बैंक कॉलोनी के रहवासियों को मिलेगी कीचड़ व अंधेरे से मुक्ति, नपं सीएमओ व पार्षद ने किया सर्वे

*********************
शामगढ़। नगर परिषद शामगढ़ की नवीन परिषद बने हुए अभी 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन विगत 1 वर्ष में नगर परिषद द्वारा जिस तरह का विकास नगर में किया जा रहा है वह क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है ।
इसी क्रम में मंगलवार सुबह वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद सिंटू धमोनीया , मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश यादव सहित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 14 अंतर्गत आने वाली बैंक कॉलोनी का निरीक्षण किया गया एवं जल्द ही कॉलोनी में चारों ओर सीसी रोड, पेयजल पाइप लाइन, सहित स्टेट लाइट पोल लगाने पर सहमति जाहिर की गई जल्दी बैंक कॉलोनी के रहवासियों को बारिश में होने वाली कीचड़ एवं अंधेरे से मुक्ति मिलेगी और घर-घर तक पेयजल पहुंच जाएगा साथ ही वार्ड के लोगों की मांग पर पार्षद सिंटू धमोनीया के निवेदन पर जल्द ही रिटायर्ड कॉलोनी जाने वाले रेलवे रेलवे सीमा में आने वाले मुख्य मार्ग पर लाल मोहरम का भराव किया जाएगा। ताकि रिटायर्ड कॉलोनी के निवासियों एवं स्कूली छात्र छात्राओं को कच्चे रास्ते पर होने वाली असुविधा और गड्ढों से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर सैकड़ों वार्डवासी भी मौजूद थे जिन्होंने वार्ड में विकास की बात सुनकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।