महूवी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया

महूवी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया
तितरोद। जनपद पंचायत सीतामऊ की ग्राम पंचायत महूवी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा की गई ग्राम के स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वे द्वारा आबादी पटे वितरित किए गए एवं जमीन कि ई-केवासी भूमि-अभिलेख पोर्टल पर बनवाईं गई एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिसमें उपस्थित सरपंच पंकज देवड़ा सचिव राधेश्याम गेहलोत सहायक सत्यनारायण आंजना पटवारी राजेन्द्र मकवाना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता मालवीय,पदमाबाई, उमाजी आशा कार्यकर्ता मुना, कुंवर मुनि बाई, एएनएम, विजय कृपलानी ग्राम पंचायत के पंच विक्रम सिंह चोहान, पंच रामबक्स खारोल पंच प्रतिनिधि, जगदीश खारोल, पंच कालुसिंह, पंच प्रतिनिधि लालसिंह प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक बलराम सिंह चौहान वायरमैन वीरसिह, एवं ग्रामीण जन सभी उपस्थित थे।