शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कि जिला बैठक हांडिया बाग सीतामऊ में संपन्न, कार्यकर्ताओं को दिए नवीन दायित्व

********************
सीतामऊ। शिव सेना राज्यप्रमुख सुनील शर्मा के आदेशानुसार मंदसौर जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व आईटी सेल उज्जैन संभाग प्रमुख शैलेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंदसौर जिले के सीतामऊ हांडिया बाग गोशाला परिसर में शिवसेना की एक अहम बैठक रखी गई। जिसमें संगठन को मजबूती से विस्तार करने हेतु आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में मंदसौर मल्हारगढ़,गरोठ ,सीतामऊ, विधानसभा प्रत्याशियों के बारे में विचार विमर्श किया गया व संगठन नवीन दायित्व भी दिए ।
गौरक्षा सेना उज्जैन संभाग मीडिया प्रभारी पद पर पत्रकार मुकेश शर्मा झरकन , युवा सेना कार्यकारी राज्य प्रमुख प्रभात पुरानिया द्वारा रवि राठौर निंबोद को युवा सेना प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया दिनेश विश्वकर्मा को मंदसौर शिवसेना जिला उप प्रमुख पद पर मनोनीत किया गया जिला कार्यकारिणी सदस्य नागू सिंह गौड़ को मनोनीत किया गया ।
इस मौके पर शिवसेना आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ शिवसेना उप राज्य प्रमुख रघुवीर बैरागी, महिला सेना उप राज्य प्रमुख विद्युत लता गुप्ता, मंदसौर आदि उपस्थित रहें।