मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
कांग्रेस नेताओ ने लदुना मंडलम में नारी सम्मान योजना के फार्म भरे

******************
सीतामऊ। कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में लदुना मंडलम के ग्राम लदुना में नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए। इस अवसर पर माताओं और बहनों को अवगत कराया गया कि यदि मध्य प्रदेश के अंदर कमलनाथ की सरकार बनती है तो माताओं बहनों को प्रतिमाह 15 सो रुपए, गैस सिलेंडर ₹500, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ आदि बातों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, मंडलम अध्यक्ष कमलेश जाट, दिलीप कलार लदुना, पंच लालूराम डाबी, सुनील पाटीदार, लदुना, आशीष माली लदुना, चतुर्भुज पाटीदार लदुना, पंकज परमार लदुना, रवि परमार लदुना, लोकेंद्र परमार लदुना, आदि कई ग्राम वासी व माताएं बहने उपस्थित थी।