नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जुलाई 2023

********************************

जिले में राजस्व संबंधी शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल, राजस्‍व सेवा अभियान

जिले के 11 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन

नीमच 12 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से
संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जिले की सभी तहसीलों में प्रत्येक गुरुवार को राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब
तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों द्वारा क्षेत्र के एक-एक गांव में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित
किये जाकर, राजस्व संबंधी आवेदनों, शिकायतों, सीमांकन, नामांतरण बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, भू-
अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग चरनोई भूमि,
शमशान भूमि मंदिर भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी नालों पर से अतिक्रमण को रोकने
एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किए गए, अतिक्रमण को तत्काल
हटाने का कार्य किया जावेगा। साथ ही, राहत राशि और दुर्घटना संबंधी प्रकरणों के निराकरण , पानी
बिजली, खाद्य, स्वास्थ्य, पेंशन  आदि प्रमुख विभागों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे तथा
शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जावेगा।
संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने बताया,कि राजस्व सेवा अभियान 2023 के तहत आज गुरुवार
13 जुलाई 2023 को प्रातः11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच
तहसील के ग्राम गिरदौडा, मुण्‍डला, जीरन तहसील के गॉव कुचडोद, जावद तहसील के गॉव पालराखेडा,
अरनिया मामादेव, मनासा तहसील के गॉव चुकनी व सुवासरा बुजुर्ग, मालाहेडा, रामपुरा तहसील के गॉव
भदाना, सिंगोली तहसील के गॉव अथवाबुजुर्ग व आलोरी में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए जा
रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक एवं
पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित विभिन्न
समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्रामीणों से राजस्व सेवा अभियान के तहत आयोजित इन विशेष
राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं शिकायतों का निराकरण करवाने
का आग्रह किया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, प्रभारी
तहसीलदारों को निर्देशित किया है, कि वे राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का कोटवारों के माध्यम से
मुनादी करवाकर, पटवारियों के माध्यम से राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का संबंधित गांवों में व्यापक
प्रचार प्रसार करें और अधिकाधिक ग्रामीणों को इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

==========================

म.प्र.योग आयोग के अध्‍यक्ष श्री शर्मा 16 जुलाई को नीमच आयेगें

नीमच 12 जुलाई 2023, म.प्र.आयोग के अध्‍यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा (सेवा निवृत्‍त आईपीएस एवं केबिनेट
मंत्री दर्जा) 16 जुलाई 2023 को अपरान्‍ह तीन बजे नागदा से प्रस्‍थान कर, शाम 7 बजे नीमच आयेगें और
स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, रात्रि विश्राम नीमच में करेगें। श्री शर्मा 17 जुलाई 2023 को
प्रात:5.30 बजे योग शिविर में भाग लेगें। वे प्रात:10 बजे योग क्‍लब प्रभारियों, विकासखण्‍ड योग प्रभारियों
एंव जिला योग प्रभारी के साथ योग संबंधी बैठक में भाग लेगें।
म.प्र.योग आयोग के अध्‍यक्ष श्री शर्मा 17 जुलाई 2023 को प्रात:11 से दोपहर 12 बजे तक विभिन्‍न
योग संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ योग संबंधी बैठक तथा दोपहर 12 से दोपहर एक
बजे तक कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में जिला अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के साथ योग से आरोग्‍य एवं
तनाव प्रबंधन संबंधी बैठक एवं प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद, अपरान्ह तीन बजे नीमच से मन्‍दसौर के लिए
प्रस्‍थान करेगें।

=======================

रतनगढ़ में जप्‍त वाहन की नीलामी के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 12 जुलाई 2023, नायब तहसीलदार टप्‍पा रतनगढ़ ने बताया, कि एक ज़प्‍तशुदा वाहन पीकअप
पंजीयन क्रमांक एम.पी.-44-जी.ए.1967 की नीलामी के लिए निविदा आवेदन 19 जुलाई 2023 को दोपहर एक
बजे तक नायब तहसीलदार टप्‍पा रतनगढ में आमंत्रित किये गये है। प्राप्‍त निविदाएं उसी दिन दोपहर 3
बजे खोली जावेगी। वाहन का अवलोकन पु‍लिस चौकी डीकेन में किया जा सकता है। विस्‍तृत जानकारी
टप्‍पा कार्यालय रतनगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।

============================

डीडीओ एंव कर्मचारियों की समस्‍याओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन

नीमच 12 जुलाई 2023, वरिष्‍ठ जिला कोषालय अधिकारी नीमच श्री बी.एम.सुरावत ने बताया, कि आयुक्‍त
कोष एवं लेखा श्री ज्ञानेश्‍वर बी पाटिल के संचालक कोषा एंव लेखा डॉ.राजीव सक्‍सेना के मार्गदर्शन, तथा
कलेक्‍टर श्री दिनेश जेन के नेतृत्‍व में नीमच जिले के डीडीओ एंव कर्मचारियों की विभिन्‍न समस्‍याओं के
निराकरण के लिए जिला कोषालय नीमच में 12 व 13 जुलाई 2023 को विशेष शिविर आयोजित किया जा
रहा है।
वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी श्री सुरावत ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध
किया है,कि किसी भी प्रकार की समस्या जैसे तकनीकी कारणों से किसी कम्रचारी का वेतन, जीपीफ, जीआईएस,
एरियर, एक्‍सग्रेसिया, भुगतान नही हो पा रहा हो, तो (एसडीकंप्‍लेंट) लॉक करते हुए, तत्‍काल जिला कोषालय
नीमच में एसडी नम्‍बर सहित समस्‍या का विवरण दर्ज कराये और जिला कोषालय नीमच के ई मेल
toneemuch@gmail.com पर लिखित में सूचित करे, या जिला कोषालय में फिजिकली कॉपी भेजे। जिला
कोषालय नीमच द्वारा डीडीओ की तकनीकी या अन्‍य प्रकार की समस्‍याओं का तत्‍काल निराकरण किया
जाएगा। शिकायत एंव समस्‍या का निराकरण जिला कोषालय स्‍तर पर नही होने पर आयुक्‍त कोष एवं
लेखा भोपाल से अनुरोध कर, निराकरण कराया जायेगा। वरिष्‍ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री सुरावत ने
बताया, कि जिला कोषालय नीमच द्वारा समय-समय पर डीडीओ को प्रशिक्षण देकर या समस्‍याएं आमंत्रित
कर, निराकरण कराते आ रहे है । साथ ही दो दिनों में डीडीओ की शतप्रतिशत समस्‍याओं का निराकरण करने
का भी प्रयास किया जावेगा।

===================================

रिसोर्स पर्सन चयन के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 12 जुलाई 2023,प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना (PM-FME)तहत
माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों की सुविधा के लिए जिलास्‍तर पर लाभार्थियों को हेण्‍ड
होल्डिंग सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए रिसोर्स पर्सन का फेसिलेटर के रूप में चयन किया
जाना हैं। किसी भी विषय में स्‍नातक या समकक्ष डिग्रीधारी(कृषि में स्‍नातक को प्राथमिकता)
होना चाहिए। आवेदक शासकीय सेवक नही हो, और उसे डी.पी.आर.(DPR) तैयार करने का
अनुभव हो, आवेदन कर सकता है।
उप संचालक उद्यान श्री अतरसिह कन्‍नौजी ने बताया, कि प्रत्‍येक लाभार्थी को उपलब्‍ध
कराई गई सहायता के आधार पर‘’ रिसोर्स पर्सन’’ को भुगतान, बैंक से ऋण स्‍वीकृति के उपरांत
राशि रूपये 10 हजार प्रति प्रकरण की दर से भुगतान किया जाएगा एवं शेष 50 प्रतिशत का
भुगतान उद्योग कोजी.एस.टी.एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्‍त होने तथा(FSSAI) मानकों के
अनुपालन,परियोजना के इम्‍पलीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्‍चात किया
जाएगा।इच्‍छुक पात्र आवेदक 13 जुलाई से अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 तक अपने आवेदन,
जिसमें शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव इत्‍यादि के विवरण के साथ मय दस्‍तावेजों के
कार्यालय उप संचालक उद्यान जिला नीमच में प्रात:11 से सांय 5 बजे तक‍ ऑफलाईन प्रस्‍तुत
कर सकते है।अधिक जानकारी के लिये श्री ए.के.सोनी, वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी जिला
नीमच के मो.नं.-7987967397 पर संपर्क किया जा सकता है।

===========================

एक शस्‍त्र लायसेंस निलम्बित

नीमच 12 जुलाई 2023, जिला दण्‍डाधिकारी नीमच द्वारा शस्‍त्र लायसेंसी रायसिंहपुरा तहसील
व जिला नीमच निवासी अमरसिंह पिता श्री साबु जी के विरूद्ध विभिन्‍न धाराओं में अपराध
पंजीबद्ध होने के कारण उनको प्रदत्‍त शस्‍त्र लायसेंस क्रमांक-18/एमपीएनएमएच/2012 (एक
बारह बोर बंदूक)को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस संबध में एडीएम
नीमच सुश्री नेहा मीना द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

========================

औषधीय फसलों एवं बाँस मिशन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है
नीमच के औषधी उत्पादक किसान श्री कमलाशंकर

नीमच 12 जुलाई 2023नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर मनासा तहसील
का गांव भाटखेड़ी जहां के प्रगतिशील किसान श्री कमलाशंकर विश्‍वकर्मा औषधीय फसलों की
खेती के साथ साथ जैव विविधता के क्षेत्र में भी नवाचार कर रहे है।श्री विश्‍वकर्मा ने
माइक्रोबायोलॉजी के साथ-साथ समाजकार्य एवं पत्रकारिता की पढ़ाई की है। वर्तमान में कोरोना के
बाद से गांव में ही रहकर कृषि क्षेत्र में औषधीय फसलों के उत्पादन, वृद्धि एवं प्रजातियों के बीज
संकलन पर अनुसंधान कार्य कर रहे हैं।
किसान श्री कमलाशंकर विश्‍वकर्मा ने कृषि एवं उद्यानिकी के जिला एवं ब्लॉक के
अधिकारियों के साथ साथ आत्मा उप संचालक डॉ.यतिन मेहता के मार्गदर्शन में अपने खेत को
फूड फॉरेस्ट कॉन्सेप्ट पर विकसित किया है। उन्‍होने देवारण्य योजना से प्रेरित होकर नवाचार
करते हुए बांस के खेत में प्रथम वर्ष में सह-फसल के रूप में अश्वगंधा एवं शतावरी की
औषधीय फसल लगाकर मुनाफा कमाया है। जिसके लिए उनको आत्मा परियोजना से उत्कृष्ट
उत्पादन के लिए 25 हजार रूपये एवं प्रथम पुरस्कार भी दिया गया। दूसरे साल से फोटोशूट एवं
फ़िल्म निर्माण के लिए भी कलाकर एवं प्रोफेशनल फोटोग्राफर उनके खेत मे आकर शूटिंग भी
कर रहे है, जिससे अतिरिक्‍त आमदनी का एक नया द्वार खुला है। शुरुआत स्तर पर एक
फोटोशूट का उनको 1 हजार 100 रुपये प्रति शूट एवं सामान्य इंट्री पर प्रति व्यक्ति 20 रुपये की
सहयोग राशि प्राप्त हो रही है।
राष्ट्रीय बाँस मिशन में श्री विश्‍वकर्मा ने1100 पौधे बाँस के लगा रखे है। यह सब देखने
दूर दूर से किसान आते है और जानकारी का लाभ ले रहे है। उनके द्वारा खेत पर तरह- तरह
की लगभग 30-40 प्रकार की औषधियों को प्राकृतिक रूप से संरक्षित करने का कार्य किया जा
रहा हैं। उनके खेत पर कौंच बीज (केमच), वराहीकंद (जटाशंकरी), गिलोय, नीली एवं सफेद
अपराजिता, घृतकुमारी (एलोवेरा), कंटकारी, हड़जोड़, हरसिंगार (परिजात), गुड़हल, नागदौन, अपामार्ग
(लटजीरा), धतूरा, कनेर, कडुनाय (नामी), शिवलिंगी (पुत्र जीवक वटी), किंकोडा, विधारा की बेल,
छोटी एवं बड़ी दूधी, शतावरी, मूषपर्णी, बहुफली, अतिबला, छोटा गोखरू (शंखेश्वर), घमरा
(ट्राइडेक्स), कचनार, पलाश, मेहंदी, बेशर्म बेल/बेहया, खैर, अश्वगंधा, आंवला, बहेड़ा, अरंडी, ईमली,
नीम, सीताफल आदि औषधियां वर्तमान में देखी जा सकती है।

=====================================

जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है-श्री मण्‍डलोई

नीमच 12 जुलाई 2023, उप संचालक कृषि नीमच श्री दिनेश मण्‍डलोई ने नीमच से प्रकाशित
एक समाचार पत्र में बुधवार को शीर्षक ’’जिले को चाहिये 25000 मेट्रिक टन यूरिया, उपलब्धता
8000 मेट्रिक टन’’ समाचार का खण्‍डन करते हुए बताया, कि जिले में खाद पर्याप्‍त मात्रा में
उपलब्‍ध है।
जिले में सहकारी समितियों, मार्कफेड के डबल लॉक केंद्र, निजी क्षेत्र में 28,153.492 मे.टन
उर्वरक वितरण के पश्चात वर्तमान में 17322.42 मे.टन उर्वरक उपलब्ध है, जिसमें यूरिया खाद
17635 मे.टन का भंडारण जिसमें से 9718 मे.टन वितरण के पश्चात 7817 मे.टन शेष उपलब्ध
है। जिले में पर्याप्त खाद भंडारण है तथा आगामी दिनों में उर्वरक की निरंतर आपूर्ति के लिये
यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के. उर्वरक की एक-एक रेक लगने वाली है एवं यूरिया उर्वरक गढेपन,
कोटा संयंत्र से बॉय रोड उपलब्ध हो रहा है। किसान भाईयों से अपील की है,कि फसल में खाद
की अनुशंसा अनुरूप उर्वरकों का उठाव करें। जिले में यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की पर्याप्त
उपलब्धता है।

===========================

दस्तक एंव मिशन इंद्रधनुष अभियान में कोई लापरवाही ना बरते- श्री जैन
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 12 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने 18 जुलाई से 31
अगस्त 2023 आयोजित होने वाले दस्तक अभियान की तैयारि‍यो की समीक्षा की। बैठक में निर्देश दिए
कि दस्तक अभियान आयोजन के पूर्व हेड काउंट सर्वे और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर,
तथा निर्धारित दवाईयॉ ग्राम आरेाग्य केन्द्र तक पहुचाएं। उन्‍होने 7 से 12 अगस्त 2023 तक आायोजित
होने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि शीघ्रता से हेड काउन्ट
सर्वे कर छुटे हुए बच्‍चों की सूची तैयार करे।
कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिये, कि उक्‍त दोनो अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा
कार्यकर्ता घर-घर जाए, इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जानकारी भी प्राप्त कर, उनका पंजीयन
सुनिश्चित करे। कलेक्‍टर ने निर्देश दिये की वर्षा काल में ग्राम आरोग्य केन्द्र पर पर्याप्त दवाईयों की
उपलब्धता के साथ ही यह सुनिश्चित करे, कि बरसात का पानी रूका हुआ नही हो। यादि कोई पूर्व में
मलेरिया आउटब्रेक वाला स्थान है, तो वहॉ पर सर्वेलेंस की गतिविधियां अभी से प्रारंभ कर दे तथा
आयुष विभाग के समन्वय से मलेरिया से बचाव की दवाईयॉ का वितरण सुनिश्चित करे।
कलेक्‍टर ने जनसंख्या स्थिरीकरण माह 11 जुलाई से 11 अगस्त के दौरान आयोजित होने वाली
गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि एक माह में कार्ययोजना बनाकर कम से कम 500
नसबंदी हेतु हितग्राहीयों की लाईन लिस्ट पहले से तैयार करे। उन्‍होने टी.बी. मुक्त भारत की समीक्षा
कर निर्देश दिये कि टी.बी. मरीजो को फूड बास्केट वितरि‍त करने के कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओ का
सहयोग लें। कलेक्‍टर ने टी.बी. मुक्त अभियान की शुरूआत टी.बी. मुक्त पंचायत से करने के निर्देश
दिये। उन्‍होने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत किया जावे तथा कार्य न करने वाले
कर्मचारी को दण्डित किया जावे।
बैठक में टीकाकारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम, कुष्ठ
उन्मुलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनिमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की गई
तथा निर्देश दिये गये कि स्कूल एवं आंगनवाडी में बच्चों के लिये आयरन की गोली पर्याप्त मात्रा में
उपलब्ध हो तथा बच्‍चों द्वारा उनका नियमित सेवन किया जावे।
बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेल, सिविल सर्जन डा.महेन्द्र पाटील, जिला
कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौड, कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमार
हलधर एवं समस्त नोडल अधिकारी ,खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

जावद के एसडीएम कार्यालय में ईवीएम का प्रदर्शन

नीमच 12 जुलाई 2023, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
अनुविभागीय अधिकारी जावद के कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है। इस ईवीएम
प्रदर्शन केंद्र पर आम लोगों को ईवीएम के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। ईवीएम का
प्रदर्शन स्वीप गतिविधि अंतर्गत किया जा रहा है,जो कि‍ चुनाव तक निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}