पैरामाउंट एकेडमी के छात्रों ने 8 लेन के अधिकारियों के साथ किया पौधारोपण

**********************
सीतामऊ।पैरामाउंट एकेडमी के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता और नेचुरल आक्सीजन के तहत 8 लेन के अधिकारियों के साथ किया वृक्षारोपण किया। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण कम करने और प्रकृति का श्रृंगार करने के साथ नेचुरल आक्सीजन मिले और साथ ही प्रकृति सहजने और सवारने की प्रति जन जाग्रति हो इस के तहत 8 लेन पर पैरामाउंट एकेडमी के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर 8 लेन के अधिकारी राज बंभानिया ,वैभव चोकसे ,संजीव कुमार,रविंदर कुमार, श्रीधर जी द्वारा वृक्षारोपण की महत्त्व को समझाया और अपने जीवन में सभी को वृक्षा रोपण करना चाहिए और छात्र जीवन में इसको एक प्रेक्टिकल बना कर कार्य करे जिसका परिणाम आप को उम्र के पड़ाव के साथ मिलता जैसे जैसे पोधा बढता हमारी खुशी भी बढती है। 8 लेन के सभी अधिकारियों ने समस्त छात्र छात्राओं का वृक्षारोपण के उपरांत पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया। समस्त 8 लेन अधिकारी एवम टीम का पैरामाउंट एकेडमी परिवार की ओर से व्यायाम शिक्षक संजय चौहान ने आभार व्यक्त किया।