नगर परिषद जर्जर मकानों को चिन्हित कर कार्यवाही करें : कलेक्टर

****””””””***********
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी नगर परिषदों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी जर्जर मकान है उन्हें चिन्हित करें तथा आवश्यक कार्यवाही करें। इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही भी समय पर पूर्ण करें। भारी वर्षा के दौरान ब्रिज एवं पुलिया पर कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात करें। लाडली बहना योजना अंतर्गत 21 वर्ष से 23 वर्ष तक की महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए आवेदन 25 जुलाई से प्रारंभ होंगे। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ऐसी महिलाओं का सर्वे कर सूची तैयार करें। उनका ईकेवाईसी पूर्ण कराएं। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री वर्मा, वन मंडल अधिकारी अधिकारी सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।