दलौदा (शुभम धोका)

नगर में सिंधी समाज द्वारा चेटीचण्ड (झूलेलाल जयंती) मनाया गया। पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत सदस्यों ने बताया कि दलौदा में 56वें वर्ष समाज द्वारा झूलेलाल जयंती बनाई गई। जिसमे समाज के लोगो ने सुबह ज्योत परवान के बाद भेराणा के साथ झुलेलाल जयंती की शुरुआत की। दिनभर में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद रात्रि में नगर में जुलुस निकाला गया। जुलूस के दौरान महिलाओं व युवा वर्ग द्वारा नृत्य किये गए। जुलूस में नन्हे बच्चे झूलेलाल का स्वांग रचकर बग्गी में बैठे थे। जुलूस के साथ मार्ग पर समाजजनों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। अंत मे जुलूस रात्रि 8 बजे झूलेलाल मंदिर स्थल पहुँचा जहाँ ज्योत परवान की गई एवं समाज के लोगो का सामूहिक भोज के साथ जुलूस का समापन हुआ।