पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों ने मल्हारगढ़ एस डी एम को दिया आवेदन

*****************
ग्रामीण बोले पटवारी ने किया गलत आंकलन बीमा राशि से वंछित हुआ पूरा गांव
पटवारी ने कहा मेने जैसी रिपोर्ट दी वैसे बीमा राशि आई
मनासा खुर्द मे सोयाबीन खरीब फसल 2021-22 पटवारी की गलती से बीमा से रहे गांव वाले वंचित
बंशीदास बैरागी
मल्हारगढ़। तहसील के गांव मनासा खुर्द मे लाखन सिंह राजपूत भंवर सिंह राजपूत विजय सिंह राजपूत ,कृष्णपा ल सिंह प्रतापसिंह,नरेंद्र सिंह,जीवनसिंह, अम्बालाल पाटीदार, शम्भूलाल मेघवाल आदि किसानो ने हल्का नंबर 1के पटवारी के खिलाफ लिखित मे दिया आवेदन जिसमे बताया गया है की वर्ष 2021-22 मे सोयाबीन खरीब कि फसल मे अफलन व पीला भौजक के कारण नुकसान में सर्वे करायी गई थी जिसमे हल्का पटवारी कुलदीप पाटीदार द्वारा क्रांप कटिंग करायी गई जिसमें नुकसान 70-80 प्रतिशत नुकसान पटवारी द्वारा बताया गया था मगर वर्तमान वर्ष 2023-24 मे फसल बीमा राशि में ग्राम पटवारी मोजा द्वारा उक्त हल्का नंबर 1 में पामाखेडा, बाकरोल, काचरिया देव, व मनासा खुर्द गांव बीमा राशि से वंचित रहा गया है वही ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया की पटवारी द्वारा उक्त अनफलन पीला मोजक सोयाबीन वाली रिपोर्ट बदल दी गई जिसकी जानकारी समस्त ग्रामवासी किसान को प्रधानमंत्री फसल कृषि बीमा योजना वाले व कृषि विभाग मल्हारगढ़ में जांच कि तो ज्ञात हुआ कि मनासा खुर्द व आसपास के गावों के किसानो को हल्का नंबर 1 कि रिपोर्ट शत प्रतिशत सही होकर कोई नुकसान नहीं हुआ है। उक्त अनफलन पीला मोजक सोयाबीन में समस्त ग्रामवासी किसान को फसल बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है चुकि वर्ष 2021-22 में फसलों को नुकसान हुआ है जिससे ग्रामीणों द्वारा पटवारी पर आरोप लगाते हुए मल्हारगढ़ एसडीएम(SDM) से की शिकायत व अनफलन पीला मोजक सोयाबीन की बीमा राशि क्यों नहीं आई जिसकी जाँच किसानो को बीमा राशि से वंछित रखा उक्त पटवारी पर कार्यवाही कर किसानो को बीमा राशि दिलाकर न्याय दिलाये जाये। उक्त मामले को लेकर बीमा कंपनी वाले से मोबाइल पर जानकारी लेना चाही तो उनके द्वारा खबर लिखें जाने तक फोन नहीं उठाया गया।
इनका कहना है –
मेरा क्या है मुझे नहीं पता किसको बीमा राशि नहीं मिली और किसको मिली मेरी तरफ से जो जैसी थी वैसी रिपोर्ट दे दी थी।
-कुलदीप पाटीदार हल्का पटवारी मनासा खुर्द