सामाजिक सेवा भाव को लेकर चंद्र प्रकाश पंडा फाउंडेशन की हुई स्थापना

==================
संस्कार दर्शन राहुल रत्नावत
गरोठ। गिरिराज रिसोर्ट गरोठ में सामाजिक सेवा भाव को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सामाजिक ,सांस्कृतिक, धार्मिक, साहित्यिक, महिला सशक्तिकरण, गौ सेवा ,बालिका शिक्षा, स्वास्थ, जल संरक्षण,योग व खेलों को बढ़ावा देना के अलावा अन्य जनकल्याण के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य को लेकर “चंद्र प्रकाश पंडा फाउंडेशन” की नींव रखी गई जिसमें उपस्थित सदस्यों ने सर्वानुमति से फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में चंद्रप्रकाश पंडा साठखेड़ा, उपाध्यक्ष देवकिशन मीणा सांजलपुर, सचिव दिनेश कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना पंडा, संयुक्त सचिव महेश विश्वकर्मा सदस्य के रूप में भूपेंद्र चौहान बाबुल्दा, मुकेश पटेल बाबुल्दा,शरद बंबोरिया भानपुरा, दीपक माली भानपुरा, पर्वतसिंह मीणा लसूडिया,दीपक साहू गरोठ, लक्ष्मीकांत मीणा देथली बुजुर्ग को चुना गया।