
हमला की योजना बना रहे नक्सलियों की मंसूबा पर फिरा पानी,भारी मात्रा में आईईडी और केन बम सहित सामान बरामद
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
सीआरपीएफ एवं ज़िला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की मंसूबों को नाकाम किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अवैध सामग्रियों को बरामद किया गया। जबकि सुरक्षा बलों की आहट पाते ही नक्सली फरार हो गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं सीआरपीएफ कोबरा 205 वाहिनी समादेष्टा कैलाश के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ कोबरा 205 वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस बलों के द्वारा जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाकों में चलाया गया।
जहां से कुल 23 विस्फोटक सामग्रियों को बरामद किया गया जिसमें 90 टाईमर, 63 केन आईडी बम (1 किलो ग्राम), 03 केन आईडी ( 3 किलोग्राम), छह सिलेंडर बम, 75 नॉन इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर, 12 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, छह पुल मैकेनिज्म, छह प्रेशर स्विच, तीन एल्यूमीनियम पाउच, नक्सल साहित्य समेत कई अन्य अवैध सामग्रियां बरामद किया गया है।
इस दौरान बरामद कई सामाग्रियों को यथा स्थान पर विनिष्ठ कर दिया गया। एसपी की माने तो इस कार्रवाई के फलस्वरूप नक्सलियों के मंसूबों पर काफी अघात पहुंचा है। वहीं उनका मनोबल भी काफ़ी गिरा हुआ है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। ताकि नक्सलियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।