रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 12 जुलाई 2023

*********************************

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के संबल तथा कर्मकार मण्डल योजना के हितग्राहियों के खातों में

लगभग 15 करोड़ से अधिक राशि खातों में अंतरित की

रतलाम 11 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के हितग्राहियों के खातों में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजनाओं की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले के संबल योजना के कुल 628 हितग्राहियों को 13 करोड 80 लाख रुपये तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत 51 हितग्राहियों को 1 करोड़ 10 लाख रूपए का हितलाभ वितरण किया गया। हितलाभ वितरण कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण जिले के समस्त नगरीय निकायों, जनपद पंचायत कार्यालयों तथा एनआईसी हॉल में हितग्राहियों, प्रतिनिधियों तथा अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष रतलाम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, श्रम निरीक्षक श्रीमती नलिनी कटारा एवं निशा गणावा आदि उपस्थित थे।

=========================

कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कार्यालय प्रमुख तत्काल विभागीय परामर्शदात्री समितियों की बैठक आयोजित करें

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम 11 जुलाई 2023/ सभी कार्यालय प्रमुख सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की वाजिब शिकायतों समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जाए। कई विभागों में पाया गया है कि समस्याओं का निराकरण नहीं होने से कर्मचारी आक्रोश में है जिसका कारण अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण में रुचि नहीं लेना है। इन समस्याओं में पेंशन प्रकरणों का निराकरण, जीपीएफ, अवकाश, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान आदि समस्याएं हैं जिनका निराकरण तेजी से किया जाना चाहिए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ कार्यालयों मे कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो जाए, जिला स्तर पर शिकायत प्राप्त नहीं हो। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक से पूर्व अपनी विभागीय परामर्शदात्री समितियों की बैठक आयोजित करवा ले अन्यथा आपका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुधवार तक 76 प्रतिशत वेटेज प्राप्त करें तथा 15 जुलाई तक 80 प्रतिशत वेटेज प्राप्त कर लिया जाए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जिन महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी नहीं हो पाई है, शत-प्रतिशत डीबीटी करवा दी जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र अंतर्गत पुजारियों के मानदेय भी तत्काल वितरित करवा देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में रतलाम वृद्धाश्रम संचालन की जानकारी लेते हुए वहां पर गार्ड तैनाती के निर्देश भी दिए, इस बाबत होमगार्ड कार्यालय को निर्देशित किया गया। आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार अपने दायित्वों के निर्वहन में सजग रहें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करते रहे। बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का निर्माण करें। आगामी 15 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर लिया जावे। जिले में 1295 पोलिंग बूथ है, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में स्वीप गतिविधियों का प्रारंभ करें। सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके परिवार में जिन व्यक्तियों के नाम अन्य जिलों में है उनके नाम रतलाम जिले में मतदाता सूची में दर्ज करवा ले। अधिकारी इस संबंध में प्रमाण पत्र देंगे, तभी उनका वेतन आहरण होगा। बताया गया कि रतलाम जिले में लगभग 12 हजार अधिकारी, कर्मचारी हैं।

बैठक में कलेक्टर द्वारा पशुपालन विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चरनोई भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी देवें। गौशालाओं के संचालन के संबंध में अपडेट रहें, पशु संवर्धन योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करें।

==========================

चार वर्षों में 26 करोड़ से स्वास्थ्य सुविधाओं की स्वीकृति

विधायक डॉ. पांडेय ने विधानसभा में उठाये विभिन्न मुद्दे

रतलाम 11 जुलाई 2023/ विगत चार वर्षों में जावरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगभग 26 करोड़ रु की लागत से भवन व संसाधन की स्वीकृति प्रदान की है।जिसमे  महिला चिकित्सालय,बाल चिकित्सालय,एक नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 16 उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवन सहित विभिन्न सुविधाए है।

विधानसभा सत्र में विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा के सिविल हॉस्पिटल आसपास के क्षेत्र का प्रमुख चिकित्सा केंद्र है। यहां एक वर्ष में 1 लाख 29 हजार 545 मरीज ओपीडी में उपचार कराने पहुचे। इस दौरान 3 हजार 401 इमरजेंसी मामले आये। यहाँ अन्य सुविधाओं के साथ फिजियोथेरेपी की सुविधा भी शुरू कर दी गई है, आगामी समय मे डायलेसिस सुविधा भी प्रारम्भ होने जा रही है इस हेतु दो डायलेसिस मशीन भी यहां स्थापित की गई है।

डॉ. पांडेय के अन्य प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि बीते चार वर्षो में जावरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु लगभग 26 करोड़ रु की लागत से विभिन्न स्वीकृतियां दी गई है जिनमे नवीन महिला चिकित्सालय का निर्माण है। इसके अलावा सिविल हॉस्पिटल परिसर में नवीन बाल चिकित्सालय, ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट, दो संजीवनी क्लिनिक, ग्राम रिंगनोद में नवीन ससामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलौदा में पोषण पुनर्वास केंद्र का निर्माण कराया गया। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 16 स्थानों पर उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवन हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में स्वीकृत किये गए हैं जो रोला, मीनाखेड़ा, आंबा, माऊखेड़ी, हसन पालिया, हतनारा, उम्मेदपुरा, सुजापुर, चिपिया, मोरिया, झालवा, पिपल्या जोधा, बहादुरपुर जागीर, बिनोली, हनुमंतिया,व गोंदीशंकर में स्वीकृत हुए है।

डॉ. पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए माही समूह जल प्रदाय योजना को स्वीकृति दे दी गई है। 2017 करोड़ रु की लागत की इस योजना से जावरा व पिपलौदा विकासखंड के 235 ग्रामो को सम्मिलित किया गया है। गत माह स्वीकृत माही समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन में निविदा प्रक्रिया की जा रही है। आपने आगे बताया कि बीते चार वर्षों में जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन व अन्य नल जल योजनाओं के माध्यम से लगभग 80 करोड़ रु की लागत से 838 कार्यो की स्वीकृति दी गई है, जो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।

================

अपना दुखडा लेकर जनसुनवाई में आई आदिवासी महिला भूलीबाई  खुशी-खुशी अपने घर लौटी

रतलाम 11 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित जनसुनवाई कार्यक्रम रतलाम में प्रत्येक मंगलवार को सार्थक होता है। 11 जुलाई मंगलवार को भी जनसुनवाई सार्थक हुई जब जिले की एक आदिवासी महिला अपना दुखड़ा लेकर कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में आई और खुशी-खुशी अपने घर लौटी। जिले के आदिवासी बाहुल्य सैलाना विकासखंड के ग्राम चेनपुरा की 50 वर्षीय दिव्यांग आदिवासी महिला भूलीबाई झोड़िया जनसुनवाई में अपने हिस्से की 3 बीघा भूमि पर रिश्ते के देवर द्वारा कब्जे की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिली। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अत्यंत गंभीरता के साथ संवेदनशीलता से महिला की शिकायत सुनी, तत्काल सैलाना एसडीएम श्री मनीष जैन को निर्देशित किया कि महिला की भूमि पर उसको कब्जा दिलवाया जाए।

कलेक्टर ने दिव्यांग महिला से पूछा कि वह यहां तक कैसे आई है, महिला ने बताया कि बस में सवार होकर आई है तब कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह अपने शासकीय वाहन में महिला भूलीबाई को सैलाना एसडीएम कार्यालय तक पहुंचाएं। सैलाना एसडीएम को निर्देश दिए कि वह सैलाना से अपने शासकीय वाहन से भूलीबाई को उसके घर तक पहुंचाएं और उसको कब्जा दिलाने की कार्रवाई तत्काल करें। यही नहीं कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रतलाम से शासकीय वाहन में भूलीबाई के साथ एक महिला अधिकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को भी साथ भेजा। कलेक्टर की कार्रवाई से प्रसन्न भूलीबाई मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के सुशासन को ह्रदय से धन्यवाद देती हुई शासकीय वाहन में अपने घर की ओर रवाना हुई।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के समक्ष से 82 वर्षीय बुजुर्ग श्री रमेशचंद कोटिया अपनी पीड़ा लेकर आए कि वह अकेले हैं उनका पुत्र उनके साथ नहीं रहता है, पत्नी की मृत्यु हो गई है। उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि बुजुर्ग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन तत्काल स्वीकृति करवाई जाए। खाद्य आपूर्ति विभाग को बुजुर्ग को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बुजुर्ग का बीपीएल कार्ड भी बनेगा, इसके अलावा बुजुर्ग को कलेक्टर द्वारा 2 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी तत्काल प्रदान की गई।

इसी प्रकार ग्राम रामपुरा तहसील पिपलोदा निवासी हीरादास बैरागी ने आवेदन दिया कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा राशि स्वीकृत नहीं की गई है, मजबूरी में पंचायत के जर्जर कमरे में रहना पढ़ रहा है। बारिश के कारण से प्रार्थी को अस्थाई रूप से आवास की व्यवस्था की जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिया जाए। आवेदन पर जनपद पंचायत पिपलोदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक भीमसिंह राजपूत निवासी ग्राम बड़ौदा ने शिकायत ने बताया कि ग्राम पंचायत शेरपुर अंतर्गत स्थित ग्राम बड़ौदा में वाटरशेड तालाब निर्माण में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार करते हुए पूर्व से निर्मित तालाबों को ही पुनः योजना में नवीन तालाब बनाकर भ्रष्टाचार किया गया है। आवेदन पर कार्यवाही के लिए जनपद पंचायत पिपलोदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ग्राम बिलपांक निवासी मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उसके परिवार की अत्यंत गरीब स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, कार्यवाही के लिए एसडीएम ग्रामीण को निर्देशित किया गया।

इसी तरह ग्राम धरोला तहसील आलोट निवासी आवेदक प्रकाश शर्मा ने आवेदन दिया कि उसके पुत्रपुत्री की एसएलसी प्राप्त की जाना है परंतु स्कूल प्रशासन द्वारा जबरन 25 हजार रूपए की मांग की जा रही है जबकि विवेकानंद  विद्यालय की फीस आवेदक भर चुका है। स्कूल प्रशासन का यह कहना है कि कोरोना के समय तुमने फीस जमा नहीं की थी तथा इनके द्वारा 15 हजार बाकी बताए गए जिस पर मेरे द्वारा 13 हजार रूपए जमा कर दिए गए हैं और 2 हजार रूपए बाकी है जब मैं 2 हजार रूपए लेकर एसएलसी लेने के लिए गया तो वहां पर मुझसे 25 हजार रूपए की मांग की गई और एसएलसी देने से इंकार कर दिया है। इससे मेरे बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश नहीं हो पा रहा है, उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। आवेदन पर एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

===================

आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 11 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा ट्रेक्टर के नीचे दबने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम धतुरिया तहसील रतरलाम ग्रामीण निवासी महेश पिता तेजालाल जाट की 18 जून 22 को अपने ख्ोत पर हकाई तकरते समय खाई में ट्रेक्टर के नीचे दबने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस तेजालाल पिता मांगीलाल को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

====================

आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 11 जुलाई 2023/ महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 02 अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहर क्रमांक 2 ने बताया कि वार्ड क्रमांक 39 शांतिनगर रंजीत लाईन आंगनवाडी, वार्ड क्रमांक 42 शांतिनगर मोहन नगर आंगनवाडी, वार्ड क्रमांक 41 शांतिनगर भरावा की कुई आंगनवाडी, वार्ड क्र 16 सरस्वती नगर राजेन्द्र नगर 3 आंगनवाडी, वार्ड क्रमांक 47 राम भवन हरिजन बस्ती आंगनवाडी सहायिका के 5 तथा वार्ड नं. 43 हनुमान रुण्डी कोटावालोनी की हवेल में आंगनवाडी कार्यकर्ता का 1 पद रिक्त हैं।  स्थानीय उम्मीदवार 25 जुलाई सायं 5.30 बजे तक अपने आवेदन महिला एवं बाल विकास परियोजना शहर क्रमांक 2, नरसिंह वाटिका बाजना बस स्टैण्ड, लक्कडपीठा रोड रतलाम पर जमा कर सकते हैं। अंतिम दिनांक के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

====================

डीडीओ व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के लिए विशेष शिविर 12 जुलाई से

रतलाम 11 जुलाई 2023/ जिले के डीडीओ व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आयुक्त कोष एवं लेखा ज्ञानेश्वर बी. पाटिल के निर्देशानुसार एवं डा. राजीव सक्सेना संचालक कोष एवं लेखा के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में जिला कोषालय में दो दिवसीय शिविर 12 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।

जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य द्वारा जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की समस्या जैसे तकनीकी कारणों से किसी कर्मचारी का वेतन, जीपीएफ, जीआईएस, एरियर एक्स ग्रेसिया भुगतान नहीं हो पा रहा हो तो एस.डी. लाक करते हुए तत्काल जिला कोषालय को एस.डी. नम्बर सहित समस्या का पूर्ण विवरण व आवश्यक संलग्नों सहित सूचित करें। समस्या का विवरण दर्ज करते हुए जिला कोषालय के ई-मेल पर लिखित में सूचना करें एवं सम्पूर्ण विवरण सहित जिला कोषालय द्वारा डीडीओ की तकनीकी या अन्य प्रकार की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा।

श्री मौर्य ने बताया कि शिकायत एवं समस्या का निवारण जिला कोषालय पर नहीं होने पर आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. भोपाल से अनुरोध कर निराकरण किया जाएगा। जिला कोषालय द्वारा समय-समय पर डीडीओ को प्रशिक्षण देकर या समस्या आमंत्रित कर निराकरण कराते आ रहे हैं। साथ ही दोनों डीडीओ की शत-प्रतिशत समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास भी किया जाएगा।

==================

खरीफ फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

रतलाम 11 जुलाई 2023/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले में अधिसूचित की जाने वाली खरीफ फसलों की का प्रकाशन किया जा चुका है। तहसील स्तर पर कपास एवं जिला स्तर पर उडद, मूंग तथा पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन एवं मक्का फसल को अधिसूचित किया गया है। कृषकों हेतु खरीफ मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन एवं दलहनी फसलों के लिए बीमित राशि का दो प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो, कपास हेतु बीमित राशि का 5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो देय होगी।

उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि सोयाबीन की फसल प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 52 हजार रुपए जिसकी 2 प्रतिशत राशि 1040 रुपए है। इसी क्रम में मक्का फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 40 हजार रुपए है जिसकी बीमा प्रीमियम 2 प्रतिशत राशि 1600 रुपए है। मूंग फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 40 हजार रुपए है जिसकी बीमा प्रीमियम 2 प्रतिशत राशि 600 रुपए है। कपास फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 60 हजार रुपए है, जिसकी बीमा प्रीमियम 2 प्रतिशत राशि 300 रुपए है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

खरीफ 2023 से सभी कृषकों हेतु योजना को स्वैच्छिक/ऐच्छिक किया गया है। योजना में प्रावधान किया गया है कि अल्पकालिक फसल ऋण लेने वाले कृषक को अपनी फसलों की बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, वे कृषक बीमांकन की अंतिम तिथि से सात दिवस पूर्व तक संबंधित बैंक से लिखित में आवेदन कर निर्धारित प्रपत्र में भरकर योजना से बाहर जा सकते हैं। अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसल का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जाएगा। अऋणी कृषक, ओव्हरड्यू कृषक जिसका बैंक में बचत खाता है, अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र एवं कार्यरत बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेंट के माध्मय से करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करें।

=======================

यूविन पोर्टल से गर्भवती माताओं और बच्‍चों की नियमित टीकाकरण की सेवाऐं मिलेंगी

रतलाम 11 जुलाई 2023/ गर्भवती माताओं और 0 से 5 वर्ष के बच्‍चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की सेवाओं को सहज और सुलभ बनाने के लिए मोबाईल आधारित सेवाओं के माध्‍यम से टीकाकरण कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत 1 अगस्‍त से होने जा रही है। टीकाकरण कराने के लिए कोविड टीकाकरण की व्‍यवस्‍थाओं के समान यूविन पोर्टल पर विभागीय सेवाऐं प्रदान करने के लिए बेसिक जानकारियां बनाने अर्थात मेपिंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में चिकित्‍सकों और विभागीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज विरियाखेंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में संपन्‍न किया गया।

प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्‍द्र कुमार पॉल, प्रोजेक्‍ट ऑफिसर युएनडीपी उज्‍जैन से डॉ. मनदीप सिंह मंडलोई द्वारा सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. ननावरे ने बताया कि पोर्टल पर अपना मोबाईल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा। युविन पोर्टल के माध्‍यम से अभिभावकों और सेवा प्रदाताओं को यह पता चल सकेगा कि बच्‍चे, गर्भवती माता को कौन सा टीका लगाया जाना है, कौन से टीके लग चुके हैं। साथ ही टीकाकरण का अद्यतन प्रमाण पत्र भी ऑनलाईन तत्‍काल मिल जाएगा। इस नई व्‍यवस्‍था में हितग्राही गर्भवती अथवा बच्‍चे देश के किसी भी हिस्‍से में अपना टीकाकरण करा सकेंगे। ऑनलाईन रिकार्ड होने के आधार टीकाकरण की सुविधा आसान हो जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्‍द्र पॉल ने बताया कि युविन पोर्टल से बर्थ डेट रिकार्ड होगी, बर्थ वेट रिकार्ड होगा, प्रसव के 1 घंटे में स्‍तनपान कराने की स्थिति रिकार्ड होगी, जन्‍मजात विकृति का ऑनलाईन रिकार्ड रहेगा, सामान्‍य अथवा सिजेरियन प्रसव की स्थिति पता लगेगी । लाभार्थी को एसएमएस अलर्ट मिलेगा। एएनएम, आशा को डयु लिस्‍ट मिलेगीजिससें आज किन बच्‍चों को टीका लगना है पता लग जाएगा, कार्यभार कम होगा। ऑनलाईन पंजीयन होगा जिसमें अभिभावक अपने फोटो आईडी के माध्‍यम से ऑनलाईन अथवा ऑनस्‍पाट पूर्व पंजीयन कर सेवा प्राप्‍त कर सकेंगे। डिजिटल राष्‍ट्रीय टीकाकरण कार्ड प्राप्‍त होगा । पूरें देश में माईग्रेशन ट्रेककर कहीं भी टीका लगवाया जा सकेगा। पब्लिक डोमेन पर माईक्रोप्‍लान दिखेगा। सेशन प्‍लांड हेल्‍ड दिखेगा। बर्थ डोज ट्रेक होंगे, मुटठी में मोबाईल पर सब रेकार्ड देख सकेंगे। बीमारियोंका निर्मूलनहोगा। रजिस्‍ट्रेशन की पावती मिलेगी ।

टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी मिल सकेंगी । डिलेवरी के समय जटिलताओं का रिकार्डरहेगा । डिलेवरी के दौरान प्रसव के समय का रिकार्ड रहेगा। विभिन्‍न प्रकार की रिपोर्ट जनरेट करने में मदद मिल सकेगी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्‍न चिकित्‍सा अधिकारी, श्री सैयद अली अहमद कोल्‍ड मेनेजर, श्री निलेश चौहान, श्री विपिन शर्मा एवं विभिन्‍न बीपीएम, बीसीएम, ऑपरेटर, सुपरवायजर एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे

=======================

कायाकल्प अवार्ड कैटेगरी में जिला चिकित्सालय के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा कलेक्टर का अभिनंदन किया गया

रतलाम 11 जुलाई 2023/ रतलाम जिला चिकित्सालय द्वारा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के कुशल निर्देशन में कायाकल्प अवार्ड केटेगरी में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाजसेवी तथा रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी तथा पूर्व सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर द्वारा मंगलवार को कलेक्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। उन्होंने कलेक्टर के कुशल नेतृत्व में इसी प्रकार जिला चिकित्सालय की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना भी की। इस अवसर पर कायाकल्प के नोडल अधिकारी डा. रजत दुबे, श्री सुशील आदि उपस्थित थे।

=========================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहनों के बैंक खातों में दूसरी किस्त की राशि अंतरित की

रतलाम जिले की 2 लाख 42 हजार बहनों के खातों में पहुंची  23 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपए की राशि

रतलाम 10 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में लाडली बहना योजना की लाभ राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत रतलाम जिले की 2 लाख 42 हजार 11 बहनों के बैंक खातों में 23 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपए राशि अंतरित की गई।

इस दौरान जिले मुख्यालय के अलावा ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। शहरी वाडो में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रतलाम में अलकापुरी कम्युनिटी हाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल चंद्रवंशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े आदि कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

इस दौरान शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप रतलाम शहर में, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ग्राम मऊ में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शभू लाल चंद्रवंशी ग्राम ललियाना में कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ग्राम सरसी तथा ललियाना में कार्यक्रम में उपस्थित रही।

इस दौरान जिलेभर में लाडली बहना सेना में शामिल बहनों द्वारा शपथ ली गई कि अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का काम करूंगी। अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले, इस काम में हरसंभव सहयोग करूंगी। बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करूंगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करूंगी। मैं नशा मुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लूंगी।

===============================

कायाकल्प अवार्ड के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय चयनित

रतलाम 10 जुलाई 2023/ शासन द्वारा वर्ष 2022-23 के कायाकल्प अवार्ड के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय को चयनित किया गया है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के कुशल निर्देशन में अवार्ड कैटेगरी में रतलाम जिला चिकित्सालय अनूपपुर के साथ प्रथम स्थान पर है । चिकित्सालय को 25 लाख रुपए अवार्ड मनी के रूप में मिलेंगे।

जिले में जिला चिकित्सालय एवं विभिन्न क्षेत्रीय स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य शासन द्वारा कायाकल्प अभियान का संचालन किया जा रहा है।  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वास्थ संस्थाओं की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरिय दल द्वारा की जाती है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने बताया कि  वर्ष 22 – 23 हेतु चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के दौरान राज्य स्तर से विभिन्न अवार्ड की घोषणा की गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय रतलाम को प्रदेश में कायाकल्प अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। वहीं जिले की अन्य स्वास्थ संस्थाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली को कायाकल्प अवार्ड हेतु 1 लाख रुपये  की राशि तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धराड़ को कायाकल्प अवार्ड हेतु 2 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी ।

डॉ. ननावरे ने बताया कि उक्त राशि का उपयोग विभिन्न संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण सही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के लिए किया जाएगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी समय में जिला चिकित्सालय रतलाम को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, कायाकल्प के नोडल अधिकारी डॉ. रजत दुबे, तत्कालीन आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, डॉक्टर प्रणव मोदी, सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र नामली के डॉ. राजेश मंडलोई, डीपीएम डॉ. अजहर अली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धराड़ के डॉ. सतेंद्र राजावत एवं विभिन्न चिकित्सकों स्टाफ कर्मचारी आदि  को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}