भव्यता से परिपूर्ण रहा पूर्व विधायक श्री पाटीदार का जन्मोत्सव, नेत्र शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ, वहीं लाड़ले नेता के जन्म पर युवाओं किया रक्तदान

********************
पूर्व विधायक राधेभैया का राजनीति का संघर्ष भरा सफर पिता के संस्कारों ने दिये मजबूत इरादे
वह पोरवाल परिणय रिसोर्ट सुवासरा में पूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा
सुवासरा । नगर में मंगलवार को राधेश्याम पाटीदार का राजनीति का संघर्ष भरा सफर कार्यकर्ताओं के आग्रह पर पूर्व विधायक सुवासरा श्री राधेश्याम पाटीदार का जन्मोत्सव जनसेवा, गौसंरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया, वही जन्मदिन के साथ ही पूर्व विधायक द्वारा सबह रामस्नेही रामद्वारा धलपट पहुंचकर संत श्री शंभूराम जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही गुराडिया प्रताप पंचायत पहुंचकर वृक्षारोपण किया, इसके पश्चात गणेश मगरा स्थित गौशाला पहुंचकर गौ पूजन कर चारा खिलाया, उसके बाद वही पोरवाल परिणय रिसोर्ट में विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य जन्मोत्सव मनाया गया वहां पर शाम तक बधाई देने का ताता लगा रहा अगर पूर्व विधायक जी का जीवन देखा जाए तो उन्होंने कभी भी अपने किसी निजी स्वार्थ के लिए कभी भी भाजपा(पार्टी) के साथ साथ अपने स्वार्थ के लिए समजोता नही किया।
पिता के संस्कारों ने दिए मजबूत इरादे लक्ष्य नियत कर्मठता ईमानदारी और दूरदृष्टि के सिवाय सफलता का कोई रास्ता नहीं ढूंढा राष्ट्रीय स्वयं संघ का दायित्व लगभग 30 वर्षों से निर्वाह कर कुशल राष्ट्रीय स्वयं संघ में अपनी पहचान बनाई बचपन से संघ से जुड़ने का सौभाग्य पिताजी की विरासत से मिला राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़ने के बाद नगर की कार्यवाहक जिला कार्यवाह प्रमुख रहे आपने राजनीतिक जीवन में कभी भी पार्टी से बगावत नहीं की 2008 में आप का राजनीतिक जीवन में सुवासरा विधानसभा विधायक पद पर सुशोभित हुए इसके बाद अगले चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बगावत कर पार्टी को हरा दिया था फिर भी कभी पार्टी के कार्यकर्ता से दूरी नहीं बनाई जबकि पार्टी का झंडा भी कोई उठाने को तैयार नही था तब खुद राधेश्याम पाटीदार आगे आये और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं कृषि क्षेत्र में आपने सूक्ष्म नहर परियोजना एव किसान क्षेत्र में खेती में लाभ के लिए सिंचाई परियोजना विस्तारीकरण करके हर खेत को पानी मिले वही शामगढ़, सीतामऊ , व सुवासरा में नवीन महाविद्यालयों की स्वीकृति का मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए क्षेत्र में विद्यार्थियों को सौगात दी वही स्वास्थ्य के लिए नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया और भी क्षेत्र में विधायक ना रहते हुए भी विधानसभा में विकास की गाथा लिखी गई उन्होंने किसी भी कार्यकर्ताओं को नाराज नहीं किया जो भी काम लेकर जाता था तुरंत उसका कार्य तुरन्त देख कर करते हैं यह खासियत आज भी राधेश्याम पाटीदार में है। आज जब विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जन्म उत्सव मनाया गया तब वहां पर नारे लगाए गए दादा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं आज भी कार्यकर्ताओं के दिल में राधेश्याम पाटीदार के लिए अलग सी जगह बनी हुई है। वही मंदसौर जिले के एव कई विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं दिग्गज नेता भी शामिल हुए ।
जन्मदिन के साथ ही स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें नेत्र परीक्षण कर लगभग 500 व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए एवं आंखों की जांच कर 40 लोगों को निशुल्क नेत्र ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई, इसके साथ ही 30 यूनिट रक्तदान किया गया एवं बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।