समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 जुलाई 2023

==========================
मंदसौर की श्रीवाली ने राइफल शूटिंग में जीते दो स्वर्ण पदक
टूर्नामेंट का हाई स्कोरर भी रही श्रीवाली
मन्दसौर। 26वी मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप विगत 2 से 8 जुलाई तक महू (इंदौर) में आयोजित हुई जिसमें नियुद्ध गुरुकुल मंदसौर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्रीवाली पिता शैलेंद्र श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी का प्रतिनिधित्व करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। पहला स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग सब युथ इंडिविजुअल और दूसरा स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग में जीता और इस टूर्नामेंट में हाईस्कोर अपने नाम किया। श्रीवाली मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल में लगभग एक वर्ष से ट्रेनिंग ले रही है
श्रीवाली की इस उपलब्धि पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पिता श्री शैलेन्द्र श्रीवस्तव, माता श्रीमती सीमा श्रीवस्तव तथा वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के समस्त वरिष्ठ प्रशिक्षकगण एवं नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, नियुद्ध गुरू अजय सिंह चौहान, सन्नी घोडेला, आदित्य सुरा, मनीष रैकवार, नयनसी गंगवाल, अभिरूची भंडारी, वंशिका श्रीवास्तव और सभी नियुद्ध गुरू एवं पदाधिकारी एवं सदस्यगण की और से श्रीवाली को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
============================
स्वस्थ शरीर के लिए योग व स्वस्थ पर्यावरण के लिये पौधारोपण आवश्यक-डॉ. जैन
दशपुर योग शिक्षा संस्थान ने किया पौधारोपण
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा तलेरा विहार में स्वस्थ पर्यावरण के ध्येय को लेकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना अधिकारी डॉ. जे.के. जैन थे। विशेष अतिथि उद्योगपति मिलिन्द जिल्हेवार व रोटरी क्लब सीईओ दिनेश जैन सीए थे तथा अध्यक्षता योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने की।
इस अवसर पर डॉ. जैन ने कहा कि मंदसौर में योग को घर-घर पहुचाने में योग गुरू श्री जैन की विशेष भूमिका रही है। दुनिया भर में शहरीकरण लगातार बढ़ रहा है ऐसे में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। शरीर के स्वस्थ रखने के लिये योग और पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिये पौधारोपण आवश्यक है।
योग गुरू श्री जैन ने कहा कि योग मात्र स्वस्थ रहने का साधन ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति भी है। योग के माध्यम से हम अध्यात्म से भी जुड़ते है।
उद्योगपति श्री जिल्हेवार ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम में योग और औषधियों का बहुत योगदान रहा है। घरों में आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया जाना चाहिए जिससे कई बीमारियों को घर पर ही प्राथमिक तौर पर रोका जा सकता है।
रोटरी सीईओ सीए जैन ने कहा कि पौधोरापण से प्रकृति का शुद्धिकरण होता है । तथा वायु प्रदूषण में कमी आती है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर योग गुरू सुरेन्द्र जैन-गुरू माता सोरभ जैन की 56वीं विवाह वर्षगांठ पर उपस्थितजनों ने पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी। अतिथि स्वागत योग शिक्षक ओम गर्ग, जिनेन्द्र उकावत, प्रीति जैन, धरमदास संगतानी, राजकुमार अग्रवाल, राजेन्द्र चाष्टा, मनोज खत्री, एडवोकेट राजेन्द्र तरवेचा, ललित जैन आदि ने किया। संचालन योग शिक्षक लोकेन्द्र जैन ने किया एवं आभार संस्था सचिव जितेश फरक्या ने माना।
==============================
मिण्डलाखेड़ा विद्यालय में पौधारोपण कर बच्चों को दी देखभाल की जिम्मेदारी
मन्दसौर। मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिंडलाखेड़ा में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मिंडलाखेड़ा के शाला प्रभारी व जिला मीडिया प्रभारी स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर मोहम्मद उमर शेख ने बताया की बचपन से ही बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता रहे इसके लिए बच्चों से ही वृक्षारोपण कराया गया। साथ ही प्रत्येक बच्चे कब, बुलबुल को पोधो की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई।
बीजेपी बूथ अध्यक्ष मिंडलाखेड़ा ठाकुर राहुल सिंह सिसोदिया ने बताया की श्री उमर शेख द्वारा स्कूल में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय। गांव के ही श्री परमानंद पाटीदार ने बताया की शेख सर बहुत अच्छा पढ़ाते हैं इसके साथ ही उनकी समाज सेवा में भी बहुत रुचि है वह बच्चों को भी कुछ न कुछ उपहार देते रहते हैं।
इस अवसर पर बीजेपी बूथ अध्यक्ष मिंडलाखेड़ा राहुल सिंह सिसोदिया, परमानंद पाटीदार, ताराचंद चौहान,गीताबाई चौहान ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मेना चौहान, सहायिका रजनी बाला जाटव, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, राधेश्याम पाटीदार भी उपस्थित थे। आभार शाला प्रभारी मोहम्मद उमर शेख ने माना।
============================
जनसुनवाईं में आज 107 आवेदन आयें
मंदसौर 11 जुलाई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों
की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम
आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 107 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादव
ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने
अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ
प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग
प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास
योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी
विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन
प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
==============================
संगीता के खाते मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आई दूसरी किश्त
मंदसौर 11 जुलाई 23/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून को इंदौर जिले से
लाड़लियों के खाते मे मुख्यमंत्री लाड़ल बहना योजना की राशि अंतरित की गई है। मंदसौर जिले की रहने
वाली श्रीमती संगीता के खाते में भी योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि अंतरित हो गई है।
श्रीमती संगीता द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में राशि प्राप्त हो गई
है, जिसका उपयोग वे घर खर्च एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई में उपयोग करेगी। यह राशि जीवन को चलाने में
सहायक सिद्ध होगी। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए कहा कि धन्य
है प्रदेश के मुख्यमंत्री जो महिलाओं की चिंता करते हुए नई योजनाएं संचालित करते रहते है, जिसका लाभ
लेकर महिलाएं आत्म निर्भर एवं सशक्त हो रही है।
==========================
विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 11 जुलाई 23/ 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला प्रशिक्षण केंद्र आई पी पी- 6 मंदसौर
में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबोधित
करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अनुपात में जनसंख्या को स्थिर करना प्रमुख लक्ष्य है। मंदसौर जिले की
प्रजनन दर दो पर स्थिर रखना है। जनसंख्या स्थिर रखने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद एक या दो साल
बाद पहला बच्चा, 2 बच्चों में 3 साल का अंतर, 2 बच्चों बाद स्थाई साधन अपनाना । महिला नसबंदी के लिए के
लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में दिवस निश्चित किए गए हैं प्रति सोमवार गरोठ एवं नाहरगढ़ , प्रति बुधवार गरोठ एवं
सीतामऊ, प्रति गुरुवार गरोठ शामगढ़ सुवासरा नाहरगढ़ , प्रति शुक्रवार भानपुरा, प्रति शनिवार नारायणगढ़
तथा जिला चिकित्सालय मंदसौर में प्रतिदिन महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी l महिला नसबंदी कराने
पर 2200 रूपये प्रोत्साहन राशि तथा पुरुष नसबंदी बिना चीरा -बिना टांका पद्धति से नसबंदी की जाती है।
जिसमें 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है।
आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों में परिवार कल्याण कार्यक्रम के जागरूकता हेतु सास बहू सम्मेलन के
माध्यम से स्थाई एवं अस्थाई साधनों के संबंध में परामर्श दिया जाएगा। पुरुष सहभागिता के माध्यम से पुरुष
नसबंदी बिना चीरा -बिना टांका के लिए प्रेरित किया जाएगा । जनसंख्या स्थिरता माह 11 अगस्त 2023 तक
जिले में अभियान चलाया जा रहा है । जिसके माध्यम से परिवार नियोजन के साधन योग्य दंपतियों को उपलब्ध
कराए जा रहे हैं ।
=======================
आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से संबंधित शिविर 12 एवं 13 जुलाई को
मंदसौर 11 जुलाई 23/ जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनील कुमार डावर द्वारा बताया गया कि 12 एवं
13 जुलाई 2023 को आयुक्त कोष एवं लेखा श्री ज्ञानेश्वर बी पाटिल के निर्देशानुसार एवं डॉ राजीव सक्सेना
संचालक कोष एवं लेखा के मार्गदर्शन में तथा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के डीडीओ एवं
कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जो IFMIS Software से संबंधित प्रशिक्षण देकर समस्या का निराकरण
किया जायेगा।
==============================
विभागीय अनुमति उपरांत गोदाम भवन का मरम्मत कार्य कराया जाएगा
मंदसौर 11 जुलाई 23/ उपायुक्त सहकारिता जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में
प्रकाशित "51 साल पुरानी बिल्डिंग में चल रही सोसाइटी रोज आते हैं सैकड़ों किसान, हादसे की आशंका" इस
संबंध में बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. मंदसौर के उपयंत्री से सोसाइटी भवन का निरीक्षण करवाया
गया है । उपयंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सोसाइटी गोदाम भवन का डिस्मेंटल कराए जाने की आवश्यकता
नहीं है गोदाम भवन की मरम्मत योग्य है। संस्था कुचड़ोद द्वारा प्रशासक कमेटी में पारित संकल्प अनुसार भवन
मरम्मत का स्टेटमेंट बैंक उपयंत्री द्वारा तैयार किया गया है । सोसाइटी भवन की मरम्मत कार्य संबंधित विभागीय
अनुमति प्रक्रियाधीन है। अनुमति उपरांत सोसाइटी कुचड़ोद के गोदाम भवन के मरम्मत कार्य संस्था द्वारा कराया
जाएगा।
=========================
शिवना शुद्धिकरण में गारलैण्ड ड्रेन का कार्य प्रगतिरत
मंदसौर 11 जुलाई 23/ शिवना शुद्धिकरण में गारलैण्ड ड्रेन का कार्य प्रगतिरत है। जिसमें बुगलिया नाला से
चैनेज 0 से चैनेज 1100 तक पाइप लेपिंग का कार्य किया जा चुका है, एवं सभी जगह पाइप ज्वाइंट किये गए है।
ज्वाइंट पूर्णतया लीकेज फ्री हो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ठेकेदार की है। जिसका टेस्ट किया जाना है। जिस हेतु
ठेकेदार को निर्देशित किया जा चुका है। चैनेज 2200 के आगे कार्य अभी प्रगतीरत है। पाइप ज्वाइटिंग का कार्य
किया जा रहा है। कार्य मापदण्डानुसार ही किया जा रहा है।
========================
जिले में अब तक 203.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 11 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 203.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 11.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
6.0 मि.मी., सीतामऊ में 3.8 मि.मी. सुवासरा में 7.0 मि.मी., गरोठ में 1.2 मि.मी., भानपुरा में 41.8 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 56.0 मि.मी., धुधंड़का में 2.0 मि.मी., शामगढ़ में 3.6 मि.मी., संजीत में 3.0 मि.मी., कयामपुर में
6.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 204.0 मि.मी., सीतामऊ में 249.0 मि.मी. सुवासरा
में 299.9 मि.मी., गरोठ में 93.0 मि.मी., भानपुरा में 171.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 229.0 मि.मी., धुधंड़का में
191.0 मि.मी., शामगढ़ में 171.0 मि.मी., संजीत में 260.0 मि.मी., कयामपुर में 284.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में
84 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
===========================
कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन आज
मंदसौर 11 जुलाई 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार कार्यालय में 12 जुलाई
को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। कैम्पस प्लेसमेंट में कॉसमस ग्रुप कंपनी द्वारा 200 पदों पर
पुरूष एवं महिलाओं की भर्ती की जाएगी। कंपनी द्वारा टेक्नीशियन, हेल्पर, ऑपरेटर, फिटर एवं इंजीनियर के
पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., आईटीआई टेक्नीकल ट्रेड,
डिप्लोमा मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल, फिटर आदि। आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो एवं रिज्यूम साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क
कर सकते है ।
==============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना में 26,150 श्रमिक परिवारों को 583.36 करोड़ की राशि करेंगे अंतरित
मंदसौर 11 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को विधानसभा भवन स्थित
केबिनेट कक्ष में दोपहर 3 बजे संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को
583 करोड़ 36 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। संबल योजना में 24 हजार 36 प्रकरणों में
राशि रूपये 538 करोड़ और निर्माण श्रमिकों के 2 हजार 114 प्रकरणों में राशि रूपये 45 करोड़ 36 लाख का
वितरण किया जायेगा। वितरित की जाने वाली राशि में जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त संबल योजना में
11 हजार 606 प्रकरणों में 258 करोड़ से अधिक तथा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त 1,516
प्रकरणों में 32 करोड़ से अधिक की राशि भी शामिल है।
संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख,
स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपये
की राशि दी जाती है। योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रूपये दिये जाते हैं और
श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
==============================
बेसहारा गोवंश को सहारा देना शासन की प्राथमिकता : स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी
मंदसौर 11 जुलाई 23/ मध्यप्रदेश गोसंवर्द्धन बोर्ड कार्यपरिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी
ने कहा कि प्रदेश में बेसहारा गोवंश को अनार्थिक और अनुपयोगी आरोप से मुक्त कराकर शासकीय आश्रय
देकर उन्हें आर्थिक रूप से उपयोगी और प्रासंगिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बड़े स्तर पर निराश्रित
गोवंश को आश्रय देने के लिए गो वन्य विहारकी संभावनाओं के मद्देनजर स्वामी श्री गिरी द्वारा अब तक
जबलपुर, रीवा, नरसिंहपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना,
शिवपुरी, बैतूल, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, मंदसौर, नीमच और खरगोन जिलों का दौरा
किया जा चुका है। यह दौरा निरंतर जारी है। स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि जन-सहयोग से बड़े
आकार के गोसेवा केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा। इन केन्द्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को
गो उत्पाद प्रशिक्षण देकर रोजगारोन्मुख बनाया जायेगा। इससे गोशालाएँ भी आत्म-निर्भर होंगी। स्वामी श्री
गिरी इन दिनों जिलों का सघन प्रवास कर शासकीय एवं आशासकीय गोशालाओं के संचालक और प्रबंधकों के
साथ बैठक कर गोशालाओं में संरक्षित गोवंश की संख्या, ग्राम पंचायतों में मनरेगा की सहायता से मुख्यमंत्री
गोसेवा योजना में निर्मित गोशालाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर भी रहे हैं। उन्होंने उपस्थित
अधिकारियों को बैठक में गोशाला संचालन की सामने आ रही कठिनायों को तुरंत दूर रखने के निर्देश दिए हैं।
स्वामी श्री गिरी ने कहा कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की सड़कों, हाईवे, चौराहे आदि पर बेसहारा गो-वंश के
संरक्षण के लिए गोशाला ही एक मात्र विकल्प नहीं है।गाय का भोजन जंगल में और जंगल का आहार गोवंश
के पास के प्राकृतिक समीकरण के आधार पर किसानों की फसल सुरक्षा और गोवंश संरक्षण के लिए गोवंश
वन्य विहार की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री गो-सेवा योजना में अब तक पंजीकृत 1170 गो-शालाओं में
1 लाख 3 हजार और अशासकीय 627 गो-शालाओं में एक लाख 87 हजार गो-वंश का पोषण किया जा रहा
है।
================================
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने घोषित किये कायाकल्प अवार्ड
778 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिलेंगे अवार्ड
मंदसौर 11 जुलाई 23/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वर्ष 2023 के
कायाकल्प अवार्ड की घोषणा सोमवार को मंत्रालय में की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिला चिकित्सालय,
सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अवार्ड की जानकारी देते हुए मंत्री
डॉ. चौधरी ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड दिए
जायेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022 में 395 संस्थाओं को 4 करोड़ 50 लाख रूपये के
कायाकल्प अवार्ड दिये गये थे। इस वर्ष 778 संस्थाओं को 6 करोड़ 12 लाख रूपये के कायाकल्प अवार्ड दिये
जायेंगे। अवार्ड की कुल राशि में से 75 प्रतिशत राशि संस्था के सुदृढ़ीकरण में उपयोग में लाई जाती है और 25
प्रतिशत राशि संस्थाओं के कर्मचारियों को इन्सेंटिव के रूप में दी जाती है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला
अस्पताल अनूपपुर और रतलाम को संयुक्त रूप से 25-25 लाख रूपये का प्रथम कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा
की। प्रथम रनरअप जिला अस्पताल सीहोर को 20 लाख रूपये और द्वितीय रनरअप जिला अस्पताल दमोह को 10
लाख रूपये के अवार्ड की घोषणा की। बेस्ट ईको-फ्रेण्डली जिला अस्पताल विदिशा को 10 लाख रूपये के अवार्ड
की घोषणा की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर को मिलेंगे 2 पुरस्कार
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर जिला सतना को सिविल अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी
में 15 लाख का पहला और बेस्ट ईको-फ्रेण्डली चिकित्सालय का 5 लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
सिविल अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर जिला सीहोर को 10
लाख रूपये का रनरअप कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा हुई।
43 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पहला पुरस्कार
जिले के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रथम कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा की गई। इनमें आगर-
मालवा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनाड़, अलीराजपुर के उबलार, बालाघाट के भानेगाँव, बड़वानी के
भवाती, बैतूल के देहरी अमढाना, भिण्ड के मिहोना, भोपाल के नजीराबाद, बुरहानपुर का निम्बोला, छतरपुर का
गढ़ी-मलहरा, छिंदवाड़ा का मांगुरली, दमोह के जेरथ, दतिया के सोनागिर, देवास के बैजगवाड़ा, डिण्डोरी के
गढ़ासारसी, गुना के मकसूदनगढ़, ग्वालियर के चिनोर, हरदा के रहटगाँव, इंदौर के क्षिप्रा, जबलपुर के गोसलपुर,
झाबुआ के काकनवानी, खण्डवा के पुरनी, खरगोन के करही और बांगरदा, मण्डला के समनापुर, मंदसौर के
टकरावद, मुरैना के सुमावली, नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद, नरसिंहपुर के सिंगपुर, नीमच के डिकेन, रायसेन के
देवनगर, राजगढ़ के माचलपुर, रतलाम के धारड़, रीवा के रेहट, सतना के जैतवाड़ा, सीहोर के वीरपुर डेम,
सिवनी के पलारी, शहडोल के टेहकी, शाजापुर के मक्सी, श्योपुर के दुर्गापुरी, शिवपुरी के लुकवासा, उज्जैन के
उन्हेल, उमरिया के करकेली और विदिशा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज को पुरस्कार देने की घोषणा की
गई।
शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की 7 संस्थाओं को पुरस्कार
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिये भोपाल संभाग में मुख्यमंत्री संजीवनी
क्लीनिक पिपलानी, इंदौर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुभाष नगर, ग्वालियर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र गोल पहाड़िया, उज्जैन से देवास जिले का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटावा, जबलपुर से शहरी प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र कोलीपाथर, रीवा से सतना जिले का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनुमान नगर और सागर के
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकरोनिया को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर श्रेणी में 30 संस्थाएँ पुरस्कृत
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर श्रेणी में 30 संस्थाओं को विनर घोषित किया गया। इनमें भोपाल जिले का
रायपुर, छतरपुर में पनवारी, जबलपुर में गढ़ाघाट, सीधी में कुचवाही, बड़वानी में पिचोड़ी, शहडोल में
बंडीखुर्द, इंदौर में कजलाना, गुना में छिपोन, अनूपपुर में अमलाई, विदिशा में बिलढाना, टीकमगढ़ में नन्हीं
टेहरी, उमरिया में चांदनिया, सीहोर में बगवाड़ा, रायसेन में बरखेड़ा सेतु, सतना में गोरही, अशोकनगर में
सेजी, डिण्डोरी में निगोरी, नर्मदापुरम में पंजरकाला, खण्डवा में अहमदपुर खैगाँव, राजगढ़ में हिरनखेड़नी,
बुरहानपुर में इच्छापुर, सागर में पटना बुजुर्ग, झाबुआ में रूपगढ़, श्योपुर में मकडाबदा, अलीराजपुर में
डबाडी, दमोह में नरसिंहगढ़, मण्डला में इंदरी, पन्ना में बड़ागाँव, सिंगरोली में सिद्धिकला और मंदसौर में
बोतलगंज को पुरस्कार देने की घोषणा की गई। विजेता संस्थाओं के अतिरिक्त मानदण्डों के अनुरूप 70
प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाली संस्थाओं को सांत्वना पुरस्कार दिये जाने की घोषणा भी की गई। स्वास्थ्य
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि पुरस्कृत स्वास्थ्य संस्थाओं ने बेहतर कार्य किया है। ऐसी संस्थाएँ जिन्हें अपेक्षित
ग्रेडिंग नहीं मिली, उन्हें इस वर्ष अच्छी ग्रेडिंग पाने के लिये प्रयास करना चाहिये। मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य
संस्थाओं में सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।
प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के
प्रयासों की श्रंखला में कायाकल्प अवार्ड एक महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत
मिशन के अनुक्रम में प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ-सफाई रखने और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के
लिये वर्ष 2015 से कायाकल्प अवार्ड प्रारंभ किये गये। अस्पतालों के परिसर में साफ-सफाई रखने और
स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने की गुणवत्ता की विशेषज्ञों के दल द्वारा जाँच के बाद निर्धारित मानदण्ड
अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं को नम्बर दिये जाते हैं। सर्वाधिक नम्बर पाने वाले अस्पताल को पहले पुरस्कार के
लिये चयनित किया जाता है। जिला अस्पताल, सिविल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,
शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की 5 श्रेणी में कायाकल्प अवार्ड दिये जाते हैं। स्वास्थ्य संचालक
श्री पंकज जैन और श्री दिनेश श्रीवास्तव एवं एनएचएम सीईओ श्री ए.के. रावत उपस्थित थे।
================================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल एवं निर्माण श्रमिकों को हितलाभ दिया
मंदसौर जिले में 20 करोड 56 लाख रू की राशि वितरण की
मंदसौर 11 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना
एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक कार्यक्रम के
माध्यम से अनुग्रह राशि का वितरण किया गया। मंदसौर जिले के 913 संबल हितग्राहियों को राशि 19 करोड़
86 लाख रुपए एवं 34 मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार हितग्राहियों को राशि 70 लाख का
वितरण किया गया। इस प्रकार मंदसौर जिले के कुल 947 हितग्राहियों को राशि रू 20 करोड़ 56 लाख का
भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को जिले के एनआईसी कक्ष में
उदबोधन देखा एवं सुना गया। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री आर. पी. वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी
जिला पंचायत श्री मनोज मनवाना, श्रम पदाधिकारी श्री प्रकाश डोडवे एवं हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम
का प्रसारण जिले के सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों,
हितग्राहियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन को देखा एवं सुना गया।
======================
कुसुम पोरवाल लायन्स इंटरनेशनल के मेम्बरशीप सैटिसफैक्शन अवार्ड से सम्मानित
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर स्टार की वर्ष 2022-23 की अध्यक्षा कुसुम पोरवाल द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किये उल्लेखनीय कार्यों के लिये लायन्स क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल दिलीप तोषनीवाल द्वारा उन्हें लायंस इंटरनेशनल के मेम्बरशीप सैटिसफैक्शन अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड श्रीमती पोरवाल को लायंस क्लब गोल्ड के पदभार ग्रहण समारोह में दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के बी.व्ही. माहेश्वरी कोटा एवं श्रीमती रश्मि गुप्ता इंदौर उपस्थित थे।
कुसुम पोरवाल को सम्मानित होने पर लायंस स्टार की सदस्याओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।