12 को राजस्व रिकॉर्ड से कलेक्टर प्रबंधक की प्रविष्टि को हटाकर पुजारियों का वंशानुगत नामांतरण पुनः लागू करने कि आंदोलन करेंगे पुजारी

*******************
मंदसौर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सनातन धर्म के साथ किए जा रहे और सांस्कृतिक अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक कृत्यों को लेकर सनातन धर्म के रक्षक पुजारियों द्वारा यवनो मुगलों और अंग्रेजों से लड़कर इन मंदिरों और मठों के साथ सनातन संस्कृति को बचाकर रखा किंतु मध्यप्रदेश सरकार अवैधानिक रूप से इन मठ मंदिरों का सरकारी करण और समिति करण राजनीतिकरण करके उनकी संपत्तियों को बंदरबांट करना चाहती हैं जिससे न केवल सनातन धर्म का सांस्कृतिक हनन होगा बल्कि इन लगभग 50 हजार मंदिरों से जुड़े लगभग तीन लाख परिवारों की उनके आराध्य देवी-देवताओं पर आस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।
इसको लेकर मंदसौर में पुजारियों कि बैठक आयोजित हुई जिसमें सरकार की धर्म विरोधी नीतियों के प्रतिकार के लिए केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के नेतृत्व में 12 जुलाई 2023 बुधवार को भोपाल में संपूर्ण मध्यप्रदेश के पुजारी एकत्रित होकर मंदिरों के राजस्व रिकॉर्ड से कलेक्टर प्रबंधक की अवैध प्रविष्टि को हटाकर पुजारियों का वंशानुगत नामांतरण पुनः लागू करने हेतु लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर प्रदर्शन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के सदस्य पदाधिकारियों ने सभी पुजारियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी सनातन हित में मंदिर भूमियों की नीलामी होकर भूमाफिया के हाथ से बचाने जाने से बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में 12 जुलाई को भोपाल में पधार कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।