भोपालमंदसौर जिला
शामगढ़ नगर में विकास कार्यों की झड़ी, बनेगा गार्डन, होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना तथा पंजाबी समाज को जमीन

##################
शामगढ ।नगर में विकास कार्यों की झड़ी.नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक के बाद नगर में विकास बनेगा गार्डन और होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के साथ ही पंजाबी समाज को मिली दशहरे मौसम मनाने के लिए जमीन।
नगर में पशु चिकित्सालय की जमीन व पंजाबी समाज के दशहरे के लिए भूमि जिला कलेक्टर मंदसौर के द्वारा आवंटित हुई है पशु चिकित्सालय की जमीन पर भव्य गार्डन बनेगा जिसमे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मूर्ति एवम 100तिरंगा झंडा स्थापित किया जाएगा।
इसके पहले देश में अमन में खुशहाली रहे नगर का चहुंमुखी विकास हो जनता सुख समृद्धि से रहें इसी कामना के साथ नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने होरी हनुमान जी की दर्शन भी किए।