क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 13 जुलाई 2023 गुरुवार का राशिफल

***************************
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 13 जुलाई 2023 गुरुवार का राशिफल
******************
– ज्योतिषाचार्य पं यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840 , 8085381720
*****************
आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-
तिथि- प्रथम श्रावण कृष्ण एकादशी
वार- गुरुवार
नक्षत्र- कृतिका
योग – शूल
करण-बव
********************
मेष राशि:- आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं। आज आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी। परिवार के सदस्य आपसे खुश रहेंगे। बाहरी गतिविधियों में समय नष्ट ना करें।
वृषभ राशिः -किसी विशेश कारण से आज आपका मन अशान्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव हो सकते है। आत्मविश्वास में कमी रहेगी, नकारात्मकता से दूर रहे।
मिथुन राशि: आज आप मन को नियंत्रण में रखें एकाग्र होकर अपने कार्य मे ध्यान दें। किसी विशेष कार्य में सफलता मिलने योगका बन रहा हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी।
कर्क राशिः व्यापारिक सफलता मिलेगी। पिता को उनके स्वकार्य में लाभ मिलेगा।मन मे आत्मविश्वास एवं सकारात्मकता बनी रहेगी। आज विशेष प्रयोजन वाली यात्राओ को टालने का प्रयास करे.
सिंह राशि: आपके लिए दिन शुभ है, आज आपको सब तरफ से लाभ का योग बन रहा है। आज की यात्रा से कार्यसिद्धी होगी। पंरतु स्वयं के आलावा अन्य पर अतिविश्वास न करे।
कन्या राशि :– आज धन प्राप्ति सरलता से होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें,लेकिन किसी के साथ विवाद हो सकता है,आपको शारीरिक और मानसिक भय का अनुभव हो सकता है.
तुला राशि :- आज के दिन आपके व्यवसाय ओर आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. यात्रा के योग बन रहे हैं जिसमें आपको लाभ की सम्भावना हैं, आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा,दुसरो के कार्यों मे दखल देने से बचे।
वृश्चिक राशि :- आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान हो सकता है, कोई अज्ञात भय बना रहेगा., जिससे स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. दिन के उत्तरार्द्ध में सब अनुकूल दिखेगा,आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
धनु राशि :- आज लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा,निश्चय ही आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी,साथ ही आपके स्वास्थ्य में भी आरोग्यता आएगी,आज के दिन अपनी मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें.
मकर राशि :- आज के दिन आपकी मानसिक उलझने बनी रहेगी, भौतिक चोट चपेट लगा सकती हैं सावधानी रखें, आपके व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी,आज के दिन नए सम्बन्धों व नए कार्य की शुरुआत न करें.
कुंभ राशि :- आज आपका दिन निश्चय ही लाभदायक रहने वाला है,काम के प्रति आत्मविश्वास आपको तरक्की की ओर ले जायेगा। छात्र आज अपनी पढाई में अधिक व्यस्त रहेंगे। आंख के मरीजो को आराम रहेगा।
मीन राशि :- आज आपका दिन रोज की अपेक्षा बेहतरीन रहने वाला है।मौसम की वजह से पेट की समस्या से परेशान रह सकते है, अधिकतर पुरुष भी आज घरेलू काम काज में व्यस्त रहेंगे।