
******************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
नियम 138(1) के अधीन दिनांक 12-07-23को क्षेत्रिय विधायक आलोट मनोज चावला द्वारा इंदर सिंह परमार मंत्री का ध्यान निम्नलिखित अविलंबनीय सार्वजनिक महत्व के विषय की ओर आकर्षित किये जाने के लिए अनुरोध किया कि विधानसभा अध्यक्ष जी उन्हें प्रश्न उठाने की अनुज्ञा प्रदान करने की कृपा करें।
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक संवर्ग पिछले 10 से 15 वर्षों से कार्यरत होकर निरंतर अपनी सेवाएं शिक्षा विभाग को दे रहे हैं और अति अल्प वेतन में कार्य कर पूरी ईमानदारी से यह शिक्षा की व्यवस्था को संभाल रहे हैं समय-समय पर प्रदेश के अतिथि शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सभाएं रैलियां और आवेदनों के माध्यम से उन्हें नियमित की जाने के संबंध में शासन से मांग की जा रही है बहुत कम वेतन में भी अतिथि शिक्षकों द्वारा बहुत अच्छी शिक्षा प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दी जा रही है मध्यप्रदेश में लाखों पद शिक्षकों के अभी भी रिक्त पड़े हैं शासन को शीघ्र नियमावली बनाकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की कार्यवाही की जाना चाहिए अतिथि शिक्षकों में काफी लंबे समय से असंतोष व्याप्त है और वह अपने भविष्य को लेकर मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षकों में उनके साथ किए जा रहे भेदभाव से आक्रोश व्याप्त है इस और सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं इस प्रकार श्री चावला विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियमित करने की मांग को उठाना चाहते हैं।