मंदसौर जिलासीतामऊ

समाजसेवी श्री गवरिया ने गलीचे, मेटी और दरी भेंट की एवं श्री डांगी ने नवोदय विद्यालय परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रथम उत्तीर्ण को पुरस्कार की घोषणा

********************

 कयामपुर (कैलाशपुर)। प्रसिद्ध व्यवसायी, समाजसेवी, हंसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शिक्षा के प्रति समर्पित श्री बालमुकुंद गवरिया ने एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में प्राथमिक कक्षाओं के छोटे छोटे, नन्हे नन्हे विद्यार्थियों के बैठने के लिए सुंदर आकर्षक और पर्याप्त आकार में बड़े दो गलीचे, एक दरी, विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए दो विशाल मेटी सप्रेम भेंट की। इससे विद्यार्थियों को शीत ऋतु में भी बैठकर विद्याध्ययन करने में सुविधा रहेगी।गलीचों की आकर्षक सुंदरता से विद्यार्थियों में स्वच्छता और अनुशासन की भावना उत्पन्न होगी। विद्यालय की मैदान में बैठकर की जाने वाली सहशैक्षणिक गतिविधियों में सभी विद्यार्थी भाग ले सकेंगें और उनका सर्वागीण विकास हो सकेगा। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष और ग्राम रामगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि श्री भरतसिंह डांगी ने केवल इस विद्यालय से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रथम उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को ग्यारह हजार रुपए (रुपए 11000/-) का पुरस्कार देने की घोषणा की।

सरपंच श्री जगदीश माली सरकार, पूर्व सरपंच श्री जगदीश परमार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री भारतसिंह डांगी, श्री बालमुकुंद गावरिया, पंच श्री महेश सोनी, कयामपुर के युवा व्यवसायी श्री नारायण सेठिया, श्री पंकज पंवार, श्री राजेंद्र सोनी, श्रीमती साधना सोनी, श्री संजय सोनी, श्री सुरेश कछावा, विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में भेंट किए।

उपस्थित अतिथि गणों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। इसके लिए संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता और विद्यालय परिवार ने आपका स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}