मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत बहनों का सम्मान कार्यक्रम नगर परिषद सीतामऊ में संपन्न हुवा

******************
सीतामऊ- नगर परिषद भवन में लाइव जुड़कर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सुपर कॉरिडोर ग्राउंड, इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त का अंतरण किया गया।
सीतामऊ नप. सभागृह में कार्यक्रम सम्पन्न हुवा,सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना मंत्रो उच्चारण से की गई, लाडली लक्ष्मी कन्याओ एव लाडली बहनों का पूजन किया, स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा उपस्थित माताओ,बहनों को बधाई दी,व केंद्र व मध्यप्रदेश शासन की भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूक कर जानकारी दी, एवं लाडली बहनों को लाडली बहना सेना की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा, नप.उपाध्यक्ष सुमित रावत, नप.सभापति विवेक सोनगरा,सभापति सुशीला राठौर,भाजपा अजा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार, नगर परिषद जनप्रतिनिधि पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार,महिला बाल विकास अधिकारी रमेश आर्य,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,एवं लाडली बहनें उपस्थित रहीं।