीखे, दूसरों को ज्ञान देने के पहले दूसरों की बात सुने तभी हमारा कल्याण हो सकता है। सुनो, सहन करो और किसी से कुछ भी मत कहो के वाक्य को जीवन में अपनाये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
————-
आचार्य श्री आनंदसागरजी म.सा. की जन्मजयंती पर 3 दिवसीय कार्यक्रम होंगे
मन्दसौर। चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में दिनांक 14, 15 व 16 जुलाई के आचार्य श्री आनन्दसागरजी म.सा. की जन्म जयंती के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों को आयोजन होने जा रहा है। मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित पं. पू. साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। आज दिनांक 14 जुलाई को आगम प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दिनांक 15 जुलाई को आगम यात्रा का आयोजन व 16 जुलाई को आगम पूजा का आयोजन होगा। सभी कार्यक्रमों का समय प्रातः 8.30 से 10 बजे तक रहेगा। आगम यात्रा रूपचांद आराधना भवन से निकलेगी तथा मुख्य मार्गों का भ्रमण कर पुनः रूपचांद आराधना भवन पहुंचेगी। सभी धर्मालुजनों से इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने की है।