युवाओं के लिए वरदान है सीखो कमाओ योजना- श्री चौहान

************************†****,,
गरोठ । विधानसभा क्षेत्र में 227 के मंडल खड़ावदा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल खड़ावदा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में प्रेस वार्ता हुई, जिसमें उपस्थित गोकुल सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, खड़ावदा मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह औड, साथ ही उपस्थित युवा मोर्चा जिला कार्यकारणी सदस्य डाॅ. मुकेश मीणा,डाॅ. आशीष बसु, मण्डल महामंत्री लालचंद मण्डलोई, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील पटेल, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ओंकार गरासिया, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पात्रता की बात करें तो 18 से 29 वर्ष के युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई या उसे उच्च होगी। प्रशिक्षणार्थियों को मासिक रूप से 8 से ₹10000 स्टाइपेड के रूप में देने का प्रावधान है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है ।इस योजना से प्रतिवर्ष 01लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. और यह योजना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने की ओर लिया गया क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगी।