सुवासरा नगर परिषद खुल्ले में दे रही बड़ी बीमारियों एव गौमाता को मौत का न्यौता

*************************
सुवासरा। विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा नगर परिषद सुवासरा आए दिन बाजारों में विकास का ढिंढोरा पीट रही है। यहां के कर्मचारी का काम देखा जाए तो वह शून्य है यूं तो भाजपा गौ माता के लिए वोट मांगती है। पर गौ माता के लिए नगर परिषद कितनी संवेदनशील है यह देखने को मिल जाएगा। भाजपा कि परिषद सुवासरा में बनी हुई है और यहां पर आए दिन सुवासरा में कचरे का ढेर लगा होता है जबकि वार्डो में तो साफ सफाई नही होती है। सिर्फ ओर सिर्फ नगर के मुख्य मार्गों पर सफाई कर देते हैं बाकी वार्डो में तो घूम कर देखा जाए तो बहुत हालत खराब है। वार्डो में कचरे का ढेर बना हुआ है।
यही कचरे का ढेर गौ माता के लिए मौत का साया बन गया है क्योंकि यहां पर गौ माता इस कचरे में अनगिनत पॉलिथीन अनगिनत कांच के टुकड़े पढ़े हुए हैं जो गाय खा रही है आए दिन एक ना एक गौ माता मौत का शिकार हो रही है जिसका जिम्मा पूरा का पूरा नगर परिषद के कर्मचारियों ने ले रखा है यहां के कर्मचारियों को जब कोई बोलता है कि हमारे वार्ड में यह कचरा पड़ा हुआ है यह सफाई करनी है तो यहां के मुख्य नगरपालिका अधिकारी बोलते हैं कि मैं दिखाता हूं और जब स्वछता अधिकारी हर्षित उपाध्याय को जब उसको कोई शिकायत करता है तो बोलता है की मुख्यनगरपालिका के सी.एम.ओ. साब बोलेंगे तो मैं करवा दूंगा नहीं तो नहीं करूंगा।
आखिर यह कर्मचारी किस-किस रक्षण में पल रहे हैं यह देखने का विषय है क्यों नहीं करवाते हैं यह साफ सफाई , सफाई की बात तो छोड़ो यहां की नेताओं को यह भी पता नहीं है कि पूरे सुवासरा में तो विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं ।
नगर के नागरिकों का कहना है कि छोटे-छोटे गड्ढे चुरी डलवाकर भर रहे हैं क्योंकि वहां विकास की गाथा लिखी जाएगी और बड़े-बड़े बिल लगाए जाएंगे यहां के जन हितेषी नेता जन हित की बात करते हैं तो इनको ये गन्दगी कियो नही दिखरही वही नईआवादी रोड क्यों नहीं दिख रहा है वहां लबालब पानी से भरा हुआ है इतने गड्ढे हो गए हैं कि कोई भी वाहन पलटी खा सकता है मौत का शिकार हो सकता है आए दिन मोटरसाइकिल वाले गिर रहे हैं नहीं रोड बना सकते तो कम से कम मोरम ही डलवा दो क्योंकि यहां की नई आबादी की जनता ने क्या बिगाडा जबकि यह रोड तरनोद बोरखेड़ी बाय पास पर मिलता है आये दिन एक न एक व्यक्ति गिरता है एवं बरसात में 2 फीट की गड्ढे हो गए लेकिन बेचारी यहां की भोली-भाली जनता नई आबादी की किसको कहे क्योंकि सुनने को कोई तैयार नहीं सिर्फ और सिर्फ कागजी कार्यवाही पर बोल देते हैं जहां सीसी रोड है डामरीकरण है वहां पर मात्र एक 1 इंच के गड्ढे पर नगर परिषद ने अभी वर्तमान में चुरी की ट्राली डलवा दी है जिसका कोई भी औचित्य नहीं है और जहां आवश्यक है वहां अनदेखा कर रही है लेकिन कहे किसे कियो की यहां परिषद में तो सब अपने आप को बड़ा नेता समझते हैजबकि जमीनी स्तर पर कोई देखने को नही स्वयं कैबिनेट मंत्री खुद ही इस सड़क से दो-तीन बार निकलते रहते हैं कियो किया जा रहा इन सुवासरा नईआबादि लोगो के साथ सौतेला व्यवहार यह भाजपा की सरकार गरीबों की मसीहा बनती फिरती है एवं गरीब वर्ग के साथ राजनीतिक रोटियां सेकने को मजबूर होती है और सुवासरा नगर परिषद के कर्मचारी क्या चाहते हैं क्यों इस भाजपा की परिषद की छवि को धूमिल कर रहे हैं यहां के कर्मचारी यहां के इंजीनियर, सी एम ओ साहब बेपरवाह है कि कितनी ही शिकायत कर दो इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है इनके ऊपर सीधा-सीधा ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं इनको किसी बड़े नेता का आशीर्वाद प्राप्त है जबकि यहां की परिषद कि आए दिन CM Helpline 181पर शिकायत होती रहती है अभी भी वर्तमान में 20-25 शिकायत पड़ी है। पहले भी जिला कलेक्टर मीटिंग में सुवासरा नगर परिषद का नाम फर्स्ट पर आया था। जोकि 181 का निराकरण यहां के कर्मचारी समय पर नहीं करते हैं। माननीय कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग को इन समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि वह अपने ग्रहण क्षेत्र में यह समस्याएं देखें ओर यहां के कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करे कियो की ये आपकी छवि को धूमिल करने पर तुले हुए हैं उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए एवं जनहित की समस्या को सुलझाया जाए।