कार्यवाहीमंदसौरमंदसौर जिला
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर 1 लाख 46 हजार जुर्माना

*********************
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजनिया के निर्देशन में थाना यातायात मंदसौर द्वारा 23 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया। सभी 23 वाहन (7 कार 16 मोटरसाइकिल) को जब्त तक कर थाना यातायात पर खड़ा करवाया गया तथा धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन कार्रवाई की गई। न्यायालय मंदसौर द्वारा (न्यूनतम 10 हजार से अधिकतम 20 हजार प्रति वाहन) 12 वाहनों पर 1 लाख 46 हजार जुर्माना किया गया। अन्य 11 प्रकरण न्यायालय में लंबित है।
————-
अधिकतर गंभीर सड़क दुर्घटनाएं शराब के प्रभाव में होती हैं ।कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं ।
-थाना यातायात ,मंदसौर