
*ग्राम सामाजिक एनिमेटर संघ द्वारा 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा गया*
*पालसोडा*(समरथ सेन) आज ग्राम विकास सामाजिक एनिडमेटर संगठन नीमच के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी चौहान (भईजी) को 9 सूत्रीय मागो के लिए ज्ञापन दिया गया था जिसमें संगठन की मागो के लिए अवगत कराया गया है अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी को यह आश्वासित किया गया है कि हम आप की मांग को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा और इस विषय को लेकर में ग्रामीण पंचायती विकास मंत्री से बात करूंगा
अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार जिला सचिव प्रवीण राठौर जिला उपाध्यक्ष कविता शर्मा जिला सहसचिव उषा शर्मा जिला संगठन मंत्री शालू शर्मा जिला कोषाध्यक्ष रेखा जाटव जिला मीडिया प्रभारी रितेश टेलर मनासा ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष चोरडिया जावद ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश धनगर नीमच ब्लॉक अध्यक्ष वर्षा बैरागी और साथ में संगीता मालवीय टीना पाल चेतना पाटीदार आदि सदस्य उपस्थित थे
*इनकी हुई नवीन नियुक्तियां*-ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ जिला नीमच द्वारा आज शोरूम चौराहा अंबेडकर गार्डन नीमच पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित जिला पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष की सहमति से नवीन नीयुक्तियां की गई जिसमें प्रवीण राठौर जिला सचिव, कविता शर्मा जिला उपाध्यक्ष, उषा शर्मा जिला सचिव, शालू शर्मा जिला संगठन मंत्री, रितेश टेलर जिला मीडिया प्रभारी, चेतना मेघवाल जिला प्रवक्ता बनाए गए